प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. उस राज्य सरकार का नाम बताएं जिसने हाल ही में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहयोग की वृद्धि के लिए दक्षिण कोरिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
(e) केरल
Q2. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने हाल ही में नई पोर्टल में वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) और ई-एनडब्ल्यूआर सिस्टम का वेब पोर्टल लॉन्च किया है. NWR में ‘N’ का अर्थ क्या है?
(a) National
(b) Negotiable
(c) New
(d) Nominated
(e) Neutral
Q3. किस राज्य/केन्द्र्शाषित प्रदेश में संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने भारत में डीओटी के पहले मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम – इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017 की शुरुआत की है?
(a) चंडीगढ़
(b) बेंगलुरु
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई
Q4. ____________ ने अपने टर्नअराउंड कार्यक्रम में तेजी लाने और वित्तीय प्रदर्शन में सुधार करने हेतु बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के साथ साझेदारी में ‘परियोजना निश्चय’ का शुभारंभ किया.
(a) केनरा बैंक
(b) इंडसइंड बैंक
(c) पीएनबी
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q5. _____________, एक वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट को मुख्य कार्य तटों और अपतटों की निगरानी व गश्त के लिए अच्छी मजबूती प्रदान करने हेतु भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है.
(a) आईएनएस तारासा
(b) आईएनएस तेरीनी
(c) आईएनएस नताशा
(d) आईएनएस विक्रम
(e) आईएनएस परवरा
Q6. रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए _____________ पर सालाना विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है.
(a) 29 सितंबर
(b) 28 सितंबर
(c) 23 सितंबर
(d) 25 सितंबर
(e) 20 सितंबर
Q7. हाल ही में एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व ह्यूग हेफ़नर का निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध पत्रिका _____________ के संस्थापक थे.
(a) फोर्ब्स
(b) फार्च्यून
(c) आउटलुक
(d) प्लेबॉय
(e) वोग
Q8. पब्लिक सेक्टर सिंडिकेट बैंक ने बचत खातों की ब्याज दर 0.50% से घटाकर 3.50% कर दी है, जो 25 लाख रुपये तक की जमाराशि के लिए है. सिंडिकेट बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताएं.
(a) एम के जैन
(b) राजीव निगम
(c) मेलविन रीगो
(d) नरेंद्र तोमर
(e) विशाल सिंह
Q9. ट्विटर ने एक टेस्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें ट्वीट्स को 140 से __________ वर्णों तक विस्तारित करने की अनुमति है.
(a) 280
(b) 300
(c) 200
(d) 250
(e) 230
Q10. 2017 विश्व रेबीज दिवस के लिए विषय क्या है?
(a) Global Alliance for Rabies Control
(b) Rabies Control: Global Necessity
(c) Rabies: Zero by 30
(d) Rabies: Fast Forward
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q11. भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने आईबीबी विनियम, 2017 के अंतर्गत राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) को एक ________________ के रूप में पंजीकृत किया है.
(a) सेवा प्रदाता
(b) तकनीकी सहायता इकाई
(c) आंतरिक उपयोगिता सेवा
(d) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिट
(e) सूचना उपयोगिता
Q12. निम्नलिखित शहर में से किसमे भारत पहली बार दक्षिण एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप आयोजित करेगा.
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) दिसपुर
(d) गुवाहाटी
(e) गंगटोक
Q13. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और _______________ के बीच “सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” पर समझौते को मंजूरी दे दी है.
(a) बेलोरूस
(b) म्यांमार
(c) इथियोपिया
(d) बांग्लादेश
(e) अमेरीका
Q14. विश्व समुद्री दिवस 28 सितंबर 2017 को दुनिया भर में मनाया गया. 2017 विश्व समुद्री दिवस के लिए विषय ________________ है.
(a) Diving Deep in Protection
(b) Connecting Ships, Ports and People
(c) Protect Marine Animals
(d) The Blue Life- Beautiful
(e) The World of Blues
Q15. दिवालिएपन और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) एस क्रियोओस्टोफर
(b) अस्वीनी कुमार
(c) बी आर रावत
(d) एम एस साहू
(e) जसविंदर लोढा
You may also like to Read: