Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 12th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. भारत की स्वदेशी विकसित तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) नाग का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. मिसाइल _____ तक के लक्ष्य तक पहुंच सकती है.
(a) 4 किमी
(b) 13 किमी
(c) 5 किमी
(d) 7 किमी
(e) 10 किमी

Q2. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय नौसेना के महिला-क्रू के लिए निम्नलिखित में से किस नौसेना पोत से नाविका सागर परिक्रमा का शुभारंभ किया  है?
(a) आईएनएस वरुण
(b) आईएनएस तेरीनी
(c) आईएनएस पराकर्म
(d) आईएनएस अदिती
(e) आईएनएस वसुंधरा

Q3. मास्को शॉटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक सूचि में भारत का कौन सा स्थान था?
(a) 5वां
(b) 3वां
(c) 6वां
(d) 8वां
(e) 4वां

Q4. संयुक्त अरब अमीरात में किस भारतीय राजदूत ने हाल ही में दूसरे भारतीय श्रमिकों के संसाधन केंद्र (IWRC) का उद्घाटन किया हैं, जो संकट में भारतीयों को समर्थन और परामर्श प्रदान करते हैं.
(a) रवि प्रकाश झा
(b) एन बालालक्ष्मी
(c) सुरिंदर सरेन
(d) नवदीप चड्डा
(e) नवदीप सिंह सूरी

Q5. 2017 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का विजेता कौन था?
(a) रोजर फ़ेडरर
(b) केविन एंडरसन
(c) राफेल नडाल
(d) स्टेन वावरिंका
(e) चान युंग-जान

Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक के साथ, सरकारी कंपनी BSNL ने देश के 10 राज्यों में ओपन मोबाइल वॉलेट Speedpay को साथ मिलकर संचालित करने के लिए हाथ मिलाया?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक

Q7. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की एक सलाहकार समिति ने शेयर बाजार के व्यापारिक घंटों के विस्तार के प्रस्ताव पर चर्चा कर सकती है. 19 सदस्यीय समिति का नेतृत्व _______ ने किया है. 
(a) जयंथ आर वर्मा
(b) महेंद्र कुमार
(c) वंदना साहू
(d) कुमार नागेंद्र
(e) योगेश कटारिया

Q8. निम्नलिखित में से किस शहर में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में देश की पहली ‘ग्रीन-फील्ड’ स्मार्ट शहर के लिए नींव रखी है?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) कोची
(d) रांची
(e) चेन्नई

Q9. चीन और पाकिस्तान की वायु सेना ने हाल ही में चीन में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है. इस संयुक्त अभ्यास का नाम ____________ है 
(a) नजीर V
(b) शाह आलम VI
(c) बाबर V
(d) करीम V
(e) शाहीन VI

Q10. 2017 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के उपविजेता कौन थे और वह किस देश से संबंधित है?
(a) राफेल नडाल, स्पेन
(b) रोजर फेडरर, स्विटजरलैंड
(c) केविन एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका
(d) स्लोअन स्टीफंस, यूएसए
(e) जेमी मरे, ब्रिटेन

Q11. पंजाब नेशनल बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ कौन हैं??
(a) मेलविन रीगो
(b) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(c) राणा कपूर
(d) सुनील मेहता
(e) महेश कुमार जैन

Q12. भारतीय विनियमन बोर्ड, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड हाल ही में समाचार में था. यह ______________ में स्थापित किया गया था.
(a) 1994
(b) 1998
(c) 1980
(d) 1990
(e) 1998

Q13. निजी क्षेत्र के ऋणदाता का नाम बताइये जिसने भारत की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनांस कंपनी के साथ उनके बीच प्रस्तावित विलय के लिए भारत वित्तीय समावेशन के एक गोपनीयता समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) इंडसइंड बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) कर्नाटक बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

Q14. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने हाल ही में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में उच्च आयु सीमा को 65 वर्ष तक शामिल कर दिया है. PFRDA के मौजूदा चेयरमैन कौन हैं?
(a) प्रशांत तोमर
(b) महेंद्र नाथ बल्ला
(c) शिवकुमार स्वामी
(d) हेमंत कांट्रेक्टर
(e) नाथु कुमार सिंह

Q15. झारखंड के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) राम नाइक
(b) कृष्ण कांत पॉल
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) पलानीस्वामी सथाशिवम
(e) श्रीमती द्रोपापुडी मुर्मू