Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. पोंगल एक कृषि त्यौहार
है, यह किस राज्य में मनाया जाता है –
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q2. जापान के
प्रधानमंत्री ने फिलीपींस के लिए अगले पांच वर्षों में सहायता पैकेज के रूप में, दोनो
देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में सुधार करने के लिए
1 खरब येन, लगभग 8.7 अरब डॉलर की राशी देने पर
हस्ताक्षर किए.
जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
(a) झी जिनपिंग
(b) शिन्ज़ो अबे
(c) रोड्रिगो
दुतेर्ते
(d) पार्क गीयून-हए
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q3. निम्नलिखित में
से किसे हाल ही में टाटा समूह के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
?
(a) बी मुथुरमन 
(b) इशाअत हुसैन
(c) एन चंद्रशेखरन           
(d) नोएल टाटा
(e) अरुण सरीन
Q4. भारत सरकार ने
प्रति व्यक्ति
__________ के लिए न्यूनतम
मासिक पेंशन में वृद्धि की है
, केंद्र सरकार ने केन्द्रीय
कर्मचारियों के लिए दो गुना बढ़ोतरी की है
.
(a) 15,000 रुपये               
(b) 20,000 रुपये
(c) 11,000 रुपये
(d) 9,000 रुपये
(e) 5,000 रुपये
Q5. निम्नलिखित में
से किस शहर में हाल ही में एक महीने तक चलने वाले माघ मेला त्योहार संगम की शुरुआत
हुई
?
(a) इलाहाबाद,
उत्तर प्रदेश
(b) हरिद्वार,
उत्तराखंड
(c) नासिक, महाराष्ट्र        
(d) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(e) पुरी, ओडिशा
Q6. निम्नलिखित में
से किस कंपनी ने राजस्थान राज्य विद्युत और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड उत्पादन
निगम लिमिटेड के साथ छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट चरण-I के अधिग्रहण के लिए गैर बाध्यकारी
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
?
(a) आरआईएल
(b) भेल
(c) टीसीएस
(d) ओएनजीसी
(e) एनटीपीसी
Q7. विमुद्रीकरण के बाद मंदी के शमन की आशंका है, देश के औद्योगिक
उत्पादन में नवम्बर 2016 में
__________
 की बढ़ोतरी हुई, इसकी तुलना में वर्ष 2015, नवंबर
में 3.4% की गिरावट हुई थी
.
(a) 7.1%
(b) 6.5%
(c) 4.6%
(d) 5.7%
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q8. हाल ही में महाराष्ट्र
क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया
?
(a) शरद पवार
(b) एन चंद्रशेखरन
(c) आशीष शेलार
(d) राजेश गोपीनाथन
(e) एन गणपति
सुब्रमण्यम
Q9. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हाल ही
में स्काइलाइन यूनिवर्सिटी कॉलेज के सहयोग से
डिप्लोमेट क्रिकेट चैम्पियनशिप कप
 लांच करने की घोषणा की है?
(a) प्रिटोरिया
(b) दुबई
(c) न्यूयॉर्क
(d) सिडनी
(e) लन्दन
Q10. अंतरराष्ट्रीय
श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा एक नई रिपोर्ट के अनुसार
2017 में वैश्विक बेरोजगारी में 3.4 मिलियन की वृद्धि की उम्मीद की गयी है, एक संभावना के
आधार पर मामूली आर्थिक के बावजूद भी 2017 में वृद्धि में 3.4% से कम रहेगी
और 2018 में 3.6%
रहेगी,
2016 में 3.1%, छह
साल के सबसे निचले स्तर के विरुद्ध है.
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन(आईएलओ) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) नैरोबी, केन्या
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) न्यूयार्क,
संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q11. निम्नलिखित में
से किस शहर में दुनिया का पहला
लिंग साहित्य
महोत्सव
अप्रैल,
2017 के दूसरे सप्ताह में
आयोजित होने वाला है
?
(a) गांधीनगर
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) पटना
(e) लखनऊ
Q12. XCMG, एक वैश्विक
निर्माण मशीनरी कंपनी है
, जोकि निर्माण और मटेरियल-हैंडलिंग मशीनों की भारत में एक नई
विनिर्माण यूनिट में
150 मिलियन डॉलर का निवेश
करेगी.
XCMG कंपनी में आधारित
है
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ताइवान
(e) थाईलैंड
Q13. नेशनल
इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति) आयोग ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना
के मूल्यांकन दस्तावेज के आधार पर वर्ष 2016-17 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद 8%
की विकास दर का अनुमान लगाया है
. नीति आयोग के
वर्तमान अध्यक्ष कौन है
?
(a) अमिताभ कांत
(b) बिबेक देबरॉय
(c) नरेंद्र मोदी
(d) रमेश चंद
(e) अरविंद पनगढ़िया
Q14. भारत का पहला
भुगतान बैंक ‘एयरटेल भुगतान बैंक’ बचत खातों पर कितने प्रतिशत ब्याज दे रहा है
,
जोकि प्रस्तावित सबसे अधिक ब्याज दर है?
(a) 04.50%          
(b) 07.25%
(c) 06.00%          
(d) 05.25%
(e) 08.00%
Q15. अरुणाचल प्रदेश ने
राज्य में डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए एनडीडीबी के साथ समझौता ज्ञापन पर
हस्ताक्षर किए. एनडीडीबी से क्या तात्पर्य है:-
(a) National Dam Development Board   
(b) National Defence Development Board
(c) National Dairy Development Board  
(d) National Design Development Board
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
               
 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1