Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Syndicate Bank...

Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 26th Jan 2018 in Hindi

प्री पाठकों,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 26th Jan

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1.  8वां राष्ट्रीय मतदान दिवस देश भर में _______ को मनाया गया.
(a) 20 जनवरी
(b) 24 दिसंबर
(c) 25 जनवरी
(d) 23 जनवरी
(e) 19 दिसंबर
Q2. सरकार ने 20 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, PSBs में चालू वित्त वर्ष के दौरान 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में ________ रुपए की पूंजी निवेश की घोषणा की है .
(a) 91,367 करोड़ रूपये
(b) 88,139 करोड़ रूपये
(c) 76,475 करोड़ रूपये
(d) 57,685 करोड़ रूपये
(e) 64,473 करोड़ रूपये
Q3. भारत-आसियान साझेदारी के 25 वर्षों का जश्न मनाने के लिए एशियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन एशियान देशों के नेताओं के साथ पृथक द्विपक्षीय बैठक की थी. निम्नलिखित में से कौन सा देश इनमें से एक नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) इंडोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) फिलीपींस
(e) दोनों (a) और (b)
Q4. स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक के पहले दिन जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता के वैश्विक सूचकांक में अपनी स्थिति बेहतर करते हुए 81वें स्थान पर पहुंच गया है. 
(a) 81 वें
(b) 88 वें
(c) 94 वें
(d) 56 वें
(e) 92 वें
Q5. विश्व आर्थिक मंच के साथ येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों की द्विवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) 2018 में 180 देशों के बीच भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 156वें
(b) 145 वें
(c) 171 वें
(d) 151 वें
(e) 177 वें
Q6. राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (NHIDCL) के बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा M/S IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के बीच ______ में जोजिला सुरंग के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है. 
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) सिक्किम
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q7. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने दोनों देशों में SME के विकास में सहायता हेतु किस देश के SME निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) सिंगापुर
(b) स्विट्जरलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
(e) चीन
Q8. प्रवेश-स्तरीय स्मार्टफोन 999 रुपये के प्रभावी मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु वोडाफोन इंडिया ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस __________से भागीदारी की है.
(a) e bay
(b) Amazon
(c) Flipkart
(d) Myntra
(e) Snapdeal
Q9. उस देश का नाम बताइए जू प्रतिभा प्रतिस्पर्धा की वैश्विक सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है ,यह पहली बार 48 वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में जारी किया गया था.
(a) सिंगापुर
(b) अमेरीका
(c) यूके
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क
Q10. वियतनाम की राजधानी क्या है?
(a) वियनतियाने
(b) मकाऊ
(c) हनोई
(d) मनीला
(e) नोम पेन्ह



You may also like to Read:
       Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 26th Jan 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 26th Jan 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Share you IBPS PO Interview experience at Contact@Bankersadda.com

Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 26th Jan 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1