Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 27th Dec 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 26th Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 26th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. स्वर्गीय पत्रकार गौरी लंकेश द्वारा चयनित लेखनों युक्त एक पुस्तक को मुंबई प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया है.इस पुस्तक का शीर्षक ___________ है.
(a) The Indian Lankesh
(b) The Way I See It – a Gauri Lankesh Reader
(c) The Ultimate Journalism- by Gauri Lankesh
(d) Fear and Loathing on the Campaign
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय(DoNER) के केन्द्रीय राज्य मंत्री (I/C), डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली HRMS का शुभारंभ किया है. HRMS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Human Resource Mainstream System
(b) Human Resource Mainstream Services
(c) Human Resource Management System
(d) Human Resource Management Services
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वैश्विक अभिजात वर्ग की वार्षिक जम्बोरी में भाग लेने वाले 20 वर्षों में प्रथम प्रधान मंत्री बनेंगे. बैठक _________ में आयोजित की जाएगी.
(a) जर्मनी
(b) अमेरीका
(c) नीदरलैंड्स
(d) स्विट्जरलैंड
(e) फ्रांस

Q4. गुजरात का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) ओम प्रकाश कोहली
(b) जगदीश मुखी
(c) सत्य पाल मलिक
(d) वजूभाई वाला
(e) गंगा प्रसाद

Q5. भारतीय मुक्केबाजों ने _________ में आयोजित जाल्यम झारल्गापोव बॉक्सिंग टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते है.
(a) इंडोनेशिया
(b) कजाखस्तान
(c) आज़रबाइजान
(d) कुवैट
(e) ओमान

Q6. स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने __________ के साथ साझेदारी से एक और नई सुविधा लांच करते हुए अपनी प्रमुख पेमेंट सर्विस सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ को लांच किया है.
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q7. अमेज़ॅन ने एक एंडोवर, मेसाचुसेट्स-आधारित कंपनी __________ को ख़रीदा है जो इंटरनेट से जुडी दरवाजे की घंटी और सुरक्षा कैमरे बनाती है.
(a) Dream Eye
(b) Watch-U
(c) Live-U
(d) Blink
(e) Click In

Q8. कृषि सेवा समाधान प्रदाता सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (SLCM) ने ____________ के साथ सहायक प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने हेतु समझौता किया है.
(a) इंडसइंड बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)

Q9. प्रसिद्ध बंगाली बंगाली व्यक्तित्व पार्थ मुखोपाध्याय का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह एक प्रसिद्ध ________ थे.
(a) फुटबॉलर
(b) फिल्म अभिनेता
(c) पार्श्व गायक
(d) बांसुरी वादक
(e) नर्तक

Q10. कजाकिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) ताशकेंट
(b) बिश्केक
(c) बाकू
(d) अस्ताना
(e) नोमुरा


You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 27th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 27th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”



Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 27th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1