Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 27th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. सलाहकार फर्म आर्टोन कैपिटल द्वारा विकसित पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार किस देश का पासपोर्ट 159 वीजा मुक्त अंकों के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली बन गया है? 
(a) जर्मनी
(b) स्वीडन
(c) उत्तर कोरिया
(d) सिंगापुर
(e) दक्षिण कोरिया


Q2. तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में कांचीपुरम जिले में एक __________ की नींव रखी जिसकी अनुमानित लागत 198 करोड़ रूपये है
(a) घरेलू हवाई अड्डा
(b) एयरोस्पेस पार्क
(c) फिन-टेक पार्क
(d) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
(e) ग्लोबल पावर हाउस

Q3. कपड़ा मंत्रालय एवं बिजली मंत्रालय ने एक नई पहल ‘साथी’ के लिए हाथ मिलाया है. निम्नलिखित में से कौन भारत के केन्द्रीय वस्त्र मंत्री हैं
(a) नितिन जयराम गडकरी
(b) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(c) उमा भारती
(d) अनंतकुमार
(e) स्मृती जौबिन ईरानी

Q4. भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी शोधकर्ताओं को ________ के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन वायरोलोजी (IHV)  से सम्मानित किया गया
(a) एचआईवी / एड्स
(b) कैंसर
(c) अल्जाइमर रोग
(d) मस्तिष्क संबंधी विकार
(e) स्व – प्रतिरक्षित रोग

Q5. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने  राज्य में बैनर और होर्डिंग्स पर जीवित लोगों की तस्वीरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है.
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु
(e) गोवा

Q6. किस अग्रणी वैश्विक प्योर-प्ले इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी को, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) इंडस्ट्रीअल इनोवेशन अवार्ड, 2017 से सम्मानित किया गया था.
(a) टाटा पावर
(b) एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड
(c) रिलायंस डिफेंस
(d) मदरसन लिमिटेड
(e) महेन्द्रा एंड महेन्द्रा

Q7. किस आईपीएस ऑफिसर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  (CISF) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) विशाखार शंभू
(b) प्रशांत झा
(c) आलोक कुमार पाटेरिया
(d) दानिश मनेरिया
(e) अखिल त्यागी

Q8. राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में _______ द्वारा संकलित ‘इंडिया 2017 इयरबुक’ नामक एक ई-बुक का शुभारंभ किया है.
(a) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक- राजीव मेहरिशी
(b) निति आयोग के उपाध्यक्ष- राजीव कुमार
(c) भारत के वित्त मंत्री- अरुण जेटली
(d) सेबी के अध्यक्ष- अजय त्यागी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. हाल ही में भारत की राष्ट्रीय यात्रा करने वाले अफगानी राष्ट्रपति का नाम बताइये.
(a) अब्दुल कबीर
(b) हामिद करजई
(c) मोहम्मद रब्बानी
(d) बुरहानुद्दीन रब्बानी
(e) अशरफ गनी

Q10. सलाहकार फर्म आर्टोन कैपिटल द्वारा विकसित पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार, ‘सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट’ सूची में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 85 वीं
(b) 65 वीं
(c) 75 वीं
(d) 95 वीं
(e) 45 वीं

Q11. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने हाल ही में गुजरात में दो चरणों में चुनाव की घोषणा की है. भारत के वर्तमान CEC कौन है?
(a) राजीव कुमार
(b) अचल कुमार जोती
(c) विशाल सिक्का
(d) राजीव मेहरिशी
(e) नंदन नीलेकणी

Q12. नई दिल्ली में ‘पर्यटन पर्व’ के समापन समारोह में किस योजना के तहत सात चयनित कंपनियों को चौदह स्मारकों के लिए ‘लैटर ऑफ इंटेंट’ दिए गए है.
(a) Incredible India Scheme
(b) Cultural India Scheme
(c) Connect with India Scheme
(d) Adopt a Heritage Scheme
(e) India for World Scheme

Q13. किस शहर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उपभोक्ता संरक्षण पर अपने जैसे पहले वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) पुणे


Q14. बिजली एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा के केन्द्रीय राज्य मंत्री (आईसी) श्री आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में तृतीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया. इस आयोजन का विषय _________ था.
(a) India for Investors
(b) Power for India
(c) Ideate, Innovate, Implement and Invest in India
(d) Power in Sorroundings- Illuminating India
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार, ब्रांड वैल्यू में विराट कोहली ___________ से आगे है.
(a) उसेन बोल्ट
(b) लॉयनल मैसी
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) रोजर फ़ेडरर
(e) टाइगर वुड्स

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 27th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 27th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1