Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिन्हें भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
(a) गजेंद्र चौहान
(b) प्रशांत पाथरबे
(c) अनुपम खेर
(d) नसीरुद्दीन शाह
(e) गिरीश कर्नाड


Q2. जेम्सन निन्थुजम और अंकिता भक्त की मिश्रित जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. चैम्पियनशिप ____________ में आयोजित की गयी थी.
(a) बुल्गारिया
(b) नाइजीरिया
(c) सिंगापुर
(d) अर्जेंटीना
(e) संयुक्त अरब अमीरात

Q3. फीफा ने तत्काल प्रभाव से किस देश के फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित करने का निर्णय लिया है?
(a) श्री लंका
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) पाकिस्तान

Q4. एक ऐतिहासिक फैसले में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि 18 वर्ष से कम आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बलात्कार है और इसलिए यह एक अपराध है. आईपीसी ‘बलात्कार’ के किस धारा के अंतर्गत आता है?
(a) धारा 375
(b) धारा 453
(c) धारा 170
(d) धारा 234
(e) धारा 175

Q5. नई विश्व भुगतान रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की पहल और राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत (NPCI) के प्रयास, 2016 से 2020 के दौरान गैर-नकद लेनदेन को _____________ की एक समग्र वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने में सहायता करेगा.
(a) 29.0 प्रतिशत
(b) 26.2 प्रतिशत
(c) 24.5 प्रतिशत
(d) 27.6 प्रतिशत
(e) 23.4 प्रतिशत

Q6. रेल भवन में रेल मंत्रालय और ____________ के बीच 50.50 प्रतिशत लागत-साझेदारी के आधार पर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली यात्री गाड़ियों की गति में वृद्धि के लिए एक संयुक्त घोषणा (JDI) पर हस्ताक्षर किए गए है.
(a) फ्रांस
(b) अमेरीका
(c) जर्मनी
(d) जापान
(e) बांग्लादेश

Q7. हाल ही में प्रधान मंत्री (EAC-PM) के लिए गठित आर्थिक सलाहकार परिषद ने नई दिल्ली में पहली बैठक आयोजित की थी. EAC-PM किसकी अध्यक्षता में _________ है. 
(a) नरेंद्र मोदी
(b) सुषमा स्वराज
(c) अरुण जेटली
(d) दीपक कुमार
(e) बिबे देबेरॉय

Q8. नवी मुम्बई में 15,000 वर्ग फुट के नवाचार केंद्र बनाने वाले भारतीय ऋणदाता का बताइये.यह देश में किसी भी वित्तीय सेवा कंपनी द्वारा सबसे बड़ा नवाचार केंद्र होगा.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q9. HSBC ने हाल ही में एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है ताकि ग्राहकों को वास्तविक समय के आधार पर अपने व्यापार लेनदेन की स्थिति का पता लगा सके. इस ऐप को ____________________ के रूप में नामित किया गया है.
(a) Real Time Tracker
(b) Trade Transaction Tracker
(c) Business Tracker
(d) HSBC Real Tracker
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q10. पेशेवर नेटवर्किंग विशाल लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी कार्यबल में योगदान में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 8वें
(b) 5 वें
(c) 2 वें
(d) 9 वें
(e) 15 वें

Q11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार गुरबक्ष सिंह संधू को दिया. श्री संधू __________________ है.
(a) भारतीय हॉकी कोच
(b) भारतीय मुक्केबाजी कोच
(c) भारतीय कुश्ती कोच
(d) भारतीय टेनिस कोच
(e) भारतीय कबड्डी कोच

Q12. राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता का नाम बताइये जिन्होंने बल्गेरियाई इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल में खिताब जीता है.
(a) पी. गोपीनाथन
(b) तनुज सिंघल
(c) विनोद साराभाई
(d) आरएमवी गुरुसाईदत्त
(e) मंवेर गहलोत

Q13. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने _________ के साथ अपनी भागीदारी सेएक विशेष OEM सह-ब्रांडेड कार्ड की शुरुआत की घोषणा की है.
(a) बजाज फिनसर्व
(b) टाटा पावर
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) एलआईसी
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q14. भारतीय तेज गेंदबाज का नाम बताइये जिसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की पुष्टि की है.
(a) जहीर खान
(b) एस श्रीसंत
(c) आशीष नेहरा
(d) मोहम्मद शमी
(e) विनय कुमार

Q15. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 2017 के लिए  __________________ को लोक प्रशासन, शिक्षा और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है.
(a) प्रो विनय कटियार
(b) प्रोफेसर नीलमनी श्रीवास्तव
(c) डॉ. आशि सिंघल
(d) प्रो. विक्रम सिंह
(e) डॉ. बिंदेश्वर पाठक






You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1