Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 17th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 17th Dec
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. 16 दिसंबर को देशभर में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन ____________ में पाकिस्तान पर भारत की गौरवशाली जीत का प्रतीक है.
(a) 1965
(b) 1947
(c) 1971
(d) 1999
(e) 1983


Q2. बीजिंग 2022 ओलंपिक के प्रतीक को _____________ नाम दिया गया है.
(a) Play with Heart
(b) Superior
(c) Winter Dream
(d) Flight
(e) Race of Win


Q3. निम्न में से किस शहर में, तीसरा विश्व तेलुगु सम्मेलन हाल ही में शुरू हुआ है?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) मैंगलोर
(e) बेंगलुरु


Q4. निम्नलिखित में से किसको देश के प्रमुख राष्ट्रीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN), हैदराबाद के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) आर. हेमलता
(b) पी. सुकुमारन
(c) संजीव साहू
(d) के. चतरंजन
(e) कमला सीतारमण


Q5 ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ‘———-‘ शब्द को वर्ष 2017 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है.
(a) post-truth
(b) youthquake
(c) iconic
(d) tweet
(e) dislike


Q6. जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक विशेष वित्तीय योजना का शुभारंभ किया है. योजना का नाम ___________________ है.
(a) जे एंड के बैंक सराफत वित्त योजना
(b) जे एंड के बैंक सहायक वित्त योजना
(c) जे एंड के बैंक सहारा वित्त योजना
(d) जे एंड के बैंक सहाफत वित्त योजना
(e) जे एंड के बैंक शेरा वित्त योजना


Q7. मंत्रिमंडल ने हाल ही में दो योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दी है, अर्थात _____________.
(a) नॉन-लेप्सेबल सेंट्रल पूल ऑफ रिसोर्सेज (एनएलसीपीआर) योजना.
(b) स्टैंड अप इंडिया योजना
(c) (a) और (e) दोनों
(d) (a) और  (b) दोनों
(e) राष्ट्रीय आयुष मिशन की केंद्रीय प्रायोजित योजना.


Q8. मंत्रिमंडल ने हाल ही में कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में भारत और ____________ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर.
(a) आइसलैंड
(b) डेनमार्क
(c)द नीदरलैंड्स
(d) ओमन
(e) कोलंबिया


Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 मेगावॉट की ट्युरिअल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया.
(a) असम
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मिजोरम
(e) मेघालय


Q10. XXIII ओलंपिक शीतकालीन खेलों को फरवरी 2018 से ______________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) शंघाई, चीन
(b) बीजिंग, चीन
(c) सियोल, दक्षिण कोरिया
(d) पेओंगचंग, दक्षिण कोरिया
(e) टोक्यो, जापान


Q11. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में _______________ के उच्च न्यायालय में ‘न्याय ग्राम परियोजना’ की आधारशिला रखी है.
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) मद्रास
(d) कोलकाता
(e) त्रिवेंद्रम


Q12. कॉर्पोरेशन बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ का नाम बताइए.
(a) जय कुमार गर्ग
(b) राकेश शर्मा
(c) आर. सुब्रमण्यम कुमार
(d) सुनील मेहता
(e) अरुण श्रीवास्तव


Q13. उत्तर-पश्चिमी प्रान्तों के लिए उच्च न्यायालय की _______________ सीटें आगरा से इलाहाबाद में स्थानांतरित कर दी गई थी.
(a) 1883
(b) 1996
(c) 1869
(d) 1856
(e) 1934


Q14. जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अध्यक्ष और सीईओ __________ है.
(a) शकील अल हुसैन
(b) अहमद अली
(c) मोहम्मद यूसुफ
(d) परवेज अहमद
(e) जीवन मलिक


Q15. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN) की स्थापना 1918 में सर रॉबर्ट मैक्रिसन ने ____________ में ‘बेरी-बेरी’ जांच इकाई के रूप में की थी.
(a) हैदराबाद
(b) तमिलनाडु
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) मुंबई


Check Detailed Solutions for this Quiz



यहाँ भी देखें:
    Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 17th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 17th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 17th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1