Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 14th October,...

Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


अमेरिकी गायक व गीतकार बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. रॉयल स्वीडिश अकादमी द्वारा अमेरिकी गायक व गीतकार बॉब डिलन को वर्ष 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.
ii. 1941 में अमेरिका के मिनेसोटा में जन्मे बॉब को यह पुरस्कार अमेरिकी गीत परंपरा में “नए काव्य भाव का सृजन करने” के लिए मिला है.
iii. 75 वर्षीय डिलन 12 ग्रैमी एवं 1 अकादमी पुरस्कार समेत अनेक पुरस्कार जीत चुके हैं. किसी गीतकार को संभवतः पहली बार उनके गीतों के लिए नोबेल दिया गया है.

विश्व मानक दिवस: 14 अक्टूबर
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. विश्व मानक दिवस प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को मनाया जाता है. वर्ष 2016 के लिए विश्व मानक दिवस की थीम है – “मानक विश्वास निर्मित करते हैं”.
ii. अंतरराष्ट्रीय मानक, ऊर्जा उपयोगिताओं और परिवहन के लिए ऊर्जा दक्षता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से लेकर विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में सर्वसम्मत विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं.



कैबिनेट ने दी नई इथेनॉल पॉलिसी को मंजूरी
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. मुक्त बाजार ढांचे की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गुरूवार को पेट्रोलियम कंपनियों को गन्ने पर आधारित इथेनॉल के मूल्यों में संशोधन की नई व्यवस्था को मंजूरी दे दी है.
ii. इस फैसले के बाद अब इथेनॉल की कीमत 42 रु प्रति लीटर से घटकर 39 रु प्रति लीटर हो जाएगी जिससे पेट्रोलियम कंपनियों को अपने एथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इथेनॉल का इस्तेमाल पेट्रोल में मिश्रण के तौर पर किया जाता है.


एंटोनियो गुटेरस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. 193 सदस्सीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अभिनन्दन प्रस्ताव स्वीकार कर 67 वर्षीय एंटोनियो गुटेरस को संयुक्त राष्ट्र का 9वां महासचिव नियुक्त कर दिया है. गुटेरस, वर्तमान महासचिव बान-की-मून का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 को समाप्त हो रहा है.
ii. गुटेरस 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं और जून 2005 से दिसंबर 2015 तक यूएन की शरणार्थी संस्था यूएनएचसीआर के प्रमुख भी रहे हैं. वे 1 जनवरी 2017 से अगले पांच वर्ष के लिए यह पदभार संभालेंगे.




सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले थाईलैंड नरेश का निधन

Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. विश्व में सबसे लम्बे समय तक शासन सँभालने वाले, थाइलैंड के नरेश भूमिबल अदुल्यदेज का लंबी बीमारी के बाद 88 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. राजा भूमिबल, 234 वर्ष पुराने चक्री वंश के 9वें राजा थे.
ii. उनके निधन के बाद अब 63 वर्षीय राजकुमार महा वाजिरालोंगकोर्न गद्दी संभालेंगे.



4 पदक प्राप्त कर विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चमके भारतीय
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. भारत के मुकेश सिंह गहलोत (125 किग्रा रॉ) और गौरव शर्मा (140 किग्रा रॉ) ने विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
ii. वैभव राणा (125 किग्रा रॉ) और कंवलदीप सिंह (110 किग्रा रॉ) ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीता.
iii. भारतीय कोच भूपेंदर धवन ने अपने शिष्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम शानदार फार्म में है और वह और भी पदक की उम्मीद कर रहे हैं.

कॉमिक पात्र ‘वंडर वुमन’ होगी महिला सशक्तिकरण की यूएन राजदूत
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. महिला सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र एक ‘हास्य पुस्तक’ की महिला पात्र को अपना मानद राजदूत बनाएगा. यूएन के अनुसार ‘वंडर वुमन’ पात्र को 21 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय में होने वाले समारोह में राजदूत की उपाधि दी जाएगी.
ii. इस समारोह में लैंगिक भेदभाव को दूर करने और महिला सशक्तिकरण के लिए एक कैंपेन भी लॉन्च किया जाएगा. नेल्सन और वारन ब्रोस इस कैंपन को एक साल के लिए प्रायोजित करेंगे.

इंडसइंड बैंक का मुनाफ़ा 25.8% बढ़कर 704 करोड़ रुपये
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. चालू वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफ़ा 25.8 फ़ीसदी बढ़कर 704.3 करोड़ हो गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में इसी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफ़ा 560 करोड़ रुपए रहा था.
ii. नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ रोमेश सोबती ने कहा कि रिटेल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ के कारण बैंक ने शानदार नतीजे पेश किए हैं.









बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पीवी सिंधू और के श्रीकांत को नियुक्त किया अपना ब्रांड एंबेसडर
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाताओं में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बैडमिंटन ओलंपियन खिलाड़ी पी वी सिंधू और के श्रीकांत के साथ एक प्रायोजन अनुबंध पर मुहर लगाया है.
ii. वर्ष 2005 में, बैंक ने दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था, हालांकि उस अनुबंध को समाप्त हुए लंबा वक़्त हो गया है.


मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी एचडीएफसी
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. आवास ऋण कंपनी या मार्टगेज लेंडर (संपत्ति के बदले कर्ज देने वाला) एचडीएफसी ने गुरुवार को बताया कि वह विदेशी निवेशकों से रूपया नामित बॉन्ड (रुपी डॉमिनेटेड बॉन्ड) के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाएगा.
ii. इस साल जुलाई में कंपनी ने पहले मसाला बांड निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे. तब इस निर्गम को 4.3 गुना अभिदान मिला था.
iii. मसाला बॉन्ड भारतीय रुपए में विदेशों में जारी किया जाने वाला एक बॉन्ड होता है, जिसे भारतीय कंपनियां विदेशी निवेश के लिए जारी करती है.




PSU, विदेशी स्रोतों से चंदा नहीं ले सकते चुनावी ट्रस्ट
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. राजनीतिक चंदे से जुड़े नियमों को कड़ा करते हुए आयकर विभाग ने सार्वजनिक कंपनियों (PSU) तथा ट्रस्ट और फाउंडेशन जैसे विदेशी स्रोतों को चुनावी ट्रस्टों को पैसा देने से प्रतिबंधित कर दिया है.
ii. CBDT ने आयकर कानून के नियम 17CA में संशोधन किया है. इन चुनावी ट्रस्टों का गठन राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिया किया जाता है.

पूर्व F1 ड्राइवर मार्क वेबर ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फार्मूला वन ड्राईवर मार्क वेबर ने, नवंबर में बहरीन में व्यावसायिक रेसिंग से सेवानिवृत्त लेने की घोषणा की है.
ii. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2015 में पोर्श कार टीम के साथ, जर्मनी के टीमो बर्नहार्ड और न्यूज़ीलैण्ड के ब्रेंडन हार्टली के साथ, वर्ल्ड एंड्यूरेन्स ख़िताब जीता था.




प्रियंका चोपड़ा वैरायटी मैगज़ीन की ‘पॉवर ऑफ वुमन इम्पैक्ट’ सूची में
Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. क्वांटिको फेम, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी उपलब्धियों में एक और पंख जोड़ते हुए, मीडिया मुग़ल ओपरा विन्फ्रे और पॉप स्टार जेनिफ़र लोपेज़ के साथ वैरायटी मैगज़ीन की ‘पॉवर ऑफ वुमन इम्पैक्ट’ सूची में जगह बनाई है.
ii. प्रियंका एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका, समाजसेविका हैं और मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट की विजेता रही हैं.

Daily GK Update : 14th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_17.1