Q1. फोर्ब्स के अनुसार जैक मा अपनी कंपनी की कमाई और शेयर की कीमत में लाभ के बाद एशिया के फिर से सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. वह ________ के संस्थापक है.
(a) अमेज़न
(b) अलीबाबा ग्रुप
(c) जिओमी
(d) सैमसंग
(e) ईबे (ebay)
Q2. वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार, केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए, सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से बड़ा कर ____________ कर दी.
(a) 7.0 लाख रूपये
(b) 7.5 लाख रूपये
(c) 6.5 लाख रूपये
(d) 8.0 लाख रूपये
(e) 8.5 लाख रूपये
Q3. इंग्लैंड की तरफ से रिकॉर्ड गोल दागने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में सन्यास लेने की घोषणा की.
(a) वेन रूनी
(b) जेमी वर्डी
(c) जो हार्ट
(d) जैक विल्सहेयर
(e) एडम लल्लाना
Q4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि व्यक्तिगत गोपनीयता संविधान द्वारा संरक्षित एक मूल अधिकार है. इसके साथ, भारत में अब कुल कितने मौलिक अधिकार है?
(a) 6
(b) 9
(c) 8
(d) 10
(e) 7
Q5. किस देश के साथ भारत ने नशीली दवाओं में मादक पदार्थों की कमी और अवैध तस्करी, साइकोट्रॉपीक पदार्थ और प्रीकेसर केमिकल और संबंधित मामले पर समझौता ज्ञापन किया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) बांग्लादेश
Q6. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने नई केन्द्रीय क्षेत्र योजना- संपदा का नाम बदलकर पीएमकेएसवाई करने की मंज़ूरी दी है. यह 14 वें वित्त आयोग के कार्यकाल 2016-20 की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है. PMKSY का पूर्ण नाम क्या है?
(a) Pradhan Mantri Kaushal Sampada Yojana (PMKSY)
(b) Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana (PMKSY)
(c) Pradhan Mantri Kisan Suraksha Yojana (PMKSY)
(d) Pradhan Mantri Kisan Safal Yojana (PMKSY)
(e) Pradhan Mantri Kaushal Suraksha Yojana (PMKSY)
Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 2016-17 के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया. वर्तमान में भारत में कितने आरआरबी है?
(a) 46
(b) 34
(c) 44
(d) 56
(e) 50
Q8. TRAI ने मलेशियाई संचार एवं मल्टीमीडिया कमीशन (एमसीएमसी) के साथ प्रसारण और दूरसंचार विनियमन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण अभ्यास संचालित करने के उद्देश्य से लैटर ऑफ़ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए. TRAI से क्या तात्पर्य है.
(a) Tracking Regulatory Authority of India
(b) Telecom Reconsruction Authority of India
(c) Telecom Regulatory Authority of India
(d) Telenor Renamed Authority of India
(e) Tamed Remote Authority of India
Q9. निम्नलिखित किस शहर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश के पहले विदेश भवन का उद्घाटन किया. इस भवन में एक छत के नीचे सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों को एकत्रित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) भुवनेश्वर
(e) हैदराबाद
Q10. ‘प्रोजेक्ट ब्रेनवेव’ जोकि वास्तविक समय कृत्रिम बुद्धि (एआई) के लिए डीप लर्निंग एक्सलेरेशन मंच है, को सॉफ्टवेयर की किस दिग्गज कंपनी ने लांच किया.
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) इंफोसिस
(c) विप्रो
(d) टीसीएस
(e) गूगल
Q11. ईपीडीसीएल(EPDCL) और एसपीडीसीएल(SPDCL) भारत की पहली सरकारी स्वामित्व वाली वितरण कंपनियां हैं, जिन्होंने भारत QR के माध्यम से भुगतान स्वीकार करती है. यह कंपनियां किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q12. एयर इंडिया के अंतरिम सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया.
(a) संदीप कुमार
(b) ए के मल्होत्रा
(c) राजीव बंसल
(d) नरेंद्र कंसल
(e) उत्सव सिंह
Q13. सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) मेलविन रीगो
(b) आर एस पांडे
(c) जयंत गोखले
(d) अजय विपिन नानावटी
(e) कमल किशोर सिंघल
Q14. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशो के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक हाल ही में _____________ में शुरू हुई.
(a) मलेशिया
(b) चीन
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) तजाकिस्तान
(e) किर्गिज गणराज्य
Q15. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) नंदन नीलकणी
(b) राजीव शर्मा
(c) आर एस शर्मा
(d) अंजना कुलकर्णी
(e) अंजान अस्थाना