Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO परीक्षा के लिए...

IBPS RRB PO परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न : 29th July 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. BRICS के पांच देशों के कर अधिकारियों ने कराधान सहयोग के लिए एक तंत्र स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. निम्नलिखित में से किस वर्ष में BRICS की स्थापना की गई थी? 
(a) 2009
(b) 2008
(c) 2007
(d) 2006
(e) 2000



Q2. निम्नलिखित में से किस दिग्गज कंपनी के संस्थापक एक दिन से भी कम समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये है.
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) अमेज़न
(c) फ्लिपकार्ट
(d) गूगल
(e) एप्पल


Q3. भारत के अजय सिंह ने _____ में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है.
(a) शंघाई
(b) जकार्ता
(c) काठमांडू
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई


Q4. निम्नलिखित में से किस मेट्रो ने भारत के पहले मोबाइल टिकीटिंग सिस्टम ‘OnGo’ के शुभारंभ की घोषणा की जो यात्रियों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर एएफसी गेट पार करने में मदद करेगी.
(a) मुंबई मेट्रो
(b) दिल्ली मेट्रो
(c) कोलकाता मेट्रो
(d) कोच्चि मेट्रो
(e) लखनऊ मेट्रो


Q5. श्री जेफ बेजोस, अमेज़ॅन के संस्थापक ने _____________ में कंपनी की स्थापना की 
(a) 1996
(b) 1990
(c) 1994
(d) 1993
(e) 1991


Q6. हाल ही में इंदर कुमार का निधन हो गया है. वह एक ______________ थे.
(a) शास्त्रीय गायक
(b) बाँसुरी वादक
(c) सितार वादक
(d) बॉलीवुड अभिनेता
(e) पूर्व सांसद


Q7. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने निम्नलिखित  में से किस बीमा कंपनी के साथ शाखाओं के माध्यम से बीमा उत्पादों के वितरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है.
(a) अपोलो म्यूनिच स्वास्थ्य बीमा
(b) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
(c) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस
(d) सिग्ना टीटीके
(e) भारत की कृषि बीमा कंपनी


Q8. विश्व में हेपाटाइटिस दिवस (WHD) प्रत्यके वर्ष कब मनाया जाता है.
(a) 28 जुलाई
(b) 26 जुलाई
(c) 24 जुलाई
(d) 18 अगस्त
(e) 26 अगस्त


Q9.  निम्नलिखित में से किस ऋणदाता ने जून 2018 से तीन वर्ष के लिए शिखा शर्मा को एमडी और सीईओ के रूप में पुन: नियुक्त किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) यूको बैंक


Q10. पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक _____________ हैं.
(a) लाला लाजपत राय
(b) राकेश सेठी
(c) किशोर कुमार संसनी
(d) सुनील मेहता
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन


Q11. लीडिंग ब्रोशर बीएसई(BSE) ने निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एजेंसी के साथ व्यापारिक क्षेत्रों में सूचना के आदान-प्रदान में सहयोग के लिए हाथ मिलाया है?
(a) स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ थाईलैंड (SET)
(b) इजिप्त एक्सचेंज (EGX)
(c) केन्याई स्टॉक एक्सचेंज
(d) शंगाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE)
(e) इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज – IDX


Q12. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) अंडर -19 चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी कर रहा है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) नेपाल
(e) इंडोनेशिया


Q13. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने धरती विज्ञान मंत्रालय के फाउंडेशन दिवस के अवसर पर भूकंप पैरामीटर प्रसार के लिए _______  ऐप का शुभारंभ किया.
(a) कुएक इन इंडिया
(b) शेक इंडिया
(c) इंडिया कुएक
(d) शेक मेसर
(e) शेक मेसर


Q14. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) का मुख्यालय ____________ में है.
(a) मंडलयुंग, फिलीपींस
(b) कुआला लम्पुर, मलेशिया
(c) मनिला, फिलीपींस
(d) शंघाई, चीन
(e) जकार्ता, इंडोनेशिया


Q15. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2017 के लिए ________________ थीम है. 
(a) Together against Hepatitis
(b) Stand for Hepatitis
(c) Say No to Hepatitis
(d) Eliminate Hepatitis
(e) Hepatitis- an odd Evil


कमेंट में अपने अंक साझा करें


You may also like to Read:
IBPS RRB PO परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न : 29th July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.