Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 29th August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. .


Q1. निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में एकल पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) मशीन बनाने के लिए सॉफ़्टवेयर अपग्रेड की घोषणा की है, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), भारतQR, SMS पेय और बैंक के मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान स्वीकार करेंगा.
(a) कर्नाटक बैंक
(b) यूको बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक

Q2. उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 2016 में वैज्ञानिक उत्कृष्टता के लिए ____________  को बीजु पटनायक पुरस्कार प्रदान किया .
(a) प्रोफेसर नीलमर सिंह
(b) प्रोफेसर दिगंबर बेहरा
(c) प्रोफेसर नरेंद्र कुमार
(d) प्रोफेसर हरीश रावत
(e) प्रो उमेश राजवार

Q3. उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसे हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संजीव निगम
(b) स्वरूप सरोहा
(c) धर्मेंद्र कुमार
(d) प्रशांत कुमार
(e) सुरेंद्र चावला

Q4. ला लीगा में 350 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले फुटबॉलर का नाम बताइये.
(a) लॉयनल मैसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) नेमार
(d) पॉल पोग्बा
(e) वेन रूनी

Q5. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ______ में आयोजित दो दिवसीय भारतीय महासागर सम्मेलन में भाग लेंगी. 
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) कोलम्बो, श्रीलंका
(e) काबुल, अफगानिस्तान

Q6. भारत के 45 वें मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(a) जस्टिस जे एस खेफर
(b) जस्टिस टी एस ठाकुर
(c) जस्टिस एच. जे. कनिया
(d) जस्टिस तपन रे
(e) जस्टिस दीपक मिश्रा

Q7. पी वी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में रजत पदक जीता. वह _____________ के खिलाफ ऐतिहासिक मैच हार गई. 
(a) कैरोलिना मरिन
(b) नोज़ोमी ओखुारा
(c) वांग यीहैन
(d) ताई ज़ू-यिंग
(e) ली ज़ुरेइ

Q8. विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2017 को हाल ही में _____________ में आयोजित किया गया था. 
(a) एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड
(b) टोक्यो, जापान
(c) ग्लासगो, स्कॉटलैंड
(d) जकार्ता, इंडोनेशिया
(e) पालेबांग, इंडोनेशिया

Q9. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने लंबी दूरी की सतह-से-वायु मिसाइल (LRSAM) को हस्तांतरित कर दिया है. यह मिसाइल भारत और _______________ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गयी है. 
(a) इजराइल
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) चीन
(e) अमेरीका

Q10. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने देश में सभी बीमा सेल्स व्यक्तियों का केंद्रीय डाटाबेस लॉन्च किया है. डेटाबेस का नाम ___________ है.
(a) कैनन
(b) बोवाइन
(c) गुलिबल
(d) एन्वोय
(e) डाटासॉफ्ट

Q11. वर्तमान में IRDAI के अध्यक्ष कौन है?
(a) विमल कुमार
(b) बी एस धनोआ
(c) विशाल सिक्का
(d) आर शीशादरी
(e) टी एस विजयन

Q12. ग्रामीण खेलों का प्रथम संस्करण या ग्रामीण खेल महोत्सव दिल्ली में शुरू होगा. वर्तमान केंद्रीय युवा और खेल मंत्रालय मंत्री कौन है?
(a) रामविला पासवान
(b) D.V. सदानंद गौड़ा
(c) विजय गोयल
(d) अनंत कुमार
(e) जे पी नड्डा

Q13. किस क्षेत्र से, भारत और चीन ने दो महीने से अधिक समय तक एक गतिरोध के बाद अपनी सैनाओं को वापस लेने पर सहमती दी हैं?
(a) डोक्लम
(b) जॉनसन लाइन
(c) दुन्गन
(d) अक्साई चीन क्षेत्र
(e) काराकोरम

Q14. बेल्जियम ग्रां प्री खिताब पर कब्जा करने के बाद किस फार्मूला वन ड्राइवर ने अपनी 58 वीं कैरियर रेस जीत दर्ज की है.
(a) सेबस्टियन वेट्टेल
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) माइकल शूमाकर
(d) वाल्टेरी बाटसा
(e) केविन कोगन

Q15. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में निम्नलिखित में से किस देश में न्यूनतम दौरा किया गया है?
(a) डोमिनिका
(b) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
(c) जिबोटी
(d) तुवालु द्वीप
(e) टोंगा


You may also like to Read:
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.