आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. इसके साथ ही भारत, टोक्यो के साथ ऐसा करार करने वाला पहला देश बन गया है जिसने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं.
विश्व निमोनिया दिवस : 12 नवंबर
ii. इस वर्ष की थीम है, “Keep the Promise, Stop Pneumonia Now”. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने यह दिवस पहली बार नवंबर 12, 2009 को मनाया था जब 100 से अधिक संगठन Global Coalition against Child Pneumonia क के लिए एकत्र आये थे.
TAFE राजस्थान में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगा
i. विश्व के तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता TAFE, राजस्थान सरकार के साथ राजस्थान के 6 क्षेत्रों में एक उत्कृष्टता केंद्र ‘JFarm Rajasthan’ और कस्टम हाइरिंग सेंटर की स्थापना करेगा. इसका कुल परिव्यय 970 करोड़ रु है.
ii. TAFE की चेयरमैन और सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया, “यह JFarm केंद्र, कृषि विज्ञान और खेत की गतिविधियों, उत्पादन में नवीनतम रुझानों, फसलों के प्रसंस्करण और संरक्षण के क्षेत्र में नवीनतम और सबसे अच्छा शोकेस होगा.
गाय रायडर आईएलओ के पुनः निदेशक चयनित
i. गाय रायडर को 7 नवम्बर 2016 को अगले पांच वर्ष के लिए पुनः अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) का महानिदेशक (डीजी) चुना गया. वे 1 अक्टूबर 2016 को पदभार ग्रहण करेंगे. रायडर आईएलओ के दसवें डीजी हैं.
ii. 187 देशों के सदस्यों वाला आईएलओ एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक मानक तैयार करने और अवलोकन के लिए उत्तरदायी है. इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड स्थित जेनेवा में है.
67 वर्षों में हिट विकेट होने वाले पहले कप्तान बने कोहली
i. विराट कोहली पिछले 67 वर्षों में हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बान गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शनिवार को कोहली ने ज़फर अंसारी की गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल किया और इस दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया.
ii. कोहली के अलावा लाला अमरनाथ ही हिट विकेट आउट होने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.
भारतीय महिला टीम ने 7 वें विश्व कैरम चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता
i. भारतीय महिला कैरम टीम ने शुक्रवार को, बर्मिंघम (यूके) में, 7वें कैरम चैंपियनशिप में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
ii. भारत की एस अपूर्वा और काजोल कुमारी ने महिला युगल इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता. इस दौरान, प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने की स्पर्धा में पुरुषों की टीम श्रीलंका से हार गई .