Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 11th Jan
Q1. किस भारतीय ने स्कीइंग में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कर इतिहास रच दिया है?
(a) बहादुर गुप्ता
(b) नदीम इकबाल
(c) आंचल ठाकुर
(d) ताशी लुंडुप
(e) मोनिका धनकर
Q2. विश्व बैंक ने 2018 के लिए भारत की विकास दर _____ की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है
(a) 7.5 प्रतिशत
(b) 7.1 प्रतिशत
(c) 6.8 प्रतिशत
(d) 6.7 प्रतिशत
(e) 7.3 प्रतिशत
Q3. किस बैंक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (NSFDC) के साथ दोहरी गरीबी रेखा (DPL) से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति (SC) परिवारों के लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु करार किया है.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) कैनरा बैंक
Q4. फ्लिपकार्ट की भुगतान शाखा PhonePe ने मोबाइल वॉलेट कंपनी __________ के साथ साझेदारी की है ताकि बाद के ग्राहकों को PhonePe के साझेदार व्यापारियों के लेनदेन के लिए भुगतान कर सकें.
(a) फ्रीचार्ज
(b) पेयपल
(c) ओक्सीजन
(d) मोबिक्विक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम ने _______ को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.
(a) विजय केशव गोखले
(b) पंकज जैन
(c) सुरेश कर्माकर
(d) ए पी होता
(e) दिलीप असबे
Q6. एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए एक शीर्ष संगठन है. एनपीसीआई का पंजीकृत कार्यालय ___________में है .
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) मंगलौर
Q7. किस पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी ने कोलकाता में आयोजित कोलकाता ओपन 2018 इंटरनेशनल इनविटेशन स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली है.
(a) पंकज आडवाणी
(b) गीत सेठी
(c) यासीन मर्चेंट
(d) आदित्य मेहता
(e) मानन चंद्र
Q8. कौन सा राज्य अक्टूबर 2017 तक 1.49 लाख करोड़ रूपये के निवेश आशय के साथ सभी राज्यों में सबसे शीर्ष पर है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) केरल
Q9. हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी के अनुसार, अब यह निर्णय लिया गया है कि SBRT के लिए स्वचालित रूट के तहत 100% FDI की अनुमति होगी. SBRT का पूर्ण रूप _____________ है .
(a) Simple Brand Reimbursed Trading
(b) Single Brand Retail Trading
(c) Single Brand Retail Transportation
(d) Simple Budget of Retail Trading
(e) Single Branding of Readers Training
Q10. पेटीएम ने _________ नामक एक नई इकाई स्थापित की है जो निवेश और धन प्रबंधन उत्पादों की पेशकश करेगा और नई इकाई में 10 मिलियन डॉलर के करीब का निवेश करेगा.
(a) पेटीएम पैसा लिमिटेड
(b) पेटीएम वॉलेट लिमिटेड
(c) पेटीएम बजट लिमिटेड
(d) पेटीएम लैंडिंग लिमिटेड
(e) पेटीएम मनी लिमिटेड
Q11. कैबिनेट ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ___________ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है.
(a) इटली
(b) कनाडा
(c) फ्रांस
(d) क्यूबा
(e) इंडोनेशिया
Q12. नामित रॉकेट वैज्ञानिक का बताइये जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 9 वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) रणधीर कुमार
(b) ए पी होता
(c) सिवान के
(d) पी. श्रीनिवासन
(e) मधुर नाइक
Q13. माटुंगा उपनगरीय स्टेशन ने सभी महिला कर्मचारियों के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. माटुंगा स्टेशन ___________ में स्थित है
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) पुणे
(d) कोलकाता
(e) कोच्चि
Q14. उस ऋणदाता का नाम जो ऑनलाइन भुगतान कंपनी फ्रीचार्ज के मालिक है.
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q15. सुनील मेहता के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं.
(a) इंडियन बैंक
(b) यूको बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) पंजाब और नेशनल बैंक
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary