Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप IBPS 2020 Mains Exams के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 06 दिसंबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Majerhat Bridge, Axis Bank, PASSEX, Global Teacher Prize, TIME’s “Kid Of The Year” आदि पर आधारित हैं।
Q.1 हाल में हुई MPC बैठक के बाद RBI के अनुसार वित्त वर्ष 21 में भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर क्या रहेगी?
(a) -9%
(b) -7.5%
(c) -8.1%
(d) -7.9%
(e) -9.9%
Q2. टाइम मैगज़ीन के ‘किड ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के पहले संस्करण के विजेता का नाम बताएं।
(a) बनिता संधू
(b) सावन रूपोवाली
(c) शिल्पा रानाडे
(d) जोती रावल
(e) गीतांजलि राव
Q3. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 4 दिसंबर
(b) 3 दिसंबर
(c) 2 दिसंबर
(d) 5 दिसंबर
(e) 6 दिसंबर
Q4. साल 2020 के ग्लोबल टीचर प्राइज का विजेता कौन है?
(a) रंजीतसिंह
(b) विनीता गर्ग
(c) शुवाजीत पायने
(d) रोहन गुप्ता
(e) स्वरूप रावल
Q5. अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर दिवस (IVD) किस दिन को मनाया जाता है?
(a) दिसंबर के पहले शनिवार
(b) 4 दिसंबर
(c) 5 दिसंबर
(d) दिसंबर के पहले बुधवार
(e) 6 दिसंबर
Q6. भारतीय नौसेना (IN) ने हाल ही में पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में किस देश के साथ PASSEX अभ्यास (PASSEX) आयोजित किया है?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) रूस
(e) श्रीलंका
Q7. विश्व मृदा दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Keep soil alive, Protect soil biodiversity
(b) Stop Soil Erosion, Save our Future
(c) Be the Solution to Soil Pollution
(d) Caring for the Planet starts from the Ground
(e) Soils, a solid ground for life
Q8. दिनेश्वर शर्मा जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह किस केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के रूप में सेवारत थे?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) पुदुचेरी
(c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(d) लद्दाख
(e) लक्षद्वीप
Q9. निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में Rupifi और Visa के साथ मिलकर माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए‘Axis Bank Rupifi Business Credit Card’ लॉन्च किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक
(d) यस बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q10. निम्नलिखित में से कौन “40 Years with Abdul Kalam- Untold Stories” पुस्तक के लेखक हैं?
(a) जी. माधवन नायर
(b) के. कस्तूरीरंगन
(c) शैलेश नायक
(d) ए.शिवथानु पिल्लई
(e) एम. जी. के. मेनन
करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 23 नवम्बर से 29 नवम्बर 2020 तक | Download PDF
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. The MPC has predicted the real GDP growth for FY21 at (-)7.5%.
S2. Ans.(e)
Sol. The Indian-American young scientist and inventor, Gitanjali Rao, has been named as the first-ever ‘Kid of the Year’ by the iconic TIME magazine.
S3. Ans.(d)
Sol. The World Soil Day is celebrated every year on December 5 to raise awareness of the importance of soil quality for human well-being, food security and ecosystems
S4. Ans.(a)
Sol. Ranjitsinh Disale, a government teacher from Zilla Parishad Primary School, in Paritewadi village, Solapur district of Maharashtra, has won the 2020 Global Teacher Prize.He is the first Indian to win this award, which carries a prize money of $1 million (Rs 7.4 crore).
S5. Ans.(c)
Sol. The International Volunteer Day (IVD), also called International Volunteer Day for Economic and Social Development is observed on 5 December every year.
S6. Ans.(d)
Sol. The Indian Navy (IN) and the Russian Federation Navy (RuFN) are undertaking Passage Exercise (PASSEX) in the Eastern Indian Ocean Region (IOR) from 4 to 5 December 2020.
S7. Ans.(a)
Sol. The 2020 theme –‘Keep soil alive, Protect soil biodiversity’!
S8. Ans.(e)
Sol. Lakshadweep Administrator Dineshwar Sharma, who was the former interlocutor for Jammu and Kashmir (J&K) in 2017, has passed away.
S9. Ans.(b)
Sol. Axis Bank Ltd in partnership with Rupifi and Visa launched ‘Axis Bank Rupifi Business Credit Card’ for MSMEs(Micro, Small and Medium Enterprises).
S10. Ans.(d)
Sol. The Vice President of India, M Venkaiah Naidu has released the book titled “40 Years with Abdul Kalam- Untold Stories”, a book on the life of the former President of India Dr APJ Abdul Kalam. The book was authored by Dr A.Sivathanu Pillai.