Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 14th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण को मंजूरी दी है.
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
(e) ओडिशा

Q2. लंदन स्थित एचएसबीसी ने हाल ही में कंपनी के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में __________ की नियुक्ति की घोषणा की है.
(a) पीटर सैंडी
(b) गोंज स्लोन
(c) जॉन फ्लिंट
(d) स्टीव कटिंग
(e) स्टुअर्ट गुलिवर
Q3. किस राज्य सरकार ने गारमेंट्स और एपरेल पॉलिसी -2017 की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य राज्य के परिधान क्षेत्र में अधिक अवसर बनाना है.
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने एमएसएमई ग्राहकों को एक अल्पकालिक कार्यशील पूंजी मांग ऋण प्रदान करने के लिए ____________ नामक एक नई पहल की शुरुआत की है.
(a) MSME Support
(b) MSME Assist
(c) SME Support
(d) SME Assist
(e) MSME Complaint
Q5. किस शहर में यूएस-आधारित फाइनटेक कंपनी मास्टरकार्ड ने अपने पहले वैश्विक अनुसंधान और विकास आर्म मास्टरकार्ड लैब्स के शुभारंभ की घोषणा की है.
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q6. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए जिन्होंने “अभूतपूर्व संकट” के चलते इस्तीफा दें दिया.
(a) हुआ गुओफ़ेंग
(b) यान हुईकींग
(c) क्वोन ओह-ह्यून
(d) चेन मिंग्सु
(e) टेन यांकई
Q7. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने प्रस्तावित नौ टीम टेस्ट चैम्पियनशिप और 13-टीम वन-डे इंटरनेशनल लीग में सैधांतिक रूप से मंजूरी दी है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) डेव रिचर्डसन
(b) शशांक मनोहर
(c) जहीर अब्बास
(d) सुशील मोदी
(e) अनुराग ठाकुर
Q8. भारतीय फुटबॉल टीम ने ____________ को हराने के बाद 201 9 एशियाई कप के लिए योग्यता प्राप्त की.
(a) चिली
(b) घाना
(c) आइसलैंड
(d) मकाउ
(e) तुर्की
Q9. वैश्विक भूख सूचक 2017 (जीएचआई) में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 75वां
(b) 85वां
(c) 95वां
(d) 97वां
(e) 100वां
Q10. अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और माइक्रोसॉफ्ट ने एक ओपन सोर्स और डीप लर्निंग इंटरफ़ेस का शुभारंभ किया है जिसका नाम _____________ रखा गया है जो डेवलपर्स को विभिन्न प्लेटफार्मों में मशीन लर्निंग मॉडल परिनियोजित करने में मदद करेगा.
(a) AmaSoft
(b) Gluon
(c) Nuclear
(d) Elemental
(e) PolyTech
Q11. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) ने हाल ही में अपने मेगा 11,370 करोड़ रुपए के इनिशियल पब्लिक ऑफर(आईपीओ) की शुरुआत की, जोकी भारत में तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी ने भारत की पहली सबसे बड़ी आईपीओ लॉन्च की है?
(a) रिलायंस पावर
(b) एचपीसीएल
(c) कोल इंडिया
(d) आईओसीएल
(e) टाटा पावर
Q12. भारतीय क्रिकेटर ___________ को हाल ही में लॉरियस के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) गौतम गंभीर
(d) युवराज सिंह
(e) रॉबिन उथप्पा
Q13. फुटबॉलर अर्जेंन रोबेन ने हाल ही में अपने देश के 2018 के विश्व कप फाइनल तक पहुंचने में विफल रहने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत घोषित किया. वह किस देश के कप्तान थे?
(a) नीदरलैंड्स
(b) घाना
(c) स्वीडन
(d) आइसलैंड
(e) तुर्की
Q14. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जी -20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठक में____________ में भाग लिया.
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) बीजिंग
(d) जिनेवा
(e) वाशिंगटन डी सी
Q15. द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ़ सिटीज इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान पर किस कैपिटल सिटी को नामित किया गया, जिसमें 60 शहरों को व्यक्तिगत और स्वास्थ्य सुरक्षा सहित मापदंडों में रखा गया है.
(a) बीजिंग
(b) टोक्यो
(c) पेरिस
(d) मास्को
(e) नई दिल्ली





You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 14th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 14th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 14th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1