Latest Hindi Banking jobs   »   03rd May 2020 Daily GK Update:...

03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind

03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 03 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


महत्वपूर्ण दिन

1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस या विश्व प्रेस दिवस: 3 मई

03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_4.1
हर साल 3 मई को दुनिया  भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन उन सभी पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिन्होंने जनहित के लिए पत्रकारिकता करते हुए अपनी जान गंवा दी। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2020 का विषय है: “Journalism without Fear or Favour”.
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर 1945 को अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच स्थापित किया गया एक संगठन है

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

2. भारतीय मूल की छात्रा वानीजा रूपानी ने सुझाया नासा के पहले मंगल हेलीकाप्टर का नाम 
03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_5.1
नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर ‘Ingenuity’ का नाम रखने का श्रेय भारतीय मूल की 17 वर्षीय छात्रा वनिजा रूपानी को दिया गया है। उन्होंने नासा की ‘नेम द रोवर’ प्रतियोगिता में अपना निबंध जमा किया, इसी निबंध में हेलीकॉप्टर के लिए ‘INGENUITY’ ’नाम सुझाया है, जिसे नासा द्वारा स्वीकार किया गया है। नासा ने मार्च 2020 में घोषणा की थी कि मंगल पर जाने वाले उसके अगले रोवर को Perseverance नाम दिया जाएगा। Perseverance और Ingenuity को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाना है, जिसके फरवरी 2021 में मंगल पर पहुँचने की संभावना है। Ingenuity किसी दूसरे ग्रह पर संचालित उड़ान का प्रयास करने वाला पहला विमान होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक: जिम ब्रिडेनस्टाइन.
  • नासा का मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.

निधन

3. पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध कवि केएस निसार अहमद का निधन
03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_6.1

कन्नड़ के प्रसिद्ध कवि केएस निसार अहमद का निधन। वे “नित्योत्सव कवि” के नाम से लोकप्रिय थे। उनका जन्म 5 फरवरी, 1936 को कर्नाटक के देवनहल्ली में हुआ था। उन्हें 2017 में पम्पा अवार्ड (कर्नाटक के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें 1981 में राज्योत्सव पुरस्कार और 2008 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

4. प्रख्यात इतिहासकार एवं लेखक रोनाल्ड विवियन स्मिथ का निधन

03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_7.1

प्रख्यात इतिहासकार, लेखक और कोलम लिखने वाले रोनाल्ड विवियन स्मिथ का निधन। उनका जन्म 1938 में आगरा में हुआ था। वह 1950 के दशक में दिल्ली आए और 1961 में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में काम करना आरंभ कर दिया था। उनकी पुस्तक ‘True Chronicler of Delhi’ ने कैनन हॉलैंड पुरस्कार और माइकल मधुसूदन अकादमी से सामान्य ज्ञान और पत्रकारिता पुरस्कार (1997-98) के लिए रोटरी अवार्ड जीता था। 

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Watch Video Current Affairs show of 3rd and 4th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
03rd May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hind | Latest Hindi Banking jobs_9.1