प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और ___________ के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए हैं जो आतंकवादियों और आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की मांग के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा.
(a) ओमान
(b) लिथुआनिया
(c) ईरान
(d) रवांडा
(e) क्रोएशिया
Q2. विश्व शिक्षक दिवस पूरे विश्व में __________ पर मनाया जाता है
(a) 8 अक्टूबर
(b) 7 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 5 अक्टूबर
(e) 6 अक्टूबर
Q3. केंद्र ने हाल ही में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जल संसाधनों के उचित प्रबंधन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति की स्थापना की है. समिति के अध्यक्ष __________________ है.
(a) एनएचएआई के अध्यक्ष दीपक कुमार
(b) राष्ट्रीय जल आपूर्ति और ड्रेनेज बोर्ड के अध्यक्ष अल अब्दुद्दीन अंसार
(c) नीती आयुक्त के उपाध्यक्ष राजीव कुमार
(d) केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार
(e) दिए गए उपरोक्त कथन में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. सार्क स्पीकरों और संसद सदस्यों (एसएसपी) की एसोसिएशन का 8वां सम्मेलन हाल ही में ______________ में आयोजित किया गया था.
(a) श्री लंका
(b) बांग्लादेश
(c) इंडिया
(d) पाकिस्तान
(e) नेपाल
Q5. फ़ोर्ब्स की हाल ही में जारी ‘इंडिया रिच लिस्ट’ 2017 के चार्ट में शीर्ष पर स्थित कारोबारी का नाम बताइए?.
(a) अनिल अंबानी
(b) लक्ष्मी मित्तल
(c) अजीम प्रेमजी
(d) मुकेश अंबानी
(e) गौतम अदानी
Q6. द वर्ल्ड गवर्मेंट समिट ने इसकी आगामी सभा में अतिथि देश के रूप में ___________ की घोषणा की, जोकि फरवरी, 2018 में आयोजित किया जायेगा.
(a) इंडिया
(b) इंडोनेशिया
(c) म्यांमार
(d) नेपाल
(e) बांग्लादेश
Q7. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में ट्विटर सेवा के लिए ____________ नामक सर्विसिंग बॉट लॉन्च किया है जो ग्राहक सेवा के लिए कृत्रिम बुद्धि का उपयोग करता है.
(a) Tweetu
(b) SPOK
(c) Neo
(d) Promp
(e) COMPO
Q8. निम्न में से किस शहर में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी राज्य सरकारो में लेन-देन अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए शाखा खोली है?
(a) चंडीगढ़
(b) देहरादून
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
(e) अहमदाबाद
Q9. डिजिटल भुगतान फर्म का नाम बताइए, जिसने हाल ही में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है जो ग्राहकों को पूर्व-भुगतान गेटवे(former’s payment gateway) का इस्तेमाल करते हुए रेलवे टिकट बुक करने की अनुमति प्रदान करेगा.
(a) Oxigen
(b) Paytm
(c) Pay
(d) MobiKwik
(e) M-Paisa
Q10. 2017 विश्व शिक्षक दिवस का विषय क्या है?
(a) Empowering Teachers, building sustainable societies
(b) Valuing Teachers, Improving their Status
(c) Empowering Teachers, Empowering the World
(d) Teaching in Freedom, Empowering Teachers
(e) Invest in Future, Invest ion Teachers
Q11. पाकिस्तान ने हाल ही में चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ के लिए वाइस एडमिरल के रूप में ___________ को नियुक्त किया है.
(a) मुहम्मद ज़काउल्लाह
(b) हसन एहसान कुरैशी
(c) ज़फर महमूद अब्बासी
(d) मोहम्मद रजा
(e) ममनून हुसैन
Q12. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह विश्वभर में ____________ तक आयोजित किया जाता है.
(a) 2 से 6 अक्टूबर
(b) 4 से 10 अक्टूबर
(c) 5 से 11 अक्टूबर
(d) 5 से 11 सितम्बर
(e) 8 से 14 नवम्बर
Q13. नोबेल पुरस्कार 2017 में साहित्य में सम्मानित किये जाने वाले साहित्यिक का नाम बताइए.
(a) एफ स्कॉट फिजराल्ड़
(b) हार्पर ली
(c) काजुओ इशिगुरो
(d) जॉर्ज ऑरवेल
(e) जेन ऑस्टेन
Q14. 2017 के लिए विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय है:-
(a) Remote Sensing’: Enabling Our Future
(b) Space Walking- Lets take a step
(c) Exploring New Worlds In Space
(d) Discovery
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के वर्तमान सेक्रेटरी-जनरल कौन हैं?
(a) अर्जुन बहादुर थापा
(b) वीरभद्र सिरीसेना
(c) विक्रम सरसिंगे
(d) हुसैन उमर अब्दुल्ला
(e) अमजद हुसैन बी. सियाल
Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 6th October 2017 (Solutions)
You may also like to Read:
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary