Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 16th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 16th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. देश में हाल ही में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू किया गया है. विधान मंडल या संसद की अध्यक्षता ___________ द्वारा की जाती है
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q2. मुंबई में आयोजित 2017 की मिस्टर इंडिया की प्रतियोगिता का विजेता किसे घोषित किया गया है?
(a) विष्णु राज मेनन
(b) जितेश सिंह देओ
(c) रोहित खंडेलवाल
(d) प्रतिक्ति जैन
(e) दीपक मलिक

Q3. भारत में सार्वभौमिक वित्तीय समावेश को प्राप्त करने हेतु रणनीतियों पर आम सहमति और एकीकृत दृष्टि बनाने के लिए हाल ही में __________ में 14वें इंक्लूसिव फाइनेंस इंडिया समिट को शुरू किया गया है.
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
(e) अहमदाबाद

Q4. भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने हाल ही में नई दिल्ली में चौथी तीन देशो की त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी की है. तीनों देशो का नाम बताइए?
(a) भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान
(b) भारत-फ्रांस-जापान
(c) भारत-ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस
(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया-रूस
(e) भारत-रूस-जापान

Q5. ग्यारहवां विश्व व्यापार संगठन (WTO) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC11) का आयोजन _______ में हुआ था.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) पोलैंड
(c) डेनमार्क
(d) अर्जेंटीना
(e) बुल्गारिया

Q6. किस विश्व युवा चैंपियन को वर्ष 2017 के एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के सर्वश्रेष्ठ युवा मुक्केबाज के रूप में घोषित किया गया है?
(a) डेविड आय्रपेटन
(b) शिव थापा
(c) एल देवेंद्रो सिंह
(d) सचिन सिवाच
(e) महावीर तलकर

Q7. भारतीय रिजर्व बैंक (RB)I ने बैंकिंग गतिविधियों को लेकर किस बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं क्योंकि इसके बैड लोन की हिस्सेदारी में तेज इजाफा देखने को मिला है?
(a) नैनीताल बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) फेडरेशन बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) कर्नाटक बैंक

Q8. फोर्ब्स द्वारा जारी नवीनतम सूची में, किस एथलीट को अब तक सबसे अधिक भुगतान किए जाने वाले एथलीट के रूप में घोषित किया गया है?
(a) आर्नोल्ड पाल्मर
(b) उसेन बोल्ट
(c) माइकल जॉर्डन
(d) टाइगर वुड्स
(e) माइकल फेल्प्स

Q9. निम्नलिखित में से किस देश में , टेक प्रमुख गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित एक शोध प्रयोगशाला खोलने की घोषणा की है?
(a) नाइजीरिया
(b) नामीबिया
(c) वियतनाम
(d) चीन
(e) भारत

Q10. भारतीय रिजर्व बैंक ने इनकम कैटिगरी नॉर्म्स के उल्लंघन मामले में ______ पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) इंडसइंड बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
(e) कर्नाटक बैंक

Q11. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अहम ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी कार्यक्रम पेश किया है. इस कार्यक्रम को ________ कहा जाता है,
(a) स्टेट बैंक लॉयल्टी
(b) स्टेट बैंक संबंध
(c) स्टेट बैंक मोल
(d) स्टेट बैंक रिवार्डज़
(e) स्टेट बैंक समर्थ

Q12. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2017 को मंजूरी दे दी है, इस विधेयक को ___________ भी कहा जाता है?
(a) निकाह विधेयक
(b) पहला विवाह विधेयक
(c) ट्रिपल तालाक विधेयक
(d) दि बिल फॉर वीमेन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन द्वारा प्रकाशित विश्व प्रवासन रिपोर्ट 2018 के अनुसार, विश्व में किस देश के प्रवासन सबसे अधिक है?
(a) भारत
(b) मेक्सिको
(c) रूस
(d) अमेरीका
(e) चीन

Q14. नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर मुद्रास्फीति आठ महीने के उच्चतम _____  पर पहुंच गई, जो अक्टूबर में 3.59% थी?
(a) 3.23%
(b) 3.93%
(c) 3.34%
(d) 3.56%
(e) 3.76%

Q15. इंडसइंड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) पी. एस. जयकुमार
(b) दीनबंधु महापात्र
(c) आर. सेशासायी
(d) जय कुमार गर्ग
(e) महेश कुमार शर्मा



You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 16th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 16th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 16th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1