Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 19th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों के लिए महत्वाकांक्षी ______________  का उद्घाटन किया.
(a) कौशल संवर्धन योजना
(b) कृषक उद्यमी योजना ऋण योजना
(c) शाला सिद्धि प्रोत्साहन योजना
(d) भवंतर भुगतान योजना
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. महिलाओं के विरुद्ध महिलाओं में लिंग पूर्वाग्रह को समाप्त करने के प्रयास में, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन अभियान _____________ की शुरुआत की.
(a) #IamOne
(b) #IamThatWoman
(c) #SingleWoman
(d) #NationWithWoman
(e) #CountryForWoman
Q3. वैश्विक संचार एजेंसी कॉन एंड वोल्फ के  द्वारा नए सर्वे 2017 के अनुसार, “प्रामाणिक ब्रांड अध्ययन” में भारतीय उपभोक्ताओं ने ___________ को सबसे प्रामाणिक ब्रांड माना है.
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) अमेज़न
(c) गूगल
(d) फ्लिप्कार्ट
(e) अलीबाबा
Q4. भारत की युवा पैडलर _______________ ने मिस्र के जूनियर और कैडेट टेबल टेनिस ओपन में स्वर्ण पदक जीता, साथ ही मिस्र में शर्म अल शेख में जूनियर गर्ल्स की एकल और युगल खिताब भी शामिल है.
(a) सेलेना सेल्वकुमार
(b) एंथनी अमलराज
(c) पूजा सहस्रबुद्धे
(d) ए राधिका सुरेश
(e) श्रेष्ठ माल्टा 
Q5. वयोवृद्ध ब्रिटिश अभिनेता ________ का लंदन में निधन हो गया. वह ऑस्कर जीतने वाली फिल्म एमेडियस में उनकी लियोपोल्ड मोजार्ट की भूमिका तथा विभिन्न थिएटर और टीवी रोल के लिए जाने जाते है.
(a) रैंडल पैट्रिक
(b) हैरी स्टोनर
(c) रॉय डॉट्रिस
(d) लियोनेल बैरीमोर
(e) जैक लेमन
Q6. अमेरिकी लेखक का नाम बताइए, जिन्होंने 2017 मैन बुकर पुरस्कार जीता है.
(a) पॉल बीटी
(b) काजुओ इशिगुरो
(c) मार्गरेट एटवुड
(d) यान मार्टेल
(e) जॉर्ज सॉन्डर्स
Q7. भारत ने ____________ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओसी) हस्ताक्षर किया जिसके तहत नौकरी प्रशिक्षण के लिए युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षकों के रूप में तीन से पांच वर्ष की अवधि के लिए भेजना आसान होगा.
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) श्री लंका
(d) बांग्लादेश
(e) चीन
Q8. उस पूर्ण उपन्यास का नाम क्या है जिसे हाल ही में 2017 मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
(a) History of Wolves
(b) Autumn
(c) A Brief History of Seven Killings
(d) Lincoln in the Bardo
(e) The Inheritance of Loss
Q9. मिस्र की राजधानी क्या है?
(a) यरूशलेम
(b) काहिरा
(c) खार्तूम
(d) त्रिपोली
(e) दोहा
Q10. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ___________________ हैं.
(a) उमा भारती
(b) स्मृति ईरानी
(c) जुआल ओरम
(d) मेनका संजय गांधी
(e) निर्मला सीतारमण





You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 19th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 19th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 19th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1