Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Banking Exams...

Current Affairs Questions for Banking Exams | 8th November 2019 | In HINDI


Current Affairs Questions for Banking Exams | 8th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Current Affairs Questions for Banking Exams


करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्टेटिक और अन्य महत्वपूर्ण समाचार को कवर करते हैं, जो आपको अपडेट करते है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान मामलों से होते हैं। बँकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानी IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। सामान्य जागरूकता से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए बैंकर्स अड्डा पर 
प्रत्येक महीने की हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप दी गयी बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली हल करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।




Q1. निम्नलिखित में से किस दिन इंटरनेशनल डे फॉर प्रीवेंटिंग एक्स्प्लॉयटेशन ऑफ़ एनवायरमेंट इन वार एंड आर्म्ड कनफ्लिक्ट के रूप में मनाया जाता है? 
(a) 6 नवंबर
(b) 5 नवंबर
(c) 4 नवंबर
(d) 3 नवंबर
(e) 2 नवंबर

Q2. __________________ ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2019 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
(a) अनीसा सैय्यद
(b) सुमा शिरूर
(c) मनु भाकर
(d) राही सरनोबत
(e) हीना सिद्धू

Q3. उस शहर का नाम बताइए जहां भारतीय रेलवे ने दो ‘स्वास्थ्य एटीएम’ स्थापित किए हैं। 
(a) गोरखपुर
(b) बरेली
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
(e) लखनऊ

Q4. ऋण क्षेत्र की कंपनी, __________________________ ने अपने ग्राहकों को विशिष्ट बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए इंस्टेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट (एसए) के साथ प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट सेवा की शुरूआत की है।
(a) जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
(b) जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
(c) ऑल बैंक फाइनेंस लिमिटेड
(d) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(e) बोनान्ज़ा कॉर्पोरेट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड

Q5. निम्नलिखित में से किस आईटी क्षेत्र की कंपनी ने न्यूयॉर्क स्थित BORN GROU डिजिटल कंटेंट और उत्पादन एजेंसी का 95 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया है?
(a) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(b) टेक महिंद्रा लिमिटेड
(c) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(d) इन्फोसिस
(e) विप्रो

Q6. निम्नलिखित में से किस आईआईटी ने फीनिक्स मेडिकल सिस्टम के साथ मिलकर देश की पहली स्वदेशी रूप से तैयार स्टैंडिंग व्हीलचेयर लॉन्च की?
(a) आईआईटी-मद्रास
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) आईआईटी-बॉम्बे
(d) आईआईटी-खड़गपुर
(e) आईआईटी-रुड़की

Q7. निम्न में से किस देश ने स्वदेशी रूप से तैयार अल्जाइमर की दवा GV-971 (सोडियम ऑलिगो-मन्नुरारेट ) को आधिकारिक तौर पर  मजूरी दी है? 
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) फ्रांस
(e) ब्रिटेन

Q8. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ‘ और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने  ____________________ में  गुरु नानक देव जी से सम्बंधित तीन पुस्तकों का विमोचन किया । 
(a) गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय
(b) महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय
(c) गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(d) श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज
(e) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय

Q9. G20 देशों का छठा संसदीय शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
(b) सियोल, दक्षिण कोरिया
(c) टोक्यो, जापान
(d) वाशिंगटन, डीसी
(e) टोरंटो, कनाडा

Q10. निम्नलिखित में से किस वर्ष गार्डेनरीचशिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) का गठन हुआ?
(a) 1884
(b) 1885
(c) 1886
(d) 1887
(e) 1888

Q11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला में दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशकों की बैठक – ‘________________’ का उद्घाटन किया है । 
(a) Rising Himalaya
(b) Rising Sutlej
(c) Rising Himachal
(d) Rising Devbhoomi
(e) Rising Hills

Q12. उस स्टैंडिंग व्हीलचेयर का नाम बताए जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास द्वारा विकसित किया गया हैं?
(a) Life
(b) Step-up
(c) Arise
(d) Stand
(e) Walk

Q13. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) गुरुदास कामत
(c) मुथुवेल करुणानिधि
(d) जयपाल रेड्डी
(e) बाबासाहेब धाबेकर

Q14. उस राज्य का नाम बताइए जिसने हाल ही में टाटा स्ट्राइव और टेक महिंद्रा के साथ युवाओं के कौशल और रोजगार में नए आयाम जोड़ने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
(e) महाराष्ट्र

Q15. गार्डेनरीचशिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने कोस्टगार्ड को पांच जहाजों की श्रृंखला में से दूसरा फास्ट पैट्रोल वेसल (FPV) ICGS _________________, सौपा  दिया हैं। 
(a) सुकन्या
(b) एनी बेसेंट
(c) सरयू
(d) सुमित्रा
(e) सुजाता

Solutions 

S1. Ans.(a)
Sol. The International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict is an international day observed annually on November 6.

S2. Ans.(c)
Sol. Manu Bhaker won gold medal in women’s 10m air pistol event in Asian Shooting Championships 2019.

S3. Ans.(e)
Sol. The Indian Railways has installed two ‘Health ATMs’ at the Charbagh railway station in Lucknow. The kiosks, promoted by YOLO Health ATM, provide 16 health check-ups for Rs 50-100.

S4. Ans.(d)
Sol. The finance service company, Ujjivan Small Finance Bank(SFB) has launched an instant digital savings account (SA) along with Fixed Deposit (FD) and Privilege Savings Account to offer distinctive banking and digital services to its customers.

S5. Ans.(b)
Sol. IT services firm Tech Mahindra Ltd (Tech M) has acquired BORN Group, a New York-based digital content and production agency, for $95 million.

S6. Ans.(a)
Sol. Indian Institute of Technology-Madras, in collaboration with Phoenix Medical Systems, launched the country’s first indigenously-designed standing wheelchair.

S7. Ans.(c)
Sol. China’s National Medical Products Administration has officially approved an indigenously developed Alzheimer’s drug called GV-971 (sodium oligo-mannurarate).

S8. Ans.(d)
Sol. Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ and Minister for Food Processing Industries Harsimrat Kaur Badal will launch three books on Guru Nanak Dev Ji at Sri Guru Teg Bahadur Khalsa College, the University of Delhi, on the occasion of 550thBirth Anniversary of Guru Nanak Dev Ji.

S9. Ans.(c)
Sol. Lok sabha speaker Om Birla composed the Indian Parliament delegation for 6th parliamentary summit of G20 countries, held in Tokyo, Japan 2019.

S10. Ans.(a)
Sol. Garden Reach Shipbuilders and Engineers Ltd (GRSE) is founded in 1884.

S11. Ans.(c)
Sol. Prime Minister Narendra Modi has inaugurated a two-day Himachal Pradesh Global investors’ meet – ‘Rising Himachal’ in Dharamshala.

S12. Ans.(c)
Sol. Indian Institute of Technology-Madras, in collaboration with Phoenix Medical Systems, launched the country’s first indigenously-designed standing wheelchair. wheelchair named “Arise”.

S13. Ans.(e)
Sol. Former Maharashtra minister and senior Congress party leader Babasaheb Dhabekar passed away.

S14. Ans.(d)
Sol. The Odisha state government signed agreements with Tata Strive and Tech Mahindra to add new dimensions in skilling and employability of the youth.

S15. Ans.(b)
Sol. Garden Reach Shipbuilders and Engineers Ltd (GRSE) delivered Fast Patrol Vessel (FPV) ICGS Annie Besant, the second in the series of five such ships, to the Indian Coast Guard.

Current Affairs Questions for Banking Exams | 8th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Current Affairs Questions for Banking Exams | 8th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Current Affairs Questions for Banking Exams | 8th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_6.1