Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS PO...

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 10th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 
Q1. बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम बतिइये जिसे एच.एस. प्रणय ने हाल ही में 82 वें सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पुरुषों के एकल खिताब के फाइनल में पराजित किया.
(a) साई प्रणीत बी.
(b) समीर वर्मा
(c) साइना नेहवाल
(d) किदंबी श्रीकांत
(e) अजय जयराम
Q2. ग्रांट थॉरटन इंटरनेशनल बिजनेस रिपोर्ट (आईबीआर) के अनुसार, सितंबर तिमाही में भारत की ‘बिजनेस ओप्टिमिज्म'(business optimism) सूचकांक में कौन सा स्थान है?
(a) 5वां
(b) 6वां
(c) 7वां
(d) 8वां
(e) 9वां
Q3. राज्य सरकार का नाम बताइए जिसने भारत में पहली बार “She Pad’ नाम योजना शुरू की जिसके अंतर्गत राज्य के स्कूल बोर्ड से सम्बंधित सरकारी और अनुदानित निजी स्कूलों में कक्षाएं छठी से बारहवीं तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की योजना है.
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) राजस्थान
Q4. यूरोपीय संघ चुनाव निरीक्षण मिशन(European Union Election Observation Mission) को आधिकारिक तौर पर ______________ में सामान्य और प्रांतीय चुनावों की निगरानी के लिए शुरू किया गया था.
(a) श्री लंका
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) नेपाल
Q5. निम्न में से किस देश में, बैंक ऑफ चाइना ने पहली बार अपना औपचारिक रूप से संचालन शुरू किया?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) ओमान
(d) इंडिया
(e) श्री लंका
Q6. सरकार ने आयकर पर करों के संबंध में दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी की रोकथाम से बचने के लिए भारत और _____________ के बीच तीसरे प्रोटोकॉल को अधिसूचित किया है.
(a) न्यूजीलैंड
(b) बुल्गारिया
(c) बेल्जियम
(d) स्विट्जरलैंड
(e) पोलैंड
Q7. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने संयुक्त रूप से कोलकाता और _____________ के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित प्रत्यक्ष ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया.
(a) खुलना
(b) गुल्मी
 (c) दांग
(d) अनके
(e) बर्दिया
Q8. राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति रुपेंदर सरोहा 
(b) न्यायमूर्ति अमरिंदर सरकार
(c) न्यायमूर्ति भुपिंदर चढ्ढा
(d) जस्टिस स्वतंत्र कुमार
(e) न्यायमूर्ति सुरेश कुमार
Q9. मार्केट रिसर्च फर्म यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के अनुसार सबसे अधिक यात्रा किये जाने वाले शहर का नाम बताइए.
(a) सिंगापुर
(b) बीजिंग
(c) हॉगकॉग
(d) टोक्यो
(e) नई दिल्ली
Q10. बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने हाल ही में वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन का ख़िताब जीता.
(a) पी.वी. सिंधु
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) रितुपर्णा दास
(d) तनवी लाड
(e) साइना नेहवाल
Q11. उस ऋणदाता का नाम बताइए जिसने हाल ही में कोच्चि में अपना स्मार्टअप जोन लॉन्च किया है, जोकि स्टार्ट-अप को समर्पित शाखा के भीतर एक विशेष क्षेत्र है.
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) एसबीआई बैंक
Q12. निम्न में से किस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने हाल ही में भारत में घरेलू परिचालन शुरू किया है?
(a) Paytm
(b) Oxigen
(c) PayU
(d) PayPal
(e) Ipay
Q13. आईडीएफसी बैंक ने एक सह-ब्रांडेड वर्चुअल वीजा प्रीपेड कार्ड लॉन्च करने के लिए मोबाइल वॉलेट प्रमुख ____________ के साथ “रणनीतिक गठबंधन” में प्रवेश किया.
(a) Oxigen
(b) FreeCharge
(c) MobiKwik
(d) Paytm
(e) Pay
Q14. आईडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) सुनील कक्कर
(b) राजीव लाल
(c) महेश कुमार जैन
(d) उमेश राजवार
(e) अमरीश ढिल्लोंन
Q15. बैंक ऑफ चाइना के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) रिकार्डो आर चाउ
(b) गिल्बर्ट यू डी
(c) पीटर एस डी
(d) चेन साइकिंग
(e) अल्बर्टो एस याओ
                                                            


Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk



CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 10th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1