Latest Hindi Banking jobs   »   CWC 2019 Prelims Exam Analysis &...

CWC 2019 Prelims Exam Analysis & Review: Shift 1 (30th May) | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

CWC 2019 Prelims Exam Analysis & Review: Shift 1 (30th May) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

CWC Junior Superintendent Prelims Exam Analysis 2019:

सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन (CWC) जूनियर सुपरिंटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा की पहली पाली संपन्न हो गई है. कई छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और 155 जूनियर अधीक्षक रिक्तियों के लिए प्रतियोगिता बहुत कठिन होगी. इसलिए, यह आवश्यक है कि किसी को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता हो ताकि आपको इस बात का अंदाजा हो जाए कि परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी रणनीति की योजना कैसे बनाई जाए और उसी के अनुसार अपने समय का प्रबंधन करें.

सीडब्ल्यूसी जूनियर अधीक्षक परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी अर्थात प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बार समीक्षा के माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है. परीक्षा विश्लेष्ण उन उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है जो अभी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं इस से उन्हें परीक्षा के कठिनाई स्तर और रीजनिंग, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और सामन्य जागरूकता में पूछे जा रहे पैटर्न के बारे में जान्ने में सहायता मिलेगी. इस पाली में आयोजित परीक्षा आसान-मध्यम स्तर की थी. परीक्षा में पूछे गए विषयों का क्रम अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग.

CWC Junior Superintendent Prelims Exam अनुभाग-वार विश्लेषण 2019:


Subject Good Attempt Time
English Language 22-26 20
Reasoning Ability 28-32 20
Quantitative Aptitude 19-25 20
Total 78-84 60

संख्याताम्क अभोयोग्यता (मध्यम)

संख्याताम्क अभोयोग्यता खंड का स्तर मध्यम था क्योंकि 15 प्रश्न शब्द की समस्याओं (विविध) पर आधारित थे. DI पर आधारित कोई प्रश्न नहीं था.
Topic No. of Questions Level
Wrong Number Series 05 Easy-Moderate
Simplification 15 Easy
Arithmetic Word Problems (Partnership, Profit and Loss, Ratio & Proportion, Time & Work, SI & CI etc) 15 Easy-Moderate
Total 35 Moderate

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी सेक्शन सरल -मध्यम था. 5 प्रश्नों के साथ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का एक सेट दिया गया था जिसमें से 1 प्रश्न शब्दावली आधारित था. इस पैसेज का विषय Life In a Village था. cloze test की थीम People with different morality virtues थी.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  05 Easy-Moderate
Error Detection (Sentence) 05 Easy
Single Word Filler 05 Easy
Cloze Test (similar words) 05 Easy-Moderate
Sentence Improvement 05 Easy-Moderate
Parajumbles 05 Easy
Total 30 Easy-Moderate

रीजनिंग (सरल )

रीजनिंग का स्तर सरल था. इसमें पजल और बैठक व्यवस्था के 3 सेट दिए गए थे, जो निम्नलिखित प्रकार के थे
  • Circular puzzle arrangement (6 people, inside/outside)
  • Day-based Puzzle (8 cars)
  • Floor-based puzzle (8-people, 8-floor)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 16 Easy-Moderate
Syllogism 05 Easy
Direction Sense 03 Easy
Alphabet Series 05 Easy-Moderate
Coding-Decoding 01 Easy
Inequalities  05 Easy
Total 35 Easy 

शांत रहें, आप इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ जरूर देंगे !

You can also mail your exam experience and review to us at blogger@adda247.com


       CWC 2019 Prelims Exam Analysis & Review: Shift 1 (30th May) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1CWC 2019 Prelims Exam Analysis & Review: Shift 1 (30th May) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CWC 2019 Prelims Exam Analysis & Review: Shift 1 (30th May) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1