Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017

प्रिय पाठकों,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही बुरखा या निकाब जैसे चेहरे के पर्दा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
(a) फ्रांस
(b) उत्तर कोरिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ऑस्ट्रिया
(e) कनाडा


Q2. निम्नलिखित में से किन दो देशों से भारत ने हाल ही में अपनी सीमाओं पर दो आव्रजन जांच पद खोले हैं?
(a) म्यांमार और नेपाल
(b) म्यांमार और बांग्लादेश
(c) नेपाल और बांग्लादेश
(d) भूटान और बांग्लादेश
(e) म्यांमार और चीन

Q3. 38 वर्षीय सिख वकील का नाम बताइये, जिन्हें कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है, वह देश में एक प्रमुख राजनीतिक दल का नेतृत्व करने वाले पहला गैर-सफेद राजनीतिज्ञ बन गये है.
(a) गुरुमीत सिंह
(b) गुरकीरत मान
(c) जगमीत सिंह
(d) सुरिंदर चड्ढा
(e) अमित गबा

Q4. राष्ट्र ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह महात्मा गांधी की ___________ जयंती थी.
(a) 148 वीं
(b) 150 वीं
(c) 155 वीं
(d) 136 वीं
(e) 125 वीं

Q5. घाना में स्थित किस भारतीय उद्यमी को लंदन में एशियाई अचीवर्स अवार्ड्स में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यक्ति का पुरस्कार मिला है?
(a) अर्जुन कामथ
(b) राजीव बंसल
(c) कमल दहिया
(d) बिरेंद्र सस्माल
(e) रूपेश सामदार

Q6. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में 01 अक्टूबर को अपना 68वां राष्ट्रीय दिवस मनाया था?
(a) जापान
(b) वियतनाम
(c) चीन
(d) तुर्की
(e) आज़रबाइजान

Q7. दुनिया भर में गैर-हिंसा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस ____________ को मनाया जाता है.
(a) 2 अक्टूबर
(b) 5 अक्टूबर
(c) 15 अगस्त
(d) 26 जनवरी
(e) 30 जनवरी

Q8. तीन अमेरिकी जेफरी सी हॉल, माइकल रॉबबैश और माइकल डब्लू. यंग को उनकी किन खोजों के लिए संयुक्त रूप से फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2017 नोबेल पुरस्कार दिया गया है. 
(a) मेचट्रॉनिक अणुओं
(b) जैव यांत्रिकी
(c) ऊतक निर्माण संरचना
(d) आणविक तंत्र
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. हाल ही में फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2017 नोबेल पुरस्कार प्रदान किए गये थे. यह पुरस्कार ______________ बार दिया गया है.
(a) 115 वीं
(b) 108 वीं
(c) 110 वीं
(d) 95 वीं
(e) 134 वीं

Q10. भारत के राष्ट्रपति द्वारा हालिया फेरबदल के अनुसार, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. मिश्रा को _________________ के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. 
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
(e) उत्तर प्रदेश

Q11. देश ने हाल ही में 2 अक्टूबर को अपने पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वह भारत के _______ प्रधान मंत्री थे.
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 2

Q12. डॉ. अलेक्जेंडर वान डर बेलन ______________के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ऑस्ट्रिया
(c) कनाडा
(d) फ्रांस
(e) तुर्की

Q13. ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स (GFCI), लंदन के नवीनतम संस्करण के अनुसार, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) की रैंकिंग कितनी है?
(a) 10 वीं
(b) 12 वीं
(c) 6 वीं
(d) 9 वीं
(e) 7 वीं

Q14. भारत के स्टील मंत्री वर्तमान मंत्री कौन है?
(a) जुआल ओरम
(b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) हर्षवर्धन
(d) चौधरी बिरेंद्र सिंह
(e) धर्मेंद्र प्रधान

Q15. भारत के राष्ट्रपति द्वारा हालिया फेरबदल के अनुसार, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य _____________ को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(a) ईएसएल नरसिमहान
(b) गंगा प्रसाद
(c) बी.डी. मिश्रा
(d) देवेंद्र कुमार जोशी
(e) राम नाइक


You may also like to Read:
 Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1