प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. किस कंपनी को हाल ही में राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है?
(a) लार्सन एंड टुब्रो
(b) टाटा पावर
(c) रिलायंस फाउंडेशन
(d) विप्रो
(e) गोदरेज
Q2. स्विस कॉन्फ़ेडरेशन की अध्यक्ष का नाम जो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं?
(a) अर्नोल्ड कोलेटर
(b) डोरिस लिउथर्ड
(c) फ्लावियो कोटी
(d) रूथ डेरीफस
(e) कास्पर विलिज़र
Q3. वर्तमान में सरकार के थिंक टैंक नीती आयोग के उपाध्यक्ष कौन है?
(a) अरुप वोहरा
(b) विशाल सिक्का
(c) सुरजीत शाह
(d) राजीव कुमार
(e) रघुबार दास
Q4. पूर्व गृह सचिव का नाम , जिन्हें हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक(CAG) के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) राजीव मेहरिशी
(b) राज नारायण मिश्रा
(c) राजीव कुमार
(d) सुब्रेतो बोस
(e) स्वरुप कुमार
Q5. प्रसिद्ध कोकणी लेखक महाबलेश्वर सेल को हाल ही में उनके उपन्यास ___________के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से पुरस्कारित किया गया था
(a) कपालकुंडला
(b) Everyone has a Story
(c) सुर्याहीन
(d) मातम
(e) हव्थान
Q6. भारत के स्वायत्त सार्वजनिक संगठन का नाम जिसे स्कामागो रैंकिंग विश्व रिपोर्ट 2017 के अनुसार दुनिया में 9 वीं रैंक दी गयी है.
(a) राष्ट्रीय व्यापार सूचना केंद्र (NCTI)
(b) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)
(c) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR)
(d) भारतीय टेलीफोन उद्योग लिमिटेड (ITI Limited)
(e) फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO)
Q7. केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से दो राज्य 2015-16 में सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था वाले राज्य है?
(a) जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र और जम्मू और कश्मीर
(e) केरल और कर्नाटक
Q8. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने रेलवे के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रवांडा
(b) फ्रांस
(c) म्यांमार
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन
Q9. बाजार नियामक सेबी ने ओरीयन कैपिटल और साथ ही ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 वर्ष के लिए प्रतिभूति बाजार से वर्जित कर दिया है. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) राजीव कुमार
(c) संजीव गाबा
(d) विशाल सिक्का
(e) उमेश रावत
Q10. कानून मंत्रालय द्वारा नये चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए पूर्व अधिकारी का नाम बताईये?
(a) शरद कुमार
(b) प्रकाश सिंह
(c) संजय रथ
(d) इरा सिंघल
(e) सुनील अरोड़ा
द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न(हल)
You may also like to Read: