प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. .
Q1. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कृत्रिम बुद्धि (एआई) पर एक टास्क फोर्स का गठन किया है ताकि भारत के आर्थिक परिवर्तन को सुनिश्चित किया जा सके. टास्क फ़ोर्स के अध्यक्षता___________ करेंगे.
(a) के. कमलामूर्ति
(b) संजीव कुमार
(c) वी. कामकोटी
(d) आलोक त्रिपाठी
(e) अजय शेषाद्री
Q2. निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने नेट-पैमाइंडिंग सिस्टम के माध्यम से ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर प्रोजेक्ट लॉन्च किया?
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) नवीन पटनायक
(c) पिनारायी विजयन
(d) विजयभाई आर रुपानी
(e) देवेंद्र फडणवीस
Q3. निम्नलिखित में से किस देश ने पहली बार क्लाइमेट-स्मार्ट स्नो लेपर्ड लैंडस्केप मैनेजमेंट प्लान लांच किया.
(a) बांग्लादेश
(b) श्री लंका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) नेपाल
(e) रवांडा
Q4. सीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ _______________ के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्री लंका
(e) चीन
Q5. निम्नलिखित में से किस जिले में, जम्मू कश्मीर सरकार ने 34 ऐकड़ जमीन पर इको-पार्क का निर्माण करने का निर्णय लिया.
(a) साम्बा
(b) रामबन
(c) राजौरी
(d) गंदेरबल
(e) रियासी
Q6. निम्नलिखित किस राज्य के नुंगथैंग ताम्पक गांव को, न केवल राज्य में बल्कि संपूर्ण उत्तर पूर्व में ‘100 प्रतिशत कंप्यूटर साक्षर’ गावं के रूप में नामित किया गया?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
(e) सिक्किम
Q7. भारतीय तट रक्षक जहाज का नाम बताइए, जो नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का हिस्सा था, को हाल ही में एक समारोह में पूर्ण सशस्त्र बल सम्मान के साथ डिकमीशन किया गया.
(a) इंद्रा
(b) धनुष
(c) जनक
(d) वरुण
(e) रंजीत
Q8. केरला के वर्तमान राज्यपाल का नाम बताइए?
(a) एस सी जमीर
(b) पलानीस्वामी सदाशिवम
(c) बनवारीलाल पुरोहित
(d) वजूभाई वाला
(e) ओ पी कोहली
Q9. निम्न में से कौन सा गांव देश का पहला 100 प्रतिशत कंप्यूटर साक्षर गांव है?
(a) आर्यद
(b) चुनाक्कारा
(c) चामरावट्टम
(d) एन्नाक्कड़
(e) मुथुकुलम
Q10. 2018 टेबल टेनिस टीम विश्व कप की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइए?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) अमेरीका
(d) इंडोनेशिया
(e) इंगलैंड
You may also like to Read:
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary