Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 19th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. ओजोन लेयर 2017 के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय है ______________.
(a) Protection under the Sun
(b) All under one roof
(c) Protecting life Under the Sun
(d) Caring for all life under the sun
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है


Q2. स्वदेश में निर्मित बियॉन्ड विसुअल रेंज अस्त्रा का अंतिम विकास परिक्षण भारतीय एयर फ़ोर्स द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. अस्त्रा ______________ मिसाइल है.
(a) सरफेस से सरफेस मिसाइल
(b) एयर-टू-एयर मिसाइल
(c) सरफेस से एयर मिसाइल
(d) एयर-टू-सरफेस मिसाइल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q3. भारतीय वायु सेना के एकमात्र मार्शल का नाम बताएं जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) अर्जन सिंह
(b) के.सी. करिआप्पा
(c) अरुप राहा
(d) अस्प्य इंजीनियर
(e) सुब्रतो मुखर्जी

Q4. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में नर्मदा नदी पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध शुरू किया है. इस बांध को ________________ के रूप में नाम दिया गया है.
(a) मानसरोवर बांध
(b) रिहाना डैम
(c) सरदार सरोवर बांध
(d) कोल बांध
(e) किशाओ बांध

Q5. पीवी सिंधु सोल में आयोजित कोरिया ओपन सुपरसिरीज 2017 में जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. उसने _______ हराया है.
(a) कैरोलिना मरिन
(b) रत्चानोक इंटनॉन
(c) ताई ज़ू-यिंग
(d) नोज़ोमी ओखुारा
(e) वांग शिसियान

Q6. निम्न में से किस देश के साथ, भारत ने ‘ओपन स्काई समझौता’ पर हस्ताक्षर किए हैं जो कि अपनी एयरलाइंस को दोनों देशों के बीच असीमित उड़ानों को संचालित करने की इजाजत देगी?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) म्यांमार
(c) अमेरीका
(d) चीन
(e) जापान

Q7. ऋणदाता के साथ अमेज़ॅन ने हाल ही में 25 लाख रूपये का करार किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(d) नैनीताल बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक

Q8. निम्न में से किस शहर में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी?
(a) पेरिस
(b) नई दिल्ली
(c) मास्को
(d) न्यूयॉर्क
(e) वियना

Q9. किस देश के साथ रूस ने 2004 से पहली बार अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस सेवाएं बहाल की हैं?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) दक्षिण कोरिया
(d) सीरिया
(e) इंडोनेशिया


Q10. स्वदेश में ही निर्मित आर्टिलरी गन ATGS ने 48 किमी की दूरी पर लक्ष्य भेद कर एक नया विश्व रिकॉर्ड निर्मित किया, ATGS में T का अर्थ क्या है?
(a) Target
(b) Transmitted
(c) Towed
(d) Transportable
(e) Truncated

Q11. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के 3.9 अरब डॉलर के ______ अंतरिक्ष यान ने अपनी 20 साल लंबी यात्रा शनि गृह के वातावरण में समाप्त की.
(a) कैसिनी
(b) अपोलो
(c) यूक्लिड
(d) हेलीओफिजिक्स
(e) नेवोइसे

Q12. _______, जोकि लंबे समय से एक लुप्तप्राय प्रजाति मानी जाती है, को ‘संवेदनशील'(vulnerable) के रूप में अपग्रेड किया गया है.
(a) अफ्रीकी पेंगुइन
(b) अमूर बाघ
(c) व्हेल शार्क
(d) हिम तेंदुए
(e) ग्रीन सागर कछुए

Q13. उस Google ऐप का नाम बताइए जो कि देश में नवीनतम यूपीआई-आधारित भुगतान ऐप बन गया है. जिसका उपयोग फिल्म टिकट, उपयोगिता बिलों के भुगतान और अन्य लेनदेन ऑनलाइन करने के लिए किया जा सकता है.
(a) Google Salahkar
(b) Google Tez
(c) Google Saral
(d) Google Pay
(e) Google Kharcha

Q14. उस भुगतान बैंक का नाम बताइए जो कि यूपीआई को अपने डिजिटल मंच पर एकीकृत करने के लिए भारत का पहला भुगतान बैंक बन गया है.
(a) पेटीएम भुगतान बैंक
(b) IPPB
(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(d) आदित्य बिरला पेमेंट बैंक
(e) धनलक्ष्मी पेमेंट बैंक

Q15. हैदर अल-अबदी वर्तमान ____________ के प्रधान मंत्री हैं.
(a) ईरान
(b) सीरिया
(c) आज़रबाइजान
(d) इराक
(e) कजाखस्तान

                                                           

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *