आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: 10 अक्टूबर
i. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इसकी थीम “मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा” है.
ii. यह दिवस पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों की लामबंदी के उददेश्य से मनाया जाता है.
2 दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली
i. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाकर विरत कोहली ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बान गये जिन्होंने कप्तानी के दौरान 2 दोहरे शतक बनाये हैं.
ii. इससे पहले जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक बनाया था.
सैलरी-इंश्योरेंस पर काम करने वाले दो प्रोफेसरों को अर्थशास्त्र का नोबेल
i. 2 प्रोफेसरों को हार्वर्ड में प्रोफेसर ओलिवर हार्ट और मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के बेंट होम्स्ट्रॉम को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने का एलान किया गया.
ii. हार्ट और होम्स्ट्रॉम ने कॉन्ट्रेक्चुअल डिजाइन के क्षेत्र में एक फ्रेमवर्क विकसित किया है.
iii. इन दोनों ने पब्लिक सेक्टर के प्राइवेटाजेशन पर भी काम किया.
भारतीय वायु सेना का अधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट शुरू
i. शनिवार को अपने 84वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना ने ट्विटर और फेसबुक पर अपना अधिकारिक अकाउंट शुरू किया.
ii. वायुसेना का ट्विटर हैंडल @IAF_MCC और फेसबुक पेज ‘Indian Air Force, Power to Punish’ के नाम से उपलब्ध है.
एंडी मरे ने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर जीता चीन ओपन
i. विश्व के नंबर दो रैंक के ब्रिटिश खिलाडी एंडी मरे ने 09 अक्टूबर को सीधे सेटों में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर पुरुष सिंगल मुकाबले में चीन ओपन पर अपना कब्ज़ा जमाया.
ii. यह साल का उनका पांचवां एवं करियर का 40वां एकल खिताब है.
रूस ओपन ग्रां प्री में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दो ख़िताब जीते
i. भारत की 19 वर्षीय शटलर रुतविका शिवानी गड्डे ने व्लादिवोस्तोक में हो रहे रूस ओपन के महिला एकल फाइनल में 26 मिनट में स्थानीय दावेदार येवगेनिया कोसेत्सकाया को 21-10, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
ii. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने भी मिश्रित युगल ख़िताब जीतकर उसे भारत की झोली में डाला.
तमिल शब्द ‘अइयो’ ऑक्सफ़ोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल
i. ऑक्सफ़ोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष ने तमिल भाषा के शब्द “अइयो” (Aiyoh) और “अईया’ (Aiyah) को अपने नए संस्करण में शामिल किया है.
ii. यह शब्दकोष वर्ष में चार बार – मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर में अपडेट की जाती है.
पहलवान बजरंग ने मेयर्स ट्रॉफी में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
i. अर्जुन अवॉर्ड विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने मेयर्स ट्रॉफी की 65 किलो वर्ग की स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.
ii. पुणे में हुए इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में बजरंग ने मंगोलिया के पहलवान को हराया. वहीं, टूर्नामेंट में नितिन ने 57 किलो वर्ग और जितेंदर ने 74 किलो वर्ग में रजत पदक जीते.
ब्रिटिश खिलाड़ी को हराकर एग्निएस्ज्का रदवांस्का ने जीता चाइना ओपन
i. पोलैंड की एग्निएस्ज्का रदवांस्का ने ब्रिटिश टेनिस खिलाडी जोहाना कोंटा को लगातार सेटों में 6-4,6-2 से हराकर चीन के बीजिंग में हुए चाइना ओपन का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.
ii. रदवांस्का का यह सत्र का तीसरा ख़िताब है जबकि यहाँ पर यह उनका दूसरा ख़िताब हैं.
साक्षी मलिक बनीं रेडी गो स्पोर्ट्स की ब्रांड एम्बेसडर
i. डैटसन इंडिया ने अपने नवीनतम मॉडल रेडी गो स्पोर्ट्स के लिए रियो ओलंपिक में मैडल जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
ii. जल्दी ही साक्षी इस कार के टीवी विज्ञापन में दिखाई देंगी.
iii. कार के नए विज्ञापन में साक्षी अपनी ट्रेनिंग व रनिंग सेशन के लिए रेडी गो स्पोर्ट्स में सफ़र करती दिखाई देंगी.