Latest Hindi Banking jobs   »   18th June 2020 Daily GK Update:...

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 18 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- AIIB, World Economic Forum, Composite Regional Centre, Karur Vysya Bank, Maruti Suzuki आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. भारत बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य 

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। भारत ने 193 सदस्यीय महासभा में 184 मत प्राप्त करने के बाद दो साल के लिए चुनाव जीता है। भारत ने 2021-22 के कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी में गैर-स्थायी सीट जीती, जो 1 जनवरी 2021 से शुरू प्रभावी होगी। भारत के साथ आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे ने भी सुरक्षा परिषद के चुनाव भी जीत हासिल की। संयुक्त राष्ट्र की उच्च-तालिका में पांच स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य शामिल हैं।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि: टी एस तिरुमूर्ति.

2. AIIB ने भारत में कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए 750 मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी 

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को गरीब और कमजोर वर्ग पर पड़ने वाले COVID-19 के प्रभाव के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए 750 मिलियन (लगभग 5,714 करोड़ रुपये) ऋण देने की पुष्टि की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AIIB का मुख्यालय: बीजिंग, चीन.
  • AIIB के अध्यक्ष: जिन लीकुन.

3. WEF की 2020 टेक्नोलॉजी पायनियर्स की सूची में दो भारतीय कंपनियों हुई शामिल

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने वर्ष 2020 की 100 टेक्नोलॉजी कंपनियों की लिस्ट जारी की है। WEF ने 100 नई टेक फर्मों के पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी की है, जो कार्बन कैप्चर, अल्टरनेटिव और परिपत्र अर्थव्यवस्थाओं में अग्रणी हैं, जबकि उनमें से कुछ का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, वित्तीय पहुंच आदि को संबोधित करना है। 20 वीं 100 टेक्नोलॉजी पायनियर्स कंपनियों की लिस्ट में दो भारतीय कंपनियों ZestMoney और Stellapps को शामिल किया गया हैं।

राज्य समाचार

4. रांची में किया गया “दिव्‍यांगजनों के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र” का उद्घाटन 

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
झारखंड के रांची में “दिव्‍यांगजनों (पीडब्‍ल्‍यूडी) के कौशल विकास, पुनर्वास और रोजगार के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (CRC)” का उद्घाटन किया गया है। इस केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया । यह 21 वां समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) होगा जो झारखंड में विकलांग लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • झारखंड के मुख्यमंत्री: हेमंत सोरेन; राज्यपाल: द्रोपदी मुर्मू.

नियुक्तियां

5. एक साल बढ़ाया गया BCCI लोकपाल जस्टिस डीके जैन का कार्यकाल

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, डी के जैन का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बतौर आचरण अधिकारी और लोकपाल (ethics officer and ombudsman) के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया गया है। जैन को सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में BCCI के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था। जिसके बाद में उन्हें आचरण अधिकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बीसीसीआई अध्यक्ष: सौरव गांगुली; BCCI का मुख्यालय: मुंबई.

समझौता 

6. मारुति ने करूर वैश्य बैंक के साथ मिलकर शुरू की फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम
18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने करूर वैश्य बैंक के साथ मिलकर नए ग्राहकों के लिए सरल और लचीली फाइनेंसिंग स्कीम शुरू की है। मारुति बैंक के सहयोग से, कपनी के वैन इको मॉडल को छोड़कर सभी मॉडलों पर छह महीने के हॉलिडे पीरियड के लिए खरीदारों को कार की ऑनरोड कीमत (on-road price) का 100 फीसदी लोन मुहैया कराएगी, यह लोन वेतनभोगी और सेल्फ-एम्प्लोयेड दोनों ग्राहकों को 84 महीने तक की अवधि के लिए दिया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मारुति सुजुकी CEO: केनिची आयुकावा.
  • मारुति सुजुकी मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • करूर वैश्य बैंक मुख्यालय: करूर, तमिलनाडु.
  • करूर वैश्य बैंक के सीईओ: पी. आर. शेषाद्री.

रक्षा समाचार

7. भारततीय सैन्य दल द्वितीय विश्व युद्ध की 75वीं विजय दिवस परेड में लेगा हिस्सा
18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतद्वितीय विश्व युद्ध के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए अपनी तीनों सेनाओं के सैन्य दल को रूस के मास्को में भेजेगा। भारत तीनों सेनाओं से बने अपने 75 सदस्यीय सैन्य दल को परेड में भाग लेने के लिए भेजेगा क्योंकि रूस के रक्षा मंत्री ने मास्को में आयोजित होने वाले विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारतीय दल को आमंत्रित किया है। मास्को में द्वितीय विश्व युद्ध के 75 वें विजय दिवस परेड में अन्य देशों के सैन्य दलों के भी भाग लेने की उम्मीद है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन; राजधानी: मास्को.

योजनाएँ और समितियाँ

8. केंद्र सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शुरू करेगी “गरीब कल्याण रोज़गार अभियान” 
18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
भारत सरकार द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के ब्लॉक बेलदौर के ग्राम तेलिहार से “गरीब कल्याण रोज़गार अभियान” शुरू किया जाएगा। यह एक विशाल ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना है जो वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों सहित ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने और आजीविका के अवसर प्रदान करने काम करेगी। इस कार्यक्रम में छह राज्यों के 116 जिलों के गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम जोड़ा जाएगा। छह राज्य हैं: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और बिहार

अर्थव्यवस्था समाचार

9. फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग “BBB-” पर रखी बरकरार 

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को सबसे कम निवेश ग्रेड “BBB-” पर बरकरार रखा है, जबकि रेटिंग एजेंसी ने भारत के लिए अपने रेटिंग आउटलुक में बदलाव कर इसे स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। रेटिंग एजेंसी फिच ने इसका कारण भारत के विकास और ऋण दृष्टिकोण के लिए बढ़ते जोखिम को बताया है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक गतिविधि 5% से संकुचन रहने के बाद वित्त वर्ष 2022 में उभकर 9.5% की दर से वृद्धि करेगी।

10. ADB ने भारतीय अर्थव्यवस्था के FY21 में 4% तक संकुचन रहने का अनुमान किया जारी

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
एशियाई विकास बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्तीय वर्ष 2021 में 4% तक संकुचन रहने का अनुमान लगाया है। भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट का कारण COVID-19 को रोकने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक बंद रहे व्यवसायों को बताया गया।इसके अलावा एशियाई विकास बैंक को उम्मीद है कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2022 में उभकर 5% की वृद्धि दर पर आ जाएगी , क्योंकि तब तक देश की आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर आ जाएंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा.

व्यापार समाचार

11. एचडीएफसी ERGO ने ‘Pay as you Fly’ इंश्योरेंस लॉन्च करने के लिए TropoGo के साथ की साझेदारी

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
एचडीएफसी ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने भारत के ड्रोन-मालिकों के लिए भारत का पहला ‘Pay as you Fly’ नामक इंश्योरेंस लॉन्च करने के लिए यूके स्थित टेक TropoGo Limited के साथ साझेदारी की है। यह पॉलिसी, थर्ड पार्टी लायबिलिटी क्लेम के लिए जीवन आश्वासन देती है जो वाणिज्यिक ड्रोन मालिकों और ऑपरेटरों को ऑन-डिमांड की पेशकश की जा सकती है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एचडीएफसी ERGO जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ: रितेश कुमार.
  • एचडीएफसी ERGO जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

खेल समाचार

12. बहरीन करेगा चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी 

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
एशियाई पैरालम्पिक समिति (APC) ने बहरीन में आयोजित होने वाले एशियाई युवा पैरा गेम्स के चौथे संस्करण को दिसंबर 2021 में आयोजित किए जाने की घोषणा की है। इन खेलों में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 एथलीटों के नौ खेलों में हिस्सा लेने की उम्मीद जताई गई है: एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्किया, गोलबॉल पैरा ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और व्हीलचेयर बास्केटबॉल। इस कार्यक्रम का आयोजन बहरीन की राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (National Paralympic Committee) के सहयोग से किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बहरीन पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष: शेख मोहम्मद बिन दुएज अल खलीफा.
  • बहरीन के राजा: हमद बिन ईसा अल खलीफा;
  • बहरीन की राजधानी: मनामा; बहरीन की मुद्रा: बहरीन दीनार.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

13. सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे: 18 जून

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हर साल 18 जून को विश्व स्तर पर सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे मनाया जाता है। यह दिन गैस्ट्रोनॉमी के प्रकृति से संबंधित सांस्कृतिक अभिव्यक्ति सहित दुनिया की सांस्कृतिक विविधता के रूप में स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि करता है कि हर कोई संस्कृति और सभ्यता समूचे विश्व में सतत विकास के योगदानकर्ता और महत्वपूर्ण प्रवर्तक हैं।

निधन

14. गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत उसगांवकर का निधन

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत काशीनाथ सिनाई उसगांवकर का निधन। वह उस समय की गोवा, दमन और दीव विधान सभा में पाले निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेता थे, जो गोवा में सबसे स्थापित स्थानीय संगठन है। उन्होंने 13 अगस्त, 1977 से 27 अप्रैल, 1979 तक गोवा, दमन और दीव की तत्कालीन शशिकला काकोडकर सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था।

विविध समाचार

15. विवेन्दी ने “माई अर्थ कॉन्सर्ट फॉर किड्स” के लिए रिकी केज के साथ मिलाया हाथ

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
फ्रांसीसी एकीकृत कंटेंट, मीडिया और संचार समूह विवेन्डी (Vivendi) ने “My Earth Concert for Kids” के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम का 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर लाइव-स्ट्रीम और प्रसारण किया जाएगा। विवेन्दी इस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय निकायों जैसे WWF, UN Climate Change, Earth Day Org, 50 Years Earth Day 2020 के साथ मिलकर आयोजित करेगी।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूनिसेफ मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक: हेनरीटा एच. फोर.
  • यूनिसेफ की स्थापना: 11 दिसंबर 1946.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 जून से 14 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of May 2020 (Part-2): Download PDF

18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 18th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
18th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1