Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 16th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. द इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ़ सिटीज इंडेक्स 2017 में निम्नलिखित में से किस शहर को को सूची में सबसे कम सुरक्षित शहर का दर्जा दिया गया है.
(a) दमिश्क, सीरिया
(b) कराची, पाकिस्तान
(c) बगदाद, इराक
(d) काबुल, अफगानिस्तान
(e) तेहरान, ईरान

Q2. निम्नलिखित में से किसे चीन में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विनय मोहन क्वारा
(b) संग्राम सिंह
(c) अनुपम खेर
(d) रुकाई रंगवाला
(e) गौतम बम्बवले

Q3. अंतर्राष्ट्रीय विपदा न्यूनीकरण दिवस विश्वभर में 13 अक्टूबर को मनाया जाता है. 2017 आईडीडीआर का विषय है-
(a) Policies and Practices Taken to Reduce Exposure to Disaster Risk
(b) Campaign aims to Raise Global Awareness about Effective Actions
(c) Home Safe Home: Reducing Exposure, Reducing Displacement
(d) Community Level, Thereby Contributing to Saving Homes and Livelihoods
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने अपनी 85 वीं वर्षगांठ के अवसर पर _________ नामक एक अभिनव स्वास्थ्य मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है?
(a) MedWatch
(b) SedMarch
(c) WedShort
(d) TurLease
(e) SolAlian

Q5. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने SBG योजना की शुरूआत की तथा डाक जीवन बीमा योजना का विस्‍तार भी किया. SBG का पूर्ण रूप क्या है
(a) सम्पूर्ण बीमा गृह
(b) समस्त बीमा ग्राम
(c) सम्पूर्ण बिश्ल ग्राम
(d) सम्पूर्ण बीमा ग्राम
(e) सम्पूर्ण बीमा ग्रामीण

Q6. पांचवें भारत-श्रीलंका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास (JTE) ________ , औंध सेना स्टेशन, पुणे में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह से शुरू हुआ.
(a) मित्र शक्ति 2017
(b) हैंड-इन-हैंड 2017
(c) सूर्य किरण 2017
(d) युध अभ्यआस 2017
(e) मालाबार 2017

Q7. वयोवृद्ध और भारत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार ________  का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है
(a) पुरुषोत्तम लाल कौशिक
(b) सतीश चंद्र
(c) कुंदन शाह
(d) टॉम अल्टर
(e) अर्जुन सिंह

Q8. केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज दिल्‍ली के पास ग्रेटर नोएडा में विश्व के सबसे बड़े बी2बी के ______ वें भारतीय हस्‍तशिल्‍प और उपहार मेले का उद्घाटन किया
(a) 24 वें
(b) 14 वें
(c) 44 वें
(d) 54 वें
(e) 34 वें

Q9. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के किस खिलाड़ी ने सोमवार को कोलंबिया के खिलाफ गोल दागकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है?
(a) संदेश जिंगन
(b) जेजे लालपेख्लुआ
(c) सुब्रत पाल
(d) जैक्सन सिंह थुंगोजम
(e) अर्नाब मंडल

Q10. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी म्यांमार के ल्यूब्रिकेंट बाजार में अपनी उपस्थिति को चिह्नित करने तथा ब्रांड को अधिक दृश्यता और जागरूकता प्रदान करने वाली भारत की पहली तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) बन गई है?
(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
(b) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
(c) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
(d) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
(e) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

Q11. मोबाइल वॉलेट प्रमुख और भुगतान गेटवे प्रदाता, मोबिक्विक ने इकाई की वृद्धि को चलाने के लिए _______  के बिजनेस प्रमुख के रूप में रुकैया रंगवाला की नियुक्ति की घोषणा की है.
(a) उमंग बेदी
(b) निशा देसाई बिस्वाल
(c) वी एम क्वारा
(d) बिपिन प्रीत सिंह
(e) रुकाई रंगवाला

Q12. निम्नलिखित में से किसे मलयालम साहित्य में उनके समृद्ध योगदान की मान्यता के लिए मातृभूमि साहित्य पुरस्कार  2016 के लिए में चुना गया है.
(a) बिरेंद्र सस्पा
(b) राजेश नाथ
(c) गुरबक्ष सिंह संधू
(d) एम के सानू
(e) मार्गरेट थैचर

Q13. एस्थर स्टौबली फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में मैच की आधिकारिक अर्हता प्राप्त करने वाली पहली महिला रेफरी बन गई है. वह किस देश से है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) स्विट्जरलैंड
(d) चीन
(e) थाईलैंड

Q14. अगले यूनेस्को के मुख्य अधिकारी कौन हैं?
(a) इरीना बोकोवा
(b) ऑड्रे एज़ोले
(c) रिचर्ड एच. थालर
(d) काजुओ इशिगुरो
(e) रिचर्ड हेंडरसन

Q15. दुनिया का सबसे बड़ा दहन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है –
(a) IIT- मद्रास
(b) IIT- दिल्ली
(c) IIT- बंबई
(d) IIT- कानपुर
(e) IIT- गुवाहाटी

Q16.निम्नलिखित में से किन देशों ने ऐलान किया कि वह यूनेस्को पर इजरायल विरोधी रुख रखने के कारण संयुक्त युनेस्को से अलग हो जाएंगे?
(a) अमेरिका और इज़राइल
(b) पेरिस और यूके
(c) संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा
(d) फ्रांस और ऑस्ट्रिया
(e) रूस और जापान

Q17. किस सरकार के कोषागारों और निरीक्षण निदेशालय तथा भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई ई-पे के एकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर साइबर ट्रेजरी के साथ समझौता किया है.
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
(e) असम

Q18. ग्रामीण महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय प्रतिवर्ष कब दिवस मनाया जाता है -?
(a) 12 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 17 अक्टूबर
(e) 24 अक्टूबर

Q19. संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान और नौवें महासचिव कौन हैं?
(a) टेडरोस अदानाम गिब्रेयससस
(b) इरीना बोकोवा
(c) बान की-मून
(d) एंटोनियो गुत्तेर्स
(e) रॉबर्टो एज़ेवेडो

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग समन्वय के लिए जिम्मेदार है?
(a) एआईआईबी
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र
(d) विश्‍व स्वास्थ्‍य संगटन
(e) यूनेस्को

Q21. चालू वित्त वर्ष (2017-18) की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में प्रत्यक्ष कर संग्रह में ____ प्रतिशत की वृद्धि देखि गयी है.
(a) 17.6 प्रतिशत
(b) 21.5 प्रतिशत
(c) 26.7 प्रतिशत
(d) 15.8 प्रतिशत
(e) 18.3 प्रतिशत

Q22. कि राज्य की विधानसभा ऑनलाइन ध्यान और स्थगन प्रस्तावों और प्रस्तावों को ऑनलाइन राज्य में भेजने वाली भारत में सबसे पहली विधानसभा बन गयी है.
(a) केरल विधानसभा
(b) राजस्थान विधानसभा
(c) गुजरात विधानसभा
(d) हरियाणा विधानसभा
(e) दिल्ली विधानसभा

Q23. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामी गांगे कार्यक्रम के तहत चार सीवरेज परियोजनाओं की आधारशिला रखी और ____ के मोकामा में चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं हैं.
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) झारखंड
(e) बिहार

Q24. किस भारतीय संस्थान ने सबसे बड़े जीव विज्ञान पाठ के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
(a) IISF
(b) IIT- दिल्ली
(c) BHU
(d) AMU
(e) JNU

Q25. किस टेनिस खिलाडी ने शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतते हुए राफेल नडाल के खिलाफ इस वर्ष की अपनी चौथी जीत दर्ज की है? 
(a) महेश भूपति
(b) एंडी मरे
(c) रोजर फ़ेडरर
(d) नोवाक जोकोविच
(e) इनमे से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 16th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1