Latest Hindi Banking jobs   »   05th May 2020 Daily GK Update:...

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 05 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1.  ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “सरस कलेक्शन” लॉन्च
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_4.1

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज और कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार के ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “सरस कलेक्शन” लॉन्च किया है। इस नई पहल को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के खरीदारों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. रूस लॉन्च करेगा आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण निगरानी के लिए अपना पहला सैटेलाइट

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_5.1

रूस ने इस साल के आखिर में आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण पर नजर रखने के लिए आर्कटिक-M नामक 1 उपग्रह को लॉन्च करने की योजना बनाई है। आर्कटिक-एम 1 अंतरिक्ष यान विकसित किया गया है और रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण से गुजर रहा है। इस उपग्रह को 2020 के अंत तक लॉन्च करने की योजना है। यह प्रक्षेपण Soyuz -2,1b वाहक रॉकेट (carrier rocket ) पर फ्रिगेट बूस्टर के साथ होगा।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति हैं।
  • मास्को रूस की राजधानी है।
  • रूसी रूबल मुद्रा रूस है।

राज्य समाचार

3. हिमाचल सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_6.1
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना” शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना में, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 120 दिन का सुनिश्चित रोजगार प्रदान किया जाएगा।कैबिनेट ने भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड के तहत पंजीकृत 1 लाख श्रमिकों में से प्रत्येक को 2,000 रुपये की सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय।

पुरस्कार

4. तीन भारतीय पत्रकार 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित 

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारत के तीन पत्रकारों – दार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन पत्रकारों ने फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र में पुरस्कार जीता है। तीनों पत्रकार एसोसिएटेड प्रेस के हैं। उन्हें लॉकडाउन कवरेज के लिए सम्मानित किया गया है। पुलित्जर पुरस्कार को संयुक्त राज्य अमेरिका के पत्रकारों और संगठनों द्वारा प्राप्त किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
 To read the complete list of winners: Click here

बैंकिंग समाचार

5. RBI ने किया CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई का लाइसेंस रद्द 
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई का लाइसेंस रद्द कर दिया है. 30 अप्रैल, 2020 से यह बैंकिंग बिजनेस को बंद करने कर दिया गया है.  RBI ने रजिस्ट्रार से भी सहकारी समितियां, पुणे, बैंक के मामलों को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने के लिए संपर्क किया है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
6. Ameyo ने लॉन्च किया वीडियो KYC इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म  
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_9.1

एक  कस्टमर इंगेजमेंट टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर, Ameyo ने बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के लिए वीडियो KYC इंगेजमेंट  प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया प्लेटफॉर्म जनवरी 2020 में जारी RBI के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार फिजिकल KYC की व्यवसायों की आवश्यकता को समाप्त कर देगा। यह ग्राहक की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को वर्तमान 5-7 दिनों से घटाकर 3 मिनट से कम करने की उम्मीद है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • अमायो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: बिशाल लच्छीरामका।

बैठक एवं सम्मलेन

7. प्रधानमंत्री ने (NAM) संपर्क समूह के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में भाग लिया

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) संपर्क समूह के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिखर सम्मेलन चल रहे COVID-19 महामारी संकट के जवाब के साथ-साथ COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। शिखर सम्मेलन की थीम  “United against COVID-19” के साथ मेजबानी NAM के वर्तमान अध्यक्ष, अज़रबैजान गणराज्य के अध्यक्ष HE इल्हाम अलीयेव ने की।

खेल समाचार

8. मिस्र के टेनिस खिलाड़ी यूसुफ होसम पर आजीवन प्रतिबंध 
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_11.1

टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने मिस्र के टेनिस खिलाड़ी यूसुफ होसम को आजीवन पेशेवर टेनिस से प्रतिबंधित कर दिया है। उन्हें कई मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों पर दोषी ठहराए जाने के बाद खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

9. अब FINA की  2021 विश्व चैंपियनशिप मई 2022 में आयोजित 
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_12.1

स्विमिंग वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी नैटेशन (FINA) ने स्थगित टोक्यो ओलंपिक के साथ clash से बचने के लिए 2021 फुकुओका जलीय विज्ञान विश्व चैंपियनशिप (2021 Fukuoka aquatics world championships) की आयोजन तिथि को मई 2022 से reschedule  किया है। जापानी शहर में जलीय विज्ञान विश्व चैम्पियनशिप की नई तारीखें 13-29 मई, 2022 कर दी गयी हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • FINA के अध्यक्ष: जूलियो सी. मैग्लियोन
  • FINAकी स्थापना: 29 जुलाई, 1908
  • FINAका मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड 

10. एंटी-डोपिंग मामले में डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी 4 साल के लिए प्रतिबंधित 

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_13.1
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी को 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला (NDTL) प्रतिबंधित पदार्थ “स्टेरॉयड” का पता लगाने में विफल रही थी, जो उसके रक्त के नमूने में मौजूद था। यह रक्त नमूना NDTL के अधिकारियों द्वारा जून 2018 में, गुवाहाटी, असम में अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान एकत्र किया गया था, जहाँ कुमारी ने प्रतियोगिता में 58.41 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  •  WADA का मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा।
  •  WADA के अध्यक्ष: विटोल्ड बाका।


महत्वपूर्ण दिन

11.  मिडवाइफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस : 5 मई  
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_14.1
International Day of the Midwife : विश्व स्तर पर 1992 से हर साल 5 मई को  मिडवाइफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मिडवाइव्स के काम को मान्यता देने और माताओं और उनके नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल के लिए मिडवाइव्स की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। 2020 International Day of the Midwife की थीम है  :  celebrate, demonstrate, mobilise, unite – our time is NOW!

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक: टेड्रोस अदनोम।
  • WHO का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।

12. World Hand Hygiene Day (विश्व हाथ स्वच्छता दिवस) : 5 मई

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_15.1

World Hand Hygiene Day : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के रूप में चिह्नित किया है। यह दिन कई गंभीर संक्रमणों को दूर करने में भूमिका को साफ और सुरक्षित हाथों के लिए मनाया जाता है। अभियान की थीम “सेव लाइव्स: क्लीन योर हैंड्स”(“SAVE LIVES: Clean Your Hands”) है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक: टेड्रोस अदनोम।
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।

13. विश्व अस्थमा दिवस : ‘Enough Asthma Deaths’

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_16.1
विश्व अस्थमा दिवस हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। इस वर्ष, विश्व अस्थमा दिवस 5 मई, 2020 को मनाया जा रहा है। यह दिन दुनिया भर में अस्थमा की बीमारी और देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। जबकि primary focus अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति, परिवार, दोस्तों और देखभाल करने वालों का सपोर्ट करना होता है। 2020 का थीम है : ‘Enough Asthma Deaths’.

पुस्तकें एवं लेखक

14.  डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की ‘COVID Katha’ मल्टीमीडिया गाइड

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_17.1
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी पर ‘COVID Katha’ नाम से एक मल्टीमीडिया गाइड लॉन्च की है। गाइड को 50वें DST (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) स्थापना दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक विभाग है।
  • DST स्थापित हुआ : मई 1971.
  • DST मुख्यालय: नई दिल्ली।

विविध समाचार

15. FB ने बॉलीवुड ने किया ‘I For India’ कॉन्सर्ट-

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_18.1

फेसबुक ने एक होम-टू-होम फंडरेसर कॉन्सर्ट- ‘I For India’ शुरू किया है। फेसबुक ने इसके लिए भारत और बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ सहयोग किया है। कॉन्सर्ट में ए आर रहमान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, जावेद अख्तर, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा, लिली सिंह, विराट कोहली, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जैसे कलाकार हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • फेसबुक के CEO : मार्क जुकरबर्ग.
  • फेसबुक मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका.

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 5th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
05th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_20.1