Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS PO...

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 11th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 
Q1. नवीकरणीय ऊर्जा और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 से निम्नलिखित किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?
(a) सम्पूर्ण अर्थ एंटरप्राइज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
(b) एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
(c) नफ्फा इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
(d) एसपी रोबोटिक वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. एटीपी वर्ल्ड टूर अवार्ड वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और टूर्नामेंट को सम्मानित करते हैं, जिन्हें मोएट और चनडॉन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है? 
(a) ATPWorldTour.com Fans’ Favourite
(b) Player of the Year
(c) Edberg Sportsmanship Award
(d) Comeback Player of the Year
(e) उपरोक्त सभी
Q3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने _______________ को राज्य की _________ आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया.
(a) कन्नड़, द्वितीय
(b) उर्दू, तीसरी
(c) कन्नड़, तीसरी
(d) तेलगु, द्वितीय
(e) उर्दू, द्वितीय
Q4. निम्नलिखित किस बैंक ने आरबीआई से कुवैत और सिंगापुर में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए स्वीकृति प्राप्त की, क्योंकि यह एनआरआई के लिए यह पसंदीदा बैंक है?
(a) सिटी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) फेडरल बैंक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. ___________________, ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले कैबिनेट मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया. 
(a) आलोक शर्मा
(b) परमजीत ढांडा
(c) शैलेश वारा
(d) परमजीत सिंह गिल
(e) प्रिती पटेल
Q6. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सामाजिक कारणों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए “यहूदी नोबेल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, उन्हें यहूदी और इस्राइल के गहरे संबंधो के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है? 
(a) एलन अबुतबुल
(b) नताली पोर्टमैन
(c) मैड्स मिकेलसन
(d) एंटोनियो बैन्डरस
(e) जीन रेनो
Q7. अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मनाते हुए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने हाल ही में विभिन्न उप-श्रेणियों में राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है (श्रेणी-विजेता):
i. E-Commerce – LogiNext Solutions Pvt. Ltd.
ii. Agri, Food and Forestry Products – Sampurn(e)arth Environment Solutions Pvt. Ltd.
iii. Women Enterprises – SP Robotic Works Pvt. Ltd.
iv. IT & ITES – SenseGiz Technologies Pvt. Ltd.
(a) केवल i और iii
(b) केवल ii और iv
(c) केवल ii
(d) केवल i
(e) उपरोक्त सभी
Q8. अदानी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है ताकि वह अपने आगामी 1600 मेगावाट संयंत्र से _______________ में झारखंड में बिजली आपूर्ति करे सके.
(a) लातेहार
(b) चाकुलिया
(c) चितरपुर
(d) हजारीबाग
(e) गोड्डा
Q9. दिल्ली सरकार ने ई-गवर्नेंस, परिवहन, जलवायु परिवर्तन और स्मार्ट शहर के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए _________________ मेट्रोपॉलिटन सरकार के साथ एक ट्विन सिटी समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) लंडन
(b) सियोल
(c) मास्को
(d) उलानबाटार
(e) शिकागो
Q10. नॉर्डिक-बाल्टिक दूतावास यूरोपीय देशों के पहले 6-दिवसीय युवा फिल्म महोत्सव की मेजबानी किस शहर में करेगा?
(a) डेनमार्क
(b) एस्तोनिया
(c) फिनलैंड
(d) आइसलैंड
(e) नई दिल्ली
Q11. ____________________ में यूनेस्को के जनरल कांफ्रेंस के 39 वें सत्र में, भारत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया.
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बेरूट, लेबनन
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) फ्लोरेंस, इटली
(e) बेलग्रेड, यूगोस्लाविया
Q12. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) रमन सिंह
(b) शिवराज सिंह चौहान
(c) रघुबर दास
 (d) हेमंत सोरेन
(e) अर्जुन मुंडा
Q13. रोजर फेडरर को एटीपी वर्ल्ड टूर अवार्ड्स 2017 की एक से अधिक श्रेणियों में सम्मानित किया गया. निम्नलिखित में से क्या उन्होंने पहली बार अपने पूरे करियर में प्राप्त किया है?
(a) ATPWorldTour.com Fans’ Favourite
(b) Player of the Year
(c) Edberg Sportsmanship Award
(d) Comeback Player of the Year
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 में निजी क्षेत्र में प्रशिक्षुओं को आकर्षित करने के लिए निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में सम्मानित किया गया है?
(a) डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज
(b) एजिस इंडिया
(c) वी-गार्ड इंडस्ट्रीज
(d) इनमोबी(InMobi)
(e) पेटीएम
Q15. लाटविया की राजधानी क्या है, जोकि एनबी 8 का सदस्य है? 
(a) विनियस
(b) टैलीन
(c) स्टॉकहोम
(d) रेकजाविक
(e) रिगा





Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk



CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.