Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. निम्न में से किस साइबर सुरक्षा कंपनी के साथ, भारती एयरटेल ने हाल ही में भारत में व्यवसायों की बढ़ती साइबर सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए साझेदारी में प्रवेश किया है?
(a) अकामाई समूह
(b) सिमेंटेक कार्पोरेशन
(c) सुरक्षित भारत
(d) साइबरओम
(e) मिरोक्स साइबर सुरक्षा
Q2. राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे देश में ______________ पर मनाया जाता है
(a) 30 अगस्त
(b) 15 अगस्त
(c) 25 अगस्त
(d) 29 अगस्त
(e) 31 अगस्त
Q3. दो-बार ओलंपिक फुटबॉलर और पूर्वी बंगाल के महान व्यक्ति का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
(a) अहमद खान
(b) तारिफ अहमद
(c) गौरंगा बिस्वास
(d) देबजित मजूमदार
(e) प्रबीर दास
Q4. किसने हाल ही में National Sports Talent Search Portal का शुभारंभ किया है, जो देश की हर जगह और कोने से खेल की प्रतिभा का पता लगाने के लिए एक सरकारी पहल है?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) अजय गर्ग
(c) वेंकैया नायडू
(d) विजय गोएल
(e) नरेंद्र मोदी
Q5. निम्नलिखित देश में से किसने हाल ही में देश भर में प्लास्टिक के बैग के खिलाफ सबसे कड़े कानून लगाए हैं?
(a) रवांडा
(b) युगांडा
(c) आयरलैंड
(d) कनाडा
(e) केन्या
Q6. निम्नलिखित देश में से किस देश के साथ, भारत ने ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर नामित कार्यक्रम के तहत तकनीकी सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) रूस
(d) जर्मनी
(e) अमेरिका
Q7. निम्न में से किस अकार्बनिक परिसर पर, वित्त मंत्रालय ने हाल ही में चीन से आयात पर पांच साल का एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है?
(a) मैगनीशियम कार्बोनेट
(b) सोडियम नाइट्राइट
(c) कार्बोनिल क्लोराइड
(d) सोडियम अल्युमिनेट
(e) सोडियम डाइऑक्साइड
Q8. उबेर के नये नियुक्त सीईओ का नाम बताइए.
(a) ट्रैविस कलानिक
(b) कल्याण कृष्णमूर्ति
(c) दारा खोसरोहाही
(d) जेफ बेजोस
(e) डेविन वेनिग
Q9. कोलकाता की ट्रांसवैमन का नाम बताइए जिसे भारत की पहली मिस ट्रांस-क्वीन का ताज पहनाया गया था.
(a) नीताशा बिस्वास
(b) देविका रानी
(c) जया भट्टाचार्य
(d) मौली गांगुली
(e) रूपा गांगुली
Q10. __________ के जन्मदिन के रूप में राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे देश में मनाया जाता है.
(a) मिल्खा सिंह
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) मेजर ध्यानचंद
(d) कपिल देव
(e) बिशन सिंह बेदी
Q11. नैरोबी ___________ की राजधानी है
(a) इथियोपिया
(b) केन्या
(c) सोमालिया
(d) सूडान
(e) तंजानिया
Q12. किस टेलीकॉम कंपनी पर आयकर विभाग ने हाल ही में टैक्स देयतों के लिए 7,900 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है?
(a) एयरटेल
(b) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(c) एयरसेल
(d) वोडाफोन
(e) आईडिया
Q13. उस दक्षिण एशियाई देश का नाम बताइए जिसने हाल ही में नेपाल के काठमांडू में SAFF U-15 फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है.
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्री लंका
(e) भारत
Q14. कोच्चि, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मेजबान कोच्चि के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप के चिन्ह का लोकार्पण किया. फीफा U-17 विश्व कप भारत 2017 के आधिकारिक शुभंकर को ___________ कहा जाता है.
(a) किलेओ (Kheleo)
(b) फूलेको (Fuleco)
(c) ज़कुमी (Zakumi)
(d) शेर सिंह (Sher Singh)
(e) गोलेओ (Goleo)
Q15. मिस ट्रांसक्यूएन इंडिया 2017 देश की पहली बार ट्रांसजेन्डर सुंदरता प्रतियोगिता है. प्रतियोगिता _____________ में आयोजित की गई थी
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) गुरुग्राम
(d) मुंबई
(e) कोलकाता