CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 22 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – International Coastal Cleanup Day, A Promised Land, Blue flag, Fitch Solutions, Human Capital Index आदि पर आधारित हैं।
Q1. अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वछता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) सितंबर के दूसरे शनिवार
(b) सितंबर के पहले रविवार
(c) सितंबर के तीसरे शनिवार
(d) सितंबर के चौथे सोमवार
(e) सितंबर के तीसरे रविवार
Q2. “A Promised Land” निम्नलिखित किस नेता के राष्ट्रपति कार्यकाल के संस्मरण का पहला संस्करण है?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) व्लादिमीर पुतिन
(c) स्कॉट मॉरिसन
(d) मनमोहन सिंह
(e) बराक ओबामा
Q3. भारत के कितने समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय इको-लेबल, ब्लू फ्लैग प्रमाणन के लिए चुना गया है?
(a) 6
(b) 11
(c) 15
(d) 8
(e) 10
Q4. फिच सॉल्यूशंस के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत का जीडीपी विकास अनुमान क्या है?
(a) -8.6%
(b) -11.4%
(c) -9.5%
(d) -10.7%
(e) -11.9%
Q5. मानव पूंजी सूचकांक 2020 में भारत का रैंक क्या है?
(a) 132
(b) 116
(c) 121
(d) 108
(e) 120
Q6. मानव पूंजी सूचकांक किस संगठन द्वारा जारी किया जाता है?
(a) अर्थशास्त्री खुफिया इकाई
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व व्यापार संगठन
(e) विश्व बैंक
Q7. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 20 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 21 सितंबर
(d) 19 सितंबर
(e) 17 सितंबर
Q8. भारत के पूर्व पीएम, एच डी देवेगौड़ा किस राज्य से राज्यसभा के सांसद बने हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश
Q9. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) The Right to Peace
(b) Climate Action for Peace
(c) Shaping Peace Together
(d) Together for Peace: Respect, Safety and Dignity for All
(e) The Sustainable Development Goals: Building Blocks for Peace
Q10. विश्व अल्जाइमर दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Let’s talk about dementia
(b) Every 3 Seconds
(c) Remember Me
(d) Dementia: Can we reduce the risk?
(e) Faces of Dementia
Q11. पीएम मोदी 2 अक्टूबर 2020 को __________ शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
(a) PARISHRAM
(b) PRAGATI
(c) AYUSHMAN
(d) VAIBHAV
(e) UNNATI
Q12. पोषण अभियान के तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए ________ और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(e) आयुष मंत्रालय
Q13. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सतीश झा
(b) एस। रमेश
(c) अनिल धस्माना
(d) वी. श्रीधर
(e) एम. जयरामन
Q14. विश्व अल्जाइमर दिवस हर साल _____________ पर विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
(a) 17 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 19 सितंबर
(d) 20 सितंबर
(e) 21 सितंबर
Q15. अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वछता दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Trash Free Seas
(b) Achieving a trash-free Coastline
(c) Marine animal, The Pelican
(d) Our place, Our Planet
(e) Trash travels: From our hands to the sea, around the globe, and through time
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 तक | Download PDF
IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now
करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi
Solutions
S1. Ans.(c)
Sol. The International Coastal Cleanup Day is traditionally held on the third Saturday in September. In 2020, the day is being held on 19 September.
S2. Ans.(e)
Sol. Former US President Barack Obama has announced his first presidential memoir titled “A Promised Land.”
S3. Ans.(d)
Sol. In a first-of-its kind initiative, eight beaches of India have been recommended for the Blue flag certification.
S4. Ans.(a)
Sol. Fitch Solutions has revised downward its forecast for Indian economic growth and now estimates that India’s GDP will contract by 8.6% in 2020-21 (FY21)
S5. Ans.(b)
Sol. India has been ranked at 116th position in the World Bank’s annual Human Capital Index 2020. India has an HCI score of 0.50. The index has ranked 174 countries.
S6. Ans.(e)
Sol. The Human Capital Index released by World Bank is an international metric that measures the human capital that a child born today can expect to attain by her 18th birthday.
S7. Ans.(c)
Sol. The International Day of Peace (or World Peace Day) is observed annually on 21 September to spread awareness and preach peace and harmony all across the globe.
S8. Ans.(b)
Sol. Former Prime Minister of India, Shri H D Deve Gowda took oath as a member of the Rajya Sabha from Karnataka on 20 September 2020.
S9. Ans.(c)
Sol. The 2020 theme for the International Day of Peace is “Shaping Peace Together.”
S10. Ans.(a)
Sol. The theme for World Alzheimer Day 2020 is ‘Let’s talk about dementia’.
S11. Ans.(d)
Sol. Prime Minister of India, Narendra Modi will inaugurate the Vaishwik Bharatiya Vaigyanik (VAIBHAV) Summit on 2nd October’2020 through video conferencing.
S12. Ans.(e)
Sol. A Memorandum of Understanding has been signed between the Ministry of AYUSH and Ministry of Women and Child Development to control Malnutrition as a part of POSHAN Abhiyaan.
S13. Ans.(c)
Sol. Former Research and Analysis Wing (RAW) chief, Anil Dhasmana has been appointed as the chief of the National Technical Research Organisation (NTRO).
S14. Ans.(e)
Sol. The World Alzheimer’s Day is observed globally on September 21 every year. The day aims to raise awareness about the stigma that runs around Alzheimer disease and related dementia.
S15. Ans.(b)
Sol. The International Coastal Cleanup Day is traditionally held on the third Saturday in September. In 2020, the day is being held on 19 September. This year theme for International Coastal Cleanup Day 2020: “Achieving a trash-free Coastline”.