Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 26th Dec
(a) The Indian Lankesh
(b) The Way I See It – a Gauri Lankesh Reader
(c) The Ultimate Journalism- by Gauri Lankesh
(d) Fear and Loathing on the Campaign
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय(DoNER) के केन्द्रीय राज्य मंत्री (I/C), डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली HRMS का शुभारंभ किया है. HRMS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Human Resource Mainstream System
(b) Human Resource Mainstream Services
(c) Human Resource Management System
(d) Human Resource Management Services
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वैश्विक अभिजात वर्ग की वार्षिक जम्बोरी में भाग लेने वाले 20 वर्षों में प्रथम प्रधान मंत्री बनेंगे. बैठक _________ में आयोजित की जाएगी.
(a) जर्मनी
(b) अमेरीका
(c) नीदरलैंड्स
(d) स्विट्जरलैंड
(e) फ्रांस
Q4. गुजरात का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) ओम प्रकाश कोहली
(b) जगदीश मुखी
(c) सत्य पाल मलिक
(d) वजूभाई वाला
(e) गंगा प्रसाद
Q5. भारतीय मुक्केबाजों ने _________ में आयोजित जाल्यम झारल्गापोव बॉक्सिंग टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते है.
(a) इंडोनेशिया
(b) कजाखस्तान
(c) आज़रबाइजान
(d) कुवैट
(e) ओमान
Q6. स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने __________ के साथ साझेदारी से एक और नई सुविधा लांच करते हुए अपनी प्रमुख पेमेंट सर्विस सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ को लांच किया है.
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक
Q7. अमेज़ॅन ने एक एंडोवर, मेसाचुसेट्स-आधारित कंपनी __________ को ख़रीदा है जो इंटरनेट से जुडी दरवाजे की घंटी और सुरक्षा कैमरे बनाती है.
(a) Dream Eye
(b) Watch-U
(c) Live-U
(d) Blink
(e) Click In
Q8. कृषि सेवा समाधान प्रदाता सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (SLCM) ने ____________ के साथ सहायक प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने हेतु समझौता किया है.
(a) इंडसइंड बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
Q9. प्रसिद्ध बंगाली बंगाली व्यक्तित्व पार्थ मुखोपाध्याय का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह एक प्रसिद्ध ________ थे.
(a) फुटबॉलर
(b) फिल्म अभिनेता
(c) पार्श्व गायक
(d) बांसुरी वादक
(e) नर्तक
Q10. कजाकिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) ताशकेंट
(b) बिश्केक
(c) बाकू
(d) अस्ताना
(e) नोमुरा
You may also like to Read:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary