Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. सरकार ने अपनी 51%
हिस्सेदारी बेचने और हेलीकॉप्टर सेवा ऑपरेटर
पवन हंस के प्रबंधन पर नियंत्रण हस्तांतरण करने का फैसला किया है.
यह एक संयुक्त
उद्यम जहां
________का 49%  हिस्सा है.
(a) ओएनजीसी  
(b) एयर इंडिया
(c) भारतीय जीवन बीमा
निगम
(d) इंडियन ऑयल
(e) भेल

Q2. निम्नलिखित में
से किस राज्य ने, जल परिवहन विभाग
, आदित्य का पहला
सौर ऊर्जा संचालित नाव का उद्घाटन किया
?  
(a) महाराष्ट्र        
(b) केरल
(c) पंजाब             
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल
Q3. भारत में जून 2017 में पहला मोम संग्रहालय___________में खोलने की घोषणा की जिनमे अभिनेता
अमिताभ बच्चन
, लेडी गागा के मोम
मुर्तिया रखी जायेंगी
.
(a) चेन्नई            
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली   
(d) कोलकाता
(e) हैदराबाद
Q4. केंद्रीय
औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बिहार के औरंगाबाद जिले में एक झगडे में अपने जवान
बलबीर सिंह द्वारा चार कर्मियों के मारे जाने पर, प्रत्येक परिवार को कितनी अनुग्रह
राशि देने की घोषणा की है
?
(a) 40 लाख रुपये             
(b) 50 लाख रुपये
(c) 10 लाख रुपये
(d) 25 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये
Q5. निम्नलिखित में
से किस देश ने ग्रुप ऑफ़
77 का कार्यभार थाईलैंड
से प्राप्त किया, जोकि चीन सहित
134 विकासशील देशों के हितों का संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व करता है?
(a) मलेशिया       
(b) श्री लंका
(c) पाकिस्तान
(d) उत्तर कोरिया
(e) इक्वेडोर
Q6. उस कंपनी का नाम बताइए, जिसने 190 करोड़ रुपये में वाधवा
समूह को लैंड पार्सल बेच दिया
?
(a) डैल  
(b) फेसबुक
(c) फ्लिपकार्ट
(d) कोको कोला
(e) पेप्सिको
Q7. हाल ही में एयरटेल
भुगतान बैंक ने अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पहले भुगतान बैंक का शुरुआती
निवेश____________ के साथ किया.
(a1000 करोड़ रुपये          
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 10000 करोड़ रुपये
(d) 3000 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q8. चौथे
अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव किस शहर में शुरू हुआ
?
(a) पटना              
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
(e) चेन्नई
Q9. कृषि त्योहार माघ बिहू किस राज्य में हाल ही में शुरू हुआ?
(a) तमिलनाडु     
(b) असम             
(c) ओडिशा          
(d) तेलंगाना
(e) कर्नाटक
Q10. संयुक्त राज्य
अमेरिका ने
_____________ पर से 20
साल के आर्थिक प्रतिबंध का अंत करने की घोषणा
की
.
(a) सूडान             
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) पेरू
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1