Q1. वालमार्ट इंडिया ने मुख्य संचालन अधिकारी और कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में _____________ को नियुक्त किया है.
(a) मनोहर मित्तल
(b) सुदेव बंसल
(c) समीर श्रीवास्तव
(d) देवेन्द्र चावला
(e) श्रुति भंवला
Q2. निम्नलिखित में से किस हर्बल उत्पादों की विनिर्माण कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन विज्ञापन पुश के लिए पहली बार Google और Facebook के साथ सहयोग किया है?
(a) डाबर
(b) हिमालया लिमिटेड
(c) पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड
(d) सूर्य हर्बल लिमिटेड
(e) ब्लिस आयुर्वेद
Q3. किस निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने हाल ही में बचत बैंक खाते में 1% से 5% तक की बड़ी रकम के लिए ब्याज दर बढ़ाई है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महेंद्र बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक
Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में आदी परुक्कू उत्सव मनाया गया था?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश
Q5. निम्नलिखित में से किस शहर के लिए, कृषि मंत्रालय ने एक उच्च ज्ञात चावल की किस्मों को विकसित करने के लिए वैश्विक चावल अनुसंधान संस्थान IRRI का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने के लिए एक ज्ञापन संघ (MoA) पर हस्ताक्षर किये है?
(a) वाराणसी
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
(e) नई दिल्ली
Q6. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए एक नया प्रतिनिधि संगठन USISPF स्थापित किया जा रहा है. USISPF में ‘F’ का क्या अर्थ है?
(a) Factory
(b) Function
(c) Frame
(d) Fund
(e) Forum
Q7. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने भारतीय महिला टीम के क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को राज्य पुलिस में डीएसपी के रूप में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की है?
(a) हरियाणा सरकार
(b) राजस्थान सरकार
(c) उत्तर प्रदेश सरकार
(d) पंजाब सरकार
(e) ओडिशा सरकार
Q8. NCLT ने हाल ही में भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया के बीच प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी है. NCTL में ‘T’ का क्या अर्थ है?
(a) Technology
(b) Tribunal
(c) Terminal
(d) Technical
(e) Telecom
Q9. उस वरिष्ठ नौकरशाह का नाम, जिसे हाल ही में लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) अमित कुलकर्णी
(c) असफर परवेज़
(d) राजा मेहता
(e) संदीप कुमार
Q10. महाबलेश्वर एम.एस. ____________ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
(a) देना बैंक
(b) यूको बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) आईडीएफसी बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक
Q11. निम्नलिखित में से किस शहर में सरकार ने दूसरा AGRI-UDAAN कार्यक्रम शुरू किया है जो कि शुरूआती सलाहकार और संभावित निवेशकों से जुड़ने में मदद करेगा?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) वाराणसी
(e) कोलकाता
Q12. लोकसभा द्वारा हाल ही में नाबार्ड से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बाहर निकलने के लिए और विकास संस्थान की अधिकृत पूंजी को ______________ तक बढ़ाने के लिए एक बिल पारित किया गया है.
(a) 20,000 करोड़ रु
(b) 15,000 करोड़ रु
(c) 40,000 करोड़ रु
(d) 25,000 करोड़ रु
(e) 30,000 करोड़ रु
Q13. IRCTC ने हाल ही में तत्काल टिकटों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी योजना लॉन्च किया है?
(a) Book Now Tatkal
(b) Tatkal on Demand
(c) Payment on Demand
(d) Book Now, Pay Later
(e) दिए गए विकल्प में से कोई सत्य नहीं है
Q14. मुंबई में मुख्यालय वाले नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) अजय त्यागी
(b) क्षत्रपिता शिवाजी
(c) हर्ष कुमार भंवला
(d) यादुन्द्र माथुर
(e) गीता मुरलीधर
Q15. सिडबी का मुख्यालय _____________ में है.
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ
(e) जयपुर
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!