Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. भारत टैलेंट
कॉम्पेटिटिवनेस के वैश्विक सूचकांक पर
3 स्थान फिसल कर 92 वीं रैंक पर आ गया
है, यह देशों के प्रतिभा को बढ़ाने, आकर्षित करने और बनाये रखने का मापन करता है.
निम्नलिखित में से किस देश ने टैलेंट कॉम्पेटिटिवनेस के वैश्विक सूचकांक पर शीर्ष
स्थान प्राप्त किया है?
(a) हॉगकॉग
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) सिंगापुर
(e) डेनमार्क

Q2. एटीएम से नकदी निकासी
की सीमा
4,500 रूपये से __________ तक बढ़ा दी गयी है……..?
(a) 15,000 रूपये
(b) 9,000 रूपये
(c)  6,000 रूपये
(d)  10,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. सुप्रीम कोर्ट
में एक औरत को  मेडिकल रिपोर्ट से उसके भ्रूण
के बिना खोपड़ी के होने का पता लगने से गर्भावस्था के _________ सप्ताह में गर्भ
का समापन करने की अनुमति दे दी है?
(a) 53वें
(b) 29वें
(c) 42वें
(d) 31वें
(e) 24वें
Q4. भारत ने विश्व
बैंक के साथ नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना के वित्तपोषण के लिए कितने अमेरिकी डॉलर
के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 109 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(e) 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर
Q5. सूचना एवं
प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहाँ पर स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में उर्दू
पत्रकारिता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) पुरी
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) लखनऊ
Q6. सद्गुरु श्री
त्यागराज आराधना त्योहार हर वर्ष
निम्नलिखित में से किस
राज्य में
मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) तमिलनाडु
Q7. उस निगम का नाम,
जिसे केरल में पहले बुजुर्गो के लिए अनुकूल
निगम के रूप में घोषित किया है
?
(a) कोझिकोड निगम
(b) कन्नूर निगम
(c) अलाप्पुझा निगम
(d) कोच्चि निगम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q8. उस व्यक्ति का नाम, जो बेस्ट इन्वेस्टीगेटिव फिल्म की श्रेणी के तहत 1996
में एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “लिमिट
टू फ्रीडम” के लिए जाने जाते है
, हाल ही में इसका
निधन हुआ है
?
(a) यशपाल सिंह
(b) मोहन मिश्रा
(c) दीपक रॉय
(d) अरुणा देवी
(e) पवन कुमार
Q9. अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष (आईएमएफ)
ने वर्ष 2016-17 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमान में कितनी कटौती की है
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 7.6 प्रतिशत   
(d) 6.9 प्रतिशत
(e) 7.3 प्रतिशत
Q10. 1901 में मौसम संबंधी
अभिलेखों का दस्तावेजीकरण शुरू होने के बाद से,
________ भारत का सबसे गर्म वर्ष था.
(a) 1991               
(b) 1965
(c) 1998               
(d) 2016
(e) 2013
Q11. निम्नलिखित में से किस देश
ने
पाकिस्तान को 46 अरब अमरीकी डालर के तहत रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह
और व्यापार मार्गों की रक्षा के लिए दो नौसैनिक जहाज बेचे है?
(a) अमेरीका        
(b) जापान
(c) इजराइल        
(d) रूस
(e) चीन
Q12. मैसूर में दिसंबर
2016 में कितने नोट मुद्रित किये
गये थे. जिसके लिए 650 कर्मचारियों ने दो शिफ्ट में 12 घंटे कार्य किया?
(a) 5000 मिलियन नोट
(b) 2030 मिलियन नोट
(c) 1000 मिलियन नोट   
(d) 1350 मिलियन नोट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. सेबी ने भारतीय
कंपनियों के लिए विलयन और अधिग्रहण (एम एंड ए) से जुड़े मानदंडों को कड़ा कर दिया
है.
इसके परिणामस्वरूप
एक गैर-सूचीबद्ध और एक सूचीबद्ध कंपनी के विलय द्वारा बनाई गई संस्था की सार्वजनिक
हिस्सेदारी ________ से अधिक होनी आवश्यक है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 02 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q14. सरकार ने सेज भारत नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन
लॉन्च की है.
जो देश की SEZs के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है. SEZ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Special Economic Zoology
(b) Special Economic Zones
(c) Systematic Economic Zones
(d) Special Essential Zones
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q15. चेन्नई में
आयोजित हिंदू लिट फॉर लाइफ फेस्टिवल
2017 के 07 वें संस्करण में किसने हिंदू पुरस्कार 2016 जीता है?
(a) किरण दोशी
(b) विक्रम प्रसाद
(c) मनोरमा सिंह
(d) सुमन कुमार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1