सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 14 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
राष्ट्रीय समाचार
1. प्रधानमंत्री ने COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ाने का किया ऐलान
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर देशवासियों को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की। भारत सरकार द्वारा देश में COVID-19 महामारी से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है। भारत में 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन लागू किया गया था और जो 14 अप्रैल 2020 को समाप्त होने वाला था।
2. अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और NIC ने मिलकर “CollabCAD” सॉफ्टवेर किया लॉन्च
अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने संयुक्त रूप से एक
Collaborative CAD (CollabCAD) नामक
सॉफ्टवेर लॉन्च किया है। CollabCAD सहयोगी नेटवर्क, एक
कंप्यूटर सक्षम सॉफ़्टवेयर सिस्टम है, जो 2
डी ड्राफ्टिंग एंड डिटेलिंग से 3डी प्रोडक्ट डिजाइन करने वाला एक समग्र इंजीनियरिंग समाधान है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- नीति आयोग के अध्यक्ष: नरेंद्र मोदी.
- नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): अमिताभ कांत.
- नीति आयोग के उपाध्यक्ष: राजीव कुमार.
- नीति आयोग का मुख्यालय: नई दिल्ली.
- एनआईसी के महानिदेशक: नीता वर्मा.
- एनआईसी का मुख्यालय: नई दिल्ली.
3. रोजगार मंत्रालय ने वेतन संबंधी शिकायतों का समाधान करने के लिए नियंत्रण कक्ष किए स्थापित
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कोविड -19 के कारण आने वाली वेतन संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए 20 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। ये नियंत्रण कक्ष समूचे देश में मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय के तहत स्थापित किए गए हैं और जिनका प्रबंधन श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्तों, क्षेत्रीय श्रम आयुक्तों और संबंधित क्षेत्रों के उप मुख्य श्रम आयुक्तों द्वारा किया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (I / C): संतोष कुमार गंगवार.
4. ऋषिकेश के एम्स में स्थापित की गई भारत की पहली दूरस्थ स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली
ऋषिकेश के
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने BHEL
(भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) के साथ मिलकर भारत का पहला दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया है। उत्तराखंड राज्य में
COVID-19 रोगियों की निगरानी के लिए इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाना है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- BHEL का मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.
- BHEL के एमडी और सीईओ: एम वी गौतम.
- BHEL की स्थापना: 1954.
नियुक्तियां
5. बिरुपाक्ष मिश्रा बने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक
कॉर्पोरेशन बैंक और
आंध्रा बैंक का
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय होने बाद
बिरुपाक्षा मिश्रा को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का नया कार्यकारी निदेशक बनाया गया। इससे पहले, बिरुपाक्ष मिश्रा कॉर्पोरेशन बैंक में कार्यकारी निदेशक थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का गठन: 11 नवंबर 1919.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हेडक्वार्टर: मुंबई.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ: राजकिरण राय जी.
समझौता
6. यस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ अपनी व्यपारिक साझेदारी का किया विस्तार
यस बैंक ने
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ अपने
व्यापारिक संबंधों को
बढ़ाने की घोषणा की है। ग्राहकों को आसान अनुभव प्रदान करने और जरूरत-आधारित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने के लिए डिजिटली-सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में निवेश करने की प्रतिबद्धता के लिए करार को अगले 5 सालों के लिए बढ़ाया गया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ: प्रशांत त्रिपाठी.
- यस बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ: प्रशांत कुमार.
7. कोविड-19 के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए UNIDO और CUTS ने किया समझौता
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (CUTS) ने उपभोक्ताओं को वैश्विक विकास एजेंडे में योगदान देने सहित कोरोनोवायरस के कारण उत्पन्न हुए वैश्विक संकट में अपनी सरकारों का सहयोग करने में सशक्त बनाने के लिए समझौता किया है।
बैंकिंग समाचार
8. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एचडीएफसी में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी 0.8% से बढ़ाकर 1.01% कर दी है। हिस्सेदारी बढ़ाने की प्रक्रिया सेकेंडरी मार्केट लेनदेन के रूप में की गई। इस लेन-देन के बाद, एचडीएफसी में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की हिस्सेदारी की कीमत 2,976 करोड़ रुपये की हो गई है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और सीईओ: केकी एम मिस्त्री.
- एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक: रेणु सूद कर्नाड.
- पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर: यी गैंग.
रैंक और रिपोर्ट
9. विश्व बैंक ने जारी की “साउथ एशिया इकनोमिक फोकस” रिपोर्ट
विश्व बैंक ने “साउथ एशिया इकनोमिक फोकस” शीर्षक एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव के सबसे ज्यादा प्रभावित होने का अनुमान है, जिसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है। इन सूचीबद्ध देशों में, पूर्वानुमान पूरी तरह नकारात्मक होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2020-2021 में भारत की अर्थव्यवस्था 1.5% से 2.8% की दर से बढ़ने की संभावना जताई गई है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
10. आईआईटी-बॉम्बे ने डिजिटल स्टेथोस्कोप “AyuSynk” किया विकसित
आईआईटी– बॉम्बे ने COVID -19 संक्रमित मरीजों की जांच के लिए “AyuSynk” नामक एक नया डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है। IIT बॉम्बे ने सामान्य स्टेथोस्कोप को डिजिटल स्टेथोस्कोप में परिवर्तित कर दिया है। सामान्य स्टेथोस्कोप से कोरोनोवायरस रोगियों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों को संक्रमण का खतरा बने रहने के मद्देनजर इसे विकसित किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- आईआईटी-बॉम्बे के निदेशक: सुभासिस चौधुरी.
- IIT बॉम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी। 1961 में, संसद ने सभी IIT को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में घोषित किया था.
महत्वपूर्ण दिन
11. World Chagas Disease Day यानि विश्व चगास रोग दिवस: 14 अप्रैल
World Chagas Disease Day यानि विश्व चगास रोग दिवस 14 अप्रैल अर्थात आज विश्व भर में मनाया जाएगा। विश्व में पहली बार 14 अप्रैल 2020 को पहला विश्व चगास रोग दिवस मनाया जाना है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य चोगा रोग (कीड़ो द्वारा होने वाले रोगों) और
“silent and silenced disease” के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस बीमारी का नाम
डॉ कार्लोस जस्टिनियानो रिबेरो चगास के नाम पर रखा गया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
- डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.
- डब्ल्यूएचओ की स्थापना: 7 अप्रैल 1948.
निधन
12. भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल अशोक देसाई का निधन
भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता
अशोक देसाई का निधन। वह
जुलाई 1996 से मई 1998 तक भारत के अटॉर्नी जनरल रहे थे। उन्होंने
दिसंबर 1989 से दिसंबर 1990 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य भी किया था। उन्हें 2001 में पद्म भूषण और कानून पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
13. पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.वी. राजशेखरन का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता
एम.वी. राजशेखरन का निधन। उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार में
योजना आयोग में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। वे लोकसभा में
कर्नाटक निर्वाचन क्षेत्र की कनकपुरा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे।
14. आधुनिक इराकी वास्तुकला के जनक रिफत चदिरजी का निधन
आधुनिक इराक की वास्तुकला के जनक रिफत चदिरजी का COVID-19 के कारण निधन। उन्हें इराक की सबसे महत्वपूर्ण संरचनाओं और प्रतिष्ठित “स्वतंत्रता स्मारक” (Freedom Monument) अब बगदाद का विरोध हब ताहिर स्क्वायर डिजाइन करने का श्रेय दिया गया था।
विविध समाचार
15. केरल में COVID-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल हुआ आरंभ
केरल COVID-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) को प्लाज्मा थेरेपी उपचार के लिए क्लिनिकल ट्रायल को शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- केरल के मुख्यमंत्री: पिनारयी विजयन.
- केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.
- केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम.
16. विज्ञान संचार पहल “कोविडज्ञान” का हुआ शुभारंभ
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), और टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) द्वारा “कोविडज्ञान” (CovidGyan) पहल शुरू की गई है। यह एक बहु-संस्थागत, बहु-भाषी विज्ञान संचार पहल है जिसे COVID-19 महामारी के वैज्ञानिक और तथ्यात्मक पहलुओं को सार्वजनिक डोमेन में लाने के लिए शुरू किया गया है।
Watch Video on Current Affairs of 14th April 2020
All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!