प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और आपसी सहयोग पर भारत और आर्मेनिया के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. आर्मेनिया की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) त्बिलिसी
(c) तेहरान
(d) येरेवान
(e) रियाद
Q2. भारत ने पाकिस्तान के अगले उच्चायुक्त के रूप में _____________ को नियुक्त किया है.
(a) संदीप जजोडिया
(b) अजय बिसरिया
(c) वेणुगोपाल राव
(d) संजीव श्रीवास्तव
(e) गौतम बम्बवले
Q3. फोर्ब्स के वास्तविक समय के अरबपतियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी हाल ही में 42.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने है. उन्होंने किसे प्रतिस्थापित किया है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) जैक मा
(c) हुई का यान
(d) ली का-शिंग
(e) लेई जून
Q4. पर्यावरण और वन्य जीवन पर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव CMS वातावरण का नौवां संस्करण का शुभारंभ ________________ में किया गया है.
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) मुंबई
Q5. वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में शामिल होने के लिए मौजूदा अधिकतम आयु में वृद्धि करके 60 वर्षों से ________ वर्ष कर दी है.
(a) 62 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 65 वर्ष
(e) 66 वर्ष
Q6. निम्नलिखित में से किस नेत /योद्धा की प्रस्तावित प्रतिमा की ऊंचाई 210 मीटर करने के प्रस्ताव को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है जो निर्मित होने के बाद दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बना जाएगी.
(a) महाराणांगा
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) राणा प्रताप
(d) महात्मा गांधी
(e) छत्रपति शिवाजी महाराज
Q7. भारतीय वायु सेना का एक 45 सदस्यीय दल _______ अभ्यास में भाग लेने के लिए इजराइल पंहुचा है.
(a) Shakti-VI
(b) Blue Flag-17
(c) Indisr-17
(d) Ind-Rael V
(e) Rang-Shakti-17
Q8. देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने परिपक्वता अवधि में बेंचमार्क ऋण दर में कितने प्रतिशत की कटौती की है.
(a) 0.10%
(b) 0.04%
(c) 0.05%
(d) 0.07%
(e) 0.09%
Q9. चीन-प्रायोजित एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में पांच परियोजनाओं के लिए 2 मिलियन डॉलर की मंजूरी दे दी है.
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) आंध्र प्रदेश
(e) असम
Q10. उस प्रसिद्ध मलयालम कवि और साहित्यिक आलोचक का नाम जिसको एज़ुथचन पुरसकारम 2017 के लिए चुना गया है.
(a) एडसेरी गोविन्दन नायर
(b) अयप्पा पाणिकर
(c) डी. विनयाचंद्रन
(d) अक्कितम अच्युतन नंबुथिरी
(e) के सच्चिदानंदन
Q11. उस महिला आईपीएस अधिकारी नाम बताइये जिन्हें कर्नाटक की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (डीजी-आईजीजी) नियुक्त किया गया है.
(a) गीता देवी
(b) नीलमनी एन. राजू
(c) निर्मला वेंकटेशन
(d) प्रतिमा कृष्णमूर्ति
(e) सुलेर विजयलक्ष्मी
Q12. NGO प्लान इंडिया द्वारा नवगठित लिंग भेद्यता सूचकांक (GVI) के अनुसार, कौन सा राज्य लड़कियों के लिए सबसे सुरक्षित है?
(a) केरल
(b) मिजोरम
(c) गोवा
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q13. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य में भारत के राष्ट्रपति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानसिक स्वास्थ्य के 21वें विश्व कांग्रेस का उद्घाटन किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) चंडीगढ़
(e) पुडुचेरी
Q14. किस राज्य सरकार ने अमेरिका के एक राज्य इंडियाना के साथ आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए सिस्टर-स्टेट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं/
(a) तमिलनाडु
(b) गोवा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) केरल
Q15. एनजीओ प्लान इंडिया द्वारा नवगठित लिंग भेद्यता सूचकांक (GVI) के अनुसार, कौन सा राज्य को लड़कियों के लिए सबसे कम सुरक्षित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) झारखंड
(d) बिहार
(e) हरियाणा
You may also like to Read: