Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 30th Dec
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. किस राज्य के टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक से 40 मिलियन अमरीकी डालर के आईबीआरडी क्रेडिट हेतु भारत और विश्व बैंक के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) कर्नाटक
Q2. भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास का आठववां संस्करण कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित किया गया था. इस सैन्य अभ्यास का नाम ________ है?
(a) माल्डो-X
(b) नैमेरा-XI
(c) सुरक्षित
(d) एकुवेरिन
(e) पराहरण
Q3. किस ऋणदाता ने किसानों को कृषि वस्तुओं की खरीद के लिए सक्षम बनाने हेतु पूर्ति एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) बैंक ऑफ जम्मू और कश्मीर
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q4. प्रिंस हैरी को ________ के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
(a) एशियन पार्क
(b) अफ्रीकन पार्क
(c) अटलांटिक पार्क
(d) ऑस्ट्रेलियण पार्क
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. लोकसभा में पेश तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. बिल में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए पति के लिए तीन वर्ष तक कारावास प्रावधान किया गया है. भारत के वर्तमान कानून और न्याय मंत्री कौन हैं?
(a) अशोक गजपति राजू पुष्पाती
(b) जगत प्रकाश नड्डा
(c) रवि शंकर प्रसाद
(d) नरेंद्र सिंह तोमर
(e) राधा मोहन सिंह
Q6. सरकार ने जनवरी से मार्च की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और PPF समेत सभी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में ___ की कटौती की है.
(a) 0.05 प्रतिशत अंक
(b) 0.10 प्रतिशत अंक
(c) 0.15 प्रतिशत अंक
(d) 0.20 प्रतिशत अंक
(e) 0.25 प्रतिशत अंक
Q7. सीएआरई रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार एनपीए के उच्चतम स्तर वाले देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 7वां
(b) 10 वां
(c) 5 वां
(d) 3 वां
(e) 8 वां
Q8. बाजार नियामक सेबी ने कंपनियों की साख निर्धारण करने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसिंयों(CRAs) के लिये शेयरहोल्डिंग की अधिकतम सीमा _________ तक निर्धारित की है.
(a) 10 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 14 प्रतिशत
(d) 16 प्रतिशत
(e) 18 प्रतिशत
Q9. किस क्रिप्टोकार्इर्मेसी डीलर ने आभासी मुद्राओं में लेनदेन के लिए भारत के पहले मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है.
(a) Zebpay
(b) Pluto Exchange
(c) Coinsecure
(d) Mycelium Exchange
(e) LocalBitcoins
Q10. भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता जीता है. यह चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी थी?
(a) सऊदी अरब
(b) जॉर्डन
(c) इंडोनेशिया
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) ओमान
Q11. सिक्योरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) अजय त्यागी
(c) हर्ष कुमार भंवला
(d) यू के सिन्हा
(e) एस बी भावे
Q12. किसान विकास पत्र(KVP) पर वर्तमान वार्षिक ब्याज दर क्या है?
(a) 8.4%
(b) 7.8%
(c) 7.5%
(d) 8.2%
(e) 7.3%
Q13. बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) महेश कुमार जैन
(b) पी.एस. जयकुमार
(c) रवि वेंकटेशन
(d) मेलविन रीगो
(e) अशोक सिन्हा
Q14. वर्तमान स्थल-सेनाध्यक्ष कौन है?
(a) सुनील लांबा
(b) दलबीर सिंह धनुआ
(c) बिपिन रावत
(d) विक्रम सिंह
(e) राजेंद्रसिंघजी जडेजा
Q15. विश्व बैंक का मुख्यालय में _______________ है.
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) वाशिंगटन डीसी, यूएसए
(e) दि हेग, नीदरलैंड