Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15...

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current-Affairs-Daily-GK-Update

1. रेलवे ने भारत की पहली सौर ऊर्जा वाली डेमू ट्रेन की शुरूआत की

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. पर्यावरण अनुकूल प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने अपनी पहली 1,600 एचपी सौर ऊर्जा वाली डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेन को सफदरजंग स्टेशन, नई दिल्ली से बैटरी बैंक की  विशिष्ट सुविधा के साथ शुरू किया.
ii. छह ट्रेलर कोच के साथ एक सौर ऊर्जा डेमू ट्रेन डीजल के लगभग 21,000 लिटरों की बचत करेगी और जिससे प्रति वर्ष 12 लाख रुपये की लागत बचत होगी

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सुरेश प्रभाकर प्रभु भारत की मौजूदा रेल मंत्री हैं.
  • डेमू ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा किया गया है.

2. विश्व युवा कौशल दिवस: 15 जुलाई

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. विश्व युवा कौशल दिवस हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य युवा कौशल विकास को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है.
ii. इस वर्ष का विषय “Skills for the Future of Work” है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.
  • 15 जुलाई 2015 को प्रथम विश्व युवा कौशल दिवस (WYSD) मनाया गया था.

3. रेलवे ने रेलसारथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग से अधिक की विभिन्न यात्री आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया.यह नया ऐप एक ही मंच पर पूछ-ताछ, ऑन-बोर्ड क्लीनिंग और खाने का आर्डर करने की सुविधा प्रदान करेगा. इस ऐप का नाम  Rail SAARTHI(रेल सारथी) है और रेल मंत्री द्वारा इसकी शुरुआत की गयी.
ii. रेल सारथी (समन्वयित उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता और सूचना) जैसे कि महिलाओं के लिए सुरक्षा, शिकायत सुविधा और सुधार के लिए सुझाव की सुविधा प्रदान करता है. इस ऐप के माध्यम से हवाई टिकट भी बुक कर सकते है और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सुरेश प्रभाकर प्रभु भारत के मौजूदा रेल मंत्री हैं.

4. रायपुर हवाई अड्डाग्राहक संतुष्टि सूचकांक सर्वेक्षण में पहले स्थान पर

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. देश के 49 हवाई अड्डों के बीच रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को ग्राहक संतुष्टि में पहले स्थान प्रदान किया गया.
ii. रायपुर एयरपोर्ट ने जनवरी से जून 2017 के समय के दौरान एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किए गए नवीनतम सीएसआई (ग्राहक सेवा सूचकांक) सर्वेक्षण में पांच अंकों के पैमाने पर 4.84 अंक प्राप्त किए, इसके बाद उदयपुर, अमृतसर और देहरादून हवाई अड्डों को  क्रमशः 4.75, 4.74 और 4.73 प्रदान किये.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) संसद के एक अधिनियम द्वारा गठित किया गया और 1 अप्रैल 1995 को अस्तित्व में आया.
  • डॉ. गुरूप्रसाद महापात्र एएआई के अध्यक्ष हैं.

5. भारत एसडीजी सूचकांक में 157 देशों में से 116वें स्थान पर

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. महत्वाकांक्षी स्थायी विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए देशों के प्रदर्शन के आकलन के वैश्विक सूचकांक में भारत 157 देशों में 116वें स्थान पर हैएसडीजी इंडेक्स और डैशबोर्ड्स रिपोर्ट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क (एसडीएसएन) और बर्टल्समैन स्टिचुंग द्वारा प्रस्तुत किये जाते है.
ii. नेपाल, ईरान, श्रीलंका, भूटान और चीन जैसे देशों के पीछे भारत 58.1 अंकों के साथ सूचकांक पर 116 वें स्थान पर है. 
iii. पाकिस्तान का 122 वां स्थान  है. स्वीडन, सूची में शीर्ष पर है, उसके बाद डेनमार्क और फिनलैंड का स्थान है. 
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  •  यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क (एसडीएसएन) 2012 से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के संरक्षण में कार्यरत है.
  • एसडीजी सितंबर 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थायी विकास शिखर सम्मेलन में न्यूयॉर्क में अपनाया गया था.

6. मुकेश कुमार जैन ओरिएंटल बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त किए गए

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. केंद्र ने मुकेश कुमार जैन को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

ii. उनकी नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए की गयी है. इस नियुक्ति से पहले, जैन पंजाब एंड सिंध बैंक के कार्यकारी निदेशक थे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  •  मुकेश कुमार जैन, अनिमेश चौहान के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे.
  • ओबीसी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.

7. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुंदर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 15 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. भारत के सुंदर सिंह गुर्जर ने 2017 की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, लंदन में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 60.36 मीटर के साथ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत जीत दर्ज की.
ii. श्रीलंका के दिनेश प्रियांता हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि चीन के डिफेंडिंग चैंपियन गुओ चुनलाइंग 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वह पंजीकरण डेस्क पर केवल एक मिनट देर से रिपोर्ट करने के लिए अयोग्य घोषित किये गए क्योंकि वह घोषणाकर्ताओं के उच्चारण को समझने में नाकाम रहे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2013 दोहा, कतर में आयोजित की गई थी.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.