Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 04th January,...

Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

जस्टिस खेहर ने ली शपथ, बने देश के पहले सिख मुख्य न्यायाधीश
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. 04 दिसम्बर 2016 को जस्टिस जे.एस. खेहर ने भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई.
ii. इसके साथ, वह देश के पहले सिख मुख्य न्यायाधीश भी बन गए. वह जस्टिस टी.एस. ठाकुर की जगह लेंगे जो मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.



निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. भारतीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के लिए राज्य विधानसभा चुनवों की तिथियाँ घोषित कर दी हैं.
ii. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव होंगे.
iii. मणिपुर में दो चरणों में 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव होगा. गोवा में राज्य की सभी 40 सीटों पर एवं पंजाब की सभी 117 सीटों पर 4 फरवरी को तथा उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव होंगे.
iv. पांचों राज्यों के चुनावों का नतीजे 11 मार्च को आयेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम एस जैदी ने इन तारीखों की घोषणा की.




कैशलेस होने के लिए एम्स ने किया मोबिक्विक से समझौता 

Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कैशलेस भुगतान की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक से समझौता किया है.
ii. जनवरी के पहले सप्ताह से कंसल्टेशन फी, टेस्ट और अन्य सेवाएं कैशलेस मुहैया कराई जाएंगी.





महाराष्ट्र सरकार ने मछली पकड़ने के लिए पर्स सिने जाल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. महाराष्ट्र सरकार ने मछली की एक प्रजाति फिंगरलिंग्स (Fingerlings) की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में मछली पकड़ने के लिए पर्स सिने जाल (Purse Seine Nets) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ii. इस कदम का उददेश्य फिंगरलिंग्स मछली के शोषण को रोकना और उसके अण्डों को बचाकर उनकी जनसँख्या में वृद्धि करना है.



EPFO ने ‘नामांकन और स्थापना कवरेज अभियान 2017’ शुरू किया
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. विभिन्न फर्मों द्वारा अपने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति निधि निकाय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत लाने के लिए, 1 जनवरी 2017 से एक तीन महीने का अभियान शुरू किया गया है जहां नियोक्ताओं को आम माफ़ी मिलेगी और पूर्व में अपने कमर्चारियों का पंजीकरण न कराने के लिए केवल 1 रु का हर्जाना भरना होगा
ii. इस अभियान का नाम ‘नामांकन और स्थापना कवरेज अभियान 2017’ है. 






पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल में चितवन हाथी महोत्सव शुरू
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. नेपाल के पांच-दिवसीय चितवन हाथी महोत्सव के 13वें संस्करण का शुभारंभ 50 हाथियों की भागीदारी के साथ काठमांडू में संपन्न हुआ.
ii. इस वार्षिक महोत्सव का, जो आनंद, खेल और एडवेंचर एक साथ लाता है, उद्घाटन चितवन राष्ट्रीय पार्क के प्रवेशद्वार सौराहा में हुआ.


यूरोपीय संघ में ब्रिटिश राजदूत ने इस्तीफ़ा दिया
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. यूरोपीय संघ में यूनाइटेड किंगडम के राजदूत इवान रोजर्स ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सर मार्क इवान रोजर्स एक वरिष्ठ सिविल सेवक हैं, जो 04 नवंबर 2013 से अब तक यूरोपीय यूनियन में ब्रिटेन के स्थायी प्रतिनिधि थे और 03 जनवरी 2017 को उन्होंने इस्तीफ़ा दिया

बेरोजगारों के लिए बुनियादी आय शुरू करने वाला फिनलैंड पहला देश 
Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. गरीबी घटाने, लोगों को कार्यबल का हिस्सा बनने और बेरोजगारी घटाने के उददेश्य से, राष्ट्रीय स्तर पर यादृच्छिक रूप से नागरिकों को चुनकर उन्हें एक बुनियादी आय का भुगतान करने वाला, फिनलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है.
ii. इसकी शुरुआत, 25 से 58 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजरों में से 2,000 लोगों को यादृच्छया चुनकर किया गया.




केरल क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Daily GK Update : 04th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू के साथ-साथ संघ में नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लेने वाले सभी अधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.
ii. मैथ्यू ने कहा है कि वह सभी इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि केसीए में लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू की जा सकें.





कर्नाटक के मंत्री एच एस महादेव प्रसाद का निधन

i. कर्नाटक के चीनी और सहकारिता मंत्री एच एस महादेव का हृदय की गति रुकने के कारण बंगलुरु में निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे.




 चंद्रबाबू नायडू ने एपीएल परिवारों के लिए आरोग्य रक्षा योजना शुरू की
i. गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को 1200 रु प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाडा में नई स्वास्थ्य योजना, आरोग्य रक्षा योजना की शुरुआत की.






पाकिस्तान ने
हिन्दू विवाह विधेयक को मंजूरी दी

i. मानवाधिकार पर सीनेट कार्यात्मक समिति ने 02 जनवरी को सर्वसम्मति से हिन्दू विवाह विधेयक को मंजूरी दी.
ii. यह विधेयक हिन्दू समुदाय के लोगों को अपने विवाह का पंजीकरण कराने में सक्षम बनाएगा. संसद के उच्च सदन, सीनेट द्वारा पारित होने के बाद यह विधेयक कानून बान जाएगा.

रूस ने चीन को सुखोई जेट सौंपे
i. दो साल की देरी के बाद अंततः रूस ने चार सुखोई Su-35 फाइटर जेट चीन के सुपुर्द किये. Su-35 भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित Su-30s का एक उन्नत संस्करण है.