आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
आज मनाया जा रहा है पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस
i. वैश्विक स्तर पर आज (5 नवंबर) पूरे विश्व में पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है.
ii. शुरूआती वर्ष 2016 में इसका थीम है – प्रभावी शिक्षा और निकासी अभ्यास (Effective Education and Evacuation Drills).
पैरिस जलवायु समझौता बना अंतर्राष्ट्रीय कानून
i. वैश्विक ताप के खिलाफ युद्ध में, अब तक पहली बार शामिल विश्व के सभी देशों वाले समझौते, पैरिस जलवायु परिवर्तन समझौता, 04 नवंबर से प्रभावी हो गया है.
ii. वर्तमान में, इसके लिये 97 देश सहमत हो गये हैं जो वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के 67.5% के लिये जिम्मेदार हैं.
iii. पेरिस समझौता, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के तहत किया गया है जो ग्रीन हाउस गैसों के शमन, अनुकूलन और इसके लिये 2020 से वित्तीय सहायता शुरू करने को लेकर है.
पीएम मोदी ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
i. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 3 नवम्बर 2016 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर) का उद्घाटन किया. आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सेंडाइ फ्रेमवर्क (एसएफडीआरआर), अपनाने के बाद यह पहला प्रमुख अंतर-सरकारी आयोजन है.
ii. 3-5 नवंबर 2016 तक चलने वाले इस सम्मेलन में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 61 देशों के 1100 प्रतिनिधि एवं 2900 घरेलू प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.
भारतीय वकील यूएन के अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग के लिये निर्वाचित
i. भारतीय वकील अनिरुद्ध राजपूत (33) संयुक्त राष्ट्र महासभा के अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैय्यद अकबरुद्दीन के मुताबिक, वह आयोग में भारत के पहले उम्मीदवार हैं.
ii.जेनेवा स्थित आयोग में नए सदस्यों का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा जो जनवरी 2017 से शुरू होगा. करीब 70 साल पुराने इस संगठन में राजपूत सबसे कम उम्र के शख्स हैं.
यस बैंक के नए मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन की शुरूआत
i. भारत के निजी क्षेत्र के ऋणदाता, यस बैंक ने “Yes Mobile 2.0” की शुरुआत की है.
ii. इस एप से ग्राहक, नेटबैंकिंग पंजीकरण समेत, अधिकतम लेन-देन कर सकते हैं.
रणवीर सिंह बने स्विट्ज़रलैंड के ब्रांड एम्बेसडर
i. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को स्विट्ज़रलैंड पर्यटन के लिये पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
ii. वो इस खूबसूरत देश के 2017 के पर्यटन अभियान “नेचर वांट्स यू बैक” को बढ़ावा देने के लिये कार्यभार संभालेंगे.
परमिंदर सिंह ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया
i. ट्विटर इंडिया हेड ऋषि जेटली के इस्तीफ़े के दो दिन बाद, ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने भी 3 नवम्बर 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
ii. गूगल, आईबीएम और एप्पल जैसे संस्थानों के साथ काम कर चुके परमिंदर सिंह वर्ष 2013 में ट्विटर के साथ जुड़े थे.
श्रीलंका संगीत जगत के पंडित अमरादेवा का निधन