Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 22nd Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. किस फुटबॉल खिलाडी को, 2016-2017 फुटबॉल सीजन के लिए ला लीगा के शीर्ष स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) काका
(c) नेमार
(d) लॉयनल मैसी
(e) पाओलो मालदीनी

Q2. भारत और म्यांमार ने देश के दीर्घकालिक सामाजिक-आर्थिक विकास पर __________ विकास कार्यक्रम और सरकारी समझौते के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
(a) मोन राज्य
(b) कायिन राज्य
(c) राखीन राज्य
(d) शान राज्य
(e) काचिन राज्य

Q3. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपने मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए देश का पहला राष्‍ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्‍वविद्यालय (NRTU) स्‍थापित करने के लिए रेलवे के परिवर्तनकारी पहल को मंजूरी दे दी है?
(a) मुंबई
(b) वडोदरा
(c) भुवनेश्वर
(d) चेन्नई
(e) कोलकाता

Q4. भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) रूपरेखा के तहत कोलकाता स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया(UBI) को रखा है. UBI का मुख्यालय ______________ में है.
(a) बेंगलुरु
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) कोलकाता

Q5. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी ने एक नई कौशल विकास योजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें टेक्सटाइल क्षेत्र की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर किया जाएगा. इस योजना का शीर्षक ____________ है.
(a) Scheme for Capacity Building in Textile Sector
(b) Scheme for Comprehensive Brokerage in Textile Sector
(c) Scheme for Cultural Briefing in Textile Sector
(d) Scheme for Comprehensive Building in Textile Sector
(e) दिए गए शीर्षक में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. किस देश ने 2018 में फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में पहली बार पहला स्थान हासिल किया है.
(a) डेनमार्क
(b) नॉर्वे
(c) नीदरलैंड्स
(d) न्यूजीलैंड
(e) यूनाइटेड किंगडम

Q7.  पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने केंद्रीय सरकारी प्रतिभूतियों में FPI के लिए जनवरी 2018 से 1.91 लाख करोड़ से अधिक की निवेश सीमा बढ़ा दी है. FPI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Foreign Public Investors
(b) Financial Portfolio Investment
(c) Fiscal Portfolio Investment
(d) Foreign Portfolio Investors
(e) Forced Private Investment

Q8. भारतीय नौसेना ने निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग से संयुक्त समुद्री अध्ययन के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
(a) नेपाल
(b) श्री लंका
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
(e) रूस

Q9. कौन सा शहर 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा.
(a) मास्को
(b) डरबन
(c) Birmingham
(d) गोल्ड कोस्ट
(e) कैनबरा

Q10. 2018 में फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 60वां
(b) 62 वां
(c) 65 वां
(d) 67 वां
(e) 70 वां

Q11. संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने DARPAN योजना का शुभारंभ किया  है. DARPAN का क्या अर्थ है?
(a) Digital Acquisition of Rural Post Office for A New India
(b) Development & Advancement of Rural Post Office for A New India
(c) Development & Appraisal of Rural Post Office for A New India
(d) Digital Advancement of Rural Post Office for A New India
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. सरकार ने हाल ही में _______________ को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
(a) जस्टिस यू डी साल्वी
(b) Justice Swatanter Kumar
(c) जस्टिस दीपक मिश्रा
(d) जस्टिस प्रदीप मिश्रा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. भारतीय सेना के दक्षिणी कमान ने __________में एकीकृत वायु-भूमि युद्ध में दुश्मन के क्षेत्र में गहराई से सशस्त्र बलों की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए ”हमेशा विजयी’ अभ्यास आयोजित किया है.
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) कर्नाटक
(e) असम

Q14. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सेना के 27 वें सेना प्रमुख है?
(a) दीपक कपूर
(b) वी के सिंह
(c) बिक्रम सिंह
(d) बिपिन रावत
(e) दलबीर सिंह

Q15. नैप्यीडॉ ______ का राजधानी शहर है. 
(a) भूटान
(b) बाकू
(c) म्यांमार
(d) सुवा
(e) ओमान


Check Detailed Solutions for this Quiz

You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1