Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS PO...

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 17th November 2017

प्रिय पाठको,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 
Q1. फोर्ब्स के अनुसार, 449 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ एशिया की सबसे अमीर परिवारों की फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पर कौन सा परिवार स्थित है.
(a) भारत का अंबानी परिवार
(b) कोरिया का ली परिवार
(c) चीन का मा परिवार
(d) हांगकांग का क्वोक परिवार
(e) भारत का प्रेमजी परिवार

Q2. किस ऋणदाता की याचिका को हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के रूप में अपनी मूल कंपनी को अवगत कराने की याचिका खारिज कर दी गई?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक
Q3. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश ने आधिकारिक तौर पर पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, वैश्विक जलवायु-बचाव संधि को अस्वीकार करने वाला एकमात्र देश संयुक्त राज्य अमेरिका है.
(a) निकारागुआ
(b) बुल्गारिया
(c) सीरिया
(d) नाइजीरिया
(e) सुवा
Q4. बिंगे वाचिंग, भारत में जनता में नई प्रवृत्ति है, और भारतीय दुनिया में दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बिंगर्स हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix द्वारा जारी किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक कौन सा देश इस सूची में पहले स्थान पर है.
(a) रूस
(b) मेक्सिको
(c) चीन
(d) फ्रांस
(e) अमेरीका
Q5. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान रक्षा मंत्री सम्मेलन 2017 की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइए?
(a) रूस
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) फिलीपींस
(e) चीन
Q6. प्रसिद्ध किरण घराने के गायक नाम बताइए जिसका हाल हो में निधन हो गया.
(a) जगदीश मोहन
(b) प्रदीप भुल्लर
(c) मनदीप चिल्लर
(d) मनमोहन टोटिया
(e) सुजोर भट्टाचार्य
Q7. सरकार ने ____________ नामक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का शुभारंभ किया, जिसका प्रबंधन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फ़ंड द्वारा किया जाता है, जिसकी आरंभिक राशी का लक्ष्य लगभग 8,000 करोड़ रुपये है.
(a) इंडिया फॉर्म
(b) भारत 91
(c) इंडिया 911
(d) भारत 22
(e) फण्ड इंडिया
Q8. खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने किस देश में डिजिटल इंजेक्शन ट्रैकिंग सिस्टम के साथ देश में पहली दवा को मंजूरी दी है?
(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) जापान
(e) अमेरीका
Q9. भारतीय टेनिस खिलाडी लियंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर नॉक्सविल चैलेंजर खिताब जीता. चैंपियनशिप ____________ में आयोजित की गई थी.
(a) जिबूती
(b) किर्गिज़स्तान
(c) टेनेसी
(d) ब्रुनेई
(e) किरिबाती
Q10. हाल ही की फोर्ब्स की रैंकिंग सूची के अनुसार, भारत के व्यवसायिक परिवार का नाम बताइए जिसे भारत में दूसरे स्थान पर स्थित है.
(a) अंबानी परिवार
(b) प्रेमजी परिवार
(c) टाटा परिवार
(d) बिड़ला परिवार
(e) मित्तल परिवार
Q11. प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम बताइए, जिसे प्रमुख बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) धीरेंद्र स्वरूप
(b) सेतुरुथमम रवि
(c) परवीन रमन
(d) प्रशांत खमके
(e) अरविंद मोहंती
Q12. उर्जा एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना – ‘सौभाग्य’ वेब पोर्टल की शुरूआत की. उर्जा एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वर्तमान राज्य मंत्री (आईसी) का नाम बताइए.
(a) आर.के. सिंह
(b) अनंत गीते
(c) मनोज सिन्हा
(d) महेश शर्मा
(e) गिरिराज सिंह
Q13. किस शहर से आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम (एपीएमडीसी) ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है?
(a) शिकागो
(b) न्यूयॉर्क
(c) अबु धाबी
(d) पेरिस
(e) रियाद
Q14. भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस ______________ पर मनाया जाता है.
(a) 24 नवम्बर
(b) 27 नवम्बर
(c) 19 नवम्बर
(d) 16 नवम्बर
(e) 12 नवम्बर
Q15. टेनेसी की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) डोडोमा
(c) बेलमोपैन
(d) अबुजा
(e) नैशविले
                                                            


You may also like to Read:

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1