Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.



कैबिनेट मंजूरियां : 23 फरवरी 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने निम्नलिखित मंजूरियां दीं :
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. कैबिनेट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के प्रोत्साहन और विकास के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी.
ii. कैबिनेट ने भारत और ग्रीस के बीच हवाई सेवा करार (ASA) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी. इस समझौते से दोनों देशों के बीच अधिक से अधिक व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है जिससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास होगा. यह अधिक से अधिक सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित कर दोनों देशों के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा जिससे दोनों पक्षों के वाहक के लिए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे.
iii. कैबिनेट ने भारत और पोलैंड के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दी.
iv. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सौर ऊर्जा क्षमता 20 हजार से दोगुना करके 40 हजार मेगावाट करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. सरकार को उम्मीद है कि इस सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगा


उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की युगांडा यात्रा
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. अपनी युगांडा यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने समकक्ष के साथ मुलाक़ात की और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति ने युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी से भी मुलाक़ात की.
ii. भारत ने फ़ैसला किया है कि वह युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग, अंतरिक्ष तकनीक में प्रशिक्षण देने और परमाणु उर्जा के शांतिपुर्ण प्रयोग के क्षेत्रों में युगांडा की मदद करेगा.
iii. इससे पहले उपराष्ट्रपति ने अपनी रवांडा यात्रा में तीन महत्वपूर्ण समझौते किए थे. इन समझौतों के तहत नई खोज के क्षेत्र में दोनों देश किगाली में एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना करने जबकि उड्डयन क्षेत्र में रवांडा एयर आने वाले महीनों में भारत के लिए सेवाएं शुरू करने और दोनों देश राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों की वीजा जरूरत पर पारस्परिक तरीके से छूट देने के लिए तैयार हुए थे.






11 मंत्रियों सहित 81 वर्षीय शुरहोजेली ने ली बतौर नागालैंड सीएम शपथ
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरहोजेली लीज़ियात्सु (81) ने बुधवार (23 फरवरी 2017) को नागालैंड के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके अलवा 11 अन्य मंत्रियों को भी राज्यपाल पी.बी आचार्या ने कोहिमा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ii. श्री लीज़ियात्सु ने टी. आर. जेलियांग का स्‍थान लिया है. स्थानीय निकायों में महिला आरक्षण के विरोध में व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के चलते टी.आर. जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

गुजरात विधानसभा ने आधार विधेयक 2017 पारित किया 
i. गुजरात विधानसभा ने एक प्रभावी और लक्षित तरीके से विभिन्न सब्सिडी एवं लाभ के वितरण के लिए एकमात्र पहचानकर्ता के रूप में आधार संख्या का उपयोग करने हेतु राज्य सरकार को सशक्त करने के लिए आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) विधेयक, 2017 पारित किया.

अरुणाचल में सीएम ने ईटानगर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया 
i. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू की उपस्थिति में ईटानगर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया.

किशोरों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘साथिया किट’ लांच किया

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1iकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सी.के. मिश्रा ने “साथिया संसाधन किट” शुरू किया है जो अन्य विषयों के साथ यौवन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे किशोर संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. मिश्रा ने किशोरों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन ‘साथिया सलाह’ का शुभारंभ भी किया.
iiइस रिसोर्स किट में एक एक्टिविटी बुक, भ्रान्ति-क्रांति गेम, एक प्रश्न-उत्तर साथिया किट्स बुक और एक सहकर्मी शिक्षक डायरी (Peer Educator Diary) शामिल है. इस योजना में 1.6 लाख चयनित संचारकों की पहचान की गई है और देश भर में किशोरों के बीच किशोर स्वास्थ्य के मुद्दों पर ज्ञान प्रदान किया जाएगा.

  

सरकार ने उद्योगों में कार्यरत महिलाओं का मातृत्व अवकाश दोगुना किया

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. सरकार ने उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश मंगलवार को मौजूदा 3 महीने से बढ़ाकर 6 महीने कर दिया. हालांकि, उन महिला कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिलेगा जो अपने मासिक वेतन में से कर्मचारी राज्य बीमा कोष को योगदान देती हैं.
ii. विभिन्न उद्योगों में काम करने वाली करीब 29 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस संबंध में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया.

नागरिकों की रक्षा के लिए सरकार ने ‘साइबर स्वच्छता केन्द्र’ की शुरूआत की 
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. आज जब साइबर हमलों में वृद्धि हो रही है, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल भारत की पहल का एक हिस्सा के रूप में Botnet सफाई और मैलवेयर विश्लेषण के लिए नई दिल्ली में “साइबर स्वच्छता केन्द्र” का शुभारंभ किया.
ii. उन्होंने Mkavach और Samvid नाम से दो मोबाइल एप भी शुरू किया. “Mkavach” हैकर्स से स्मार्ट फोन और टैबलेट की रक्षा के लिए है. “Samvid” संदिग्ध एप्लीकेशन्स चलने से डेस्कटॉप की रक्षा के लिए है.

अनुसूचित जाति के हस्तशिल्प कारीगरों के कल्याण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. वस्त्र मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, एक अनुमान के अनुसार 12 लाख अनुसूचित जाति के कारीगरों के आर्थिक विकास के लिए हस्तक्षेप को बढ़ाने के लिए एक साथ आए हैं.
ii. इस हेतु, एक साथ काम कर अनुसूचित जाति से संबंधित देश भर के कारीगरों की आय में सुधार के उद्देश्य से वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय पीएसयू राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

874 करोड़ रुपये के ऋण के लिए तेलंगाना ने नाबार्ड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने 874 करोड़ रुपये के ऋण के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

ii. इस ऋण का उपयोग लघु सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए  3.15 लाख एकड़ जमीन को कवर करने के लिए बागवानी विकास निगम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 

कर्णाटका बैंक ने ‘आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी’ पुरस्कार में दो पुरस्कार जीता
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. कर्णाटका बैंक ने ‘आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी’ पुरस्कार में दो पुरस्कार अपने नाम किये. बैंक ने ‘सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समावेशन पहल (छोटे बैंक)’ का पुरस्कार जीता और ‘डिजिटल और चैनल प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उपयोग (छोटे बैंक)’ श्रेणी में रनर अप रहा.
ii. आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार उन व्यक्तियों, पेशेवरों और बैंकों को चिन्हित करता और पुरस्कृत करता है जिन्होंने 2016 में उल्लेखनीय प्रौद्योगिकी और व्यापार लाभ दर्ज किया है.

भारती एयरटेल करेगी टेलिनोर इंडिया का अधिग्रहण

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel) ने अधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वो टेलिनोर इंडिया (Telenor India) का अधिग्रहण कर रही है.
ii. समझौते के हिस्से के रूप में, एयरटेल, टेलिनोर इंडिया के सात सर्किलों – आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम में संचालित व्यापार का अधिग्रहण करेगी. ये सर्किल एक उच्च जनसंख्या घनत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए विकास की एक उच्च क्षमता की पेशकश करते हैं.




डिश टीवी ने डिजिटल भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक से हाथ मिलाया
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. डायरेक्ट-टू-होम डिश टीवी ने डिजिटल भुगतान के लिए भारत के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक से हाथ मिलाया है.
ii. इससे जी इंटरटेनमेंट समूह का एक भाग डिश टीवी ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन से रिचार्ज की सुविधा दे पायेगा. इस कदम से भविष्य में ग्राहक आधार को डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ाया जा सकेगा.



आधार नंबर सपोर्ट करने वाला स्काइप का लाइट वर्ज़न हुआ लॉन्च
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मुंबई में फ्यूचर डिकोडेड डिजिटल इवेंट में, भारत में बिज़नेस नेटवर्किंग ऐप लिंक्डइन और वीडियो चैट प्लेटफॉर्म स्काइप का ‘लाइट’ वर्ज़न पेश किया है. 2जी नेटवर्क पर काम करने वाले स्काइप लाइट ऐप में आधार नंबर से ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा.
ii. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से लॉन्च किया गया लाइट स्काइप ऐप पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के लिए है. हालाँकि अभी यह सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. नडेला ने नागरिकों को नया कौशल सिखाने वाला ‘प्रोजेक्ट संगम’ और छात्रों के लिए ‘प्लेसमेंट’ ऐप शुरू किया है.


नासा ने खोजे पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इतिहास रचते हुए पृथ्वी जैसे ही 7 नए ग्रह खोजने का दावा किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इनमें से 3 पर जीवन की संभावना है.
ii. ii. नासा के मुताबिक हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में एक तारे के इर्द-गिर्द धरती के आकार के सात नए ग्रह मिले हैं. नासा ने इसे नया रिकॉर्ड करार देते हुए कहा कि स्पिट्जर स्‍पेस टेलीस्‍कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्‍वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं.




नेपाल के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने दिए 5,700 करोड़ रु

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. केंद्र ने बुधवार को नेपाल के संखुआसभा ज़िले में लगाए जाने वाले 900 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी जिसकी लागत 5,723.72 करोड़ रु है. इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों देशों के बीच 02 मार्च 2008 में समझौता हुआ था.
ii. इस प्रोजेक्ट को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन पूरा करेगी जो केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार का साझा उपक्रम है जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 64.46% और हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी 25.51% है.



WTO का व्यापार सुविधा समझौता प्रभावी हुआ

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का व्यापार सुविधा समझौता (TFA), जो सीमा शुल्क मानदंडों को कम करना चाहता है, इस संधि को इसकी दो-तिहाई सदस्यों की मंज़ूरी मिलने के साथ ही प्रभावी हो गया है. भारत ने भी इसकी पुष्टि की.
ii. विशेषज्ञों के अनुसार, यह समझौता ऐसे समय में आया है जब निर्यात में सुधार के लिए भारत के प्रयासों को गति मिल रही है. यह मंदी के कारण प्रभावित विश्व अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देगा

स्पेन और पुर्तगाल को जोड़ रही है एक अंतर्राष्ट्रीय ज़िप लाइन

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. स्पेन और पुर्तगाल को जोड़ने वाली एक ज़िप लाइन दुनिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर जिल लाइन है. 720-मीटर-लम्बी यह ज़िप लाइन दोनों देशों को जोड़ती है जो लोगों को पुर्तगाल में कुछ मिनटों में पहुंचा देती है.
ii. पुर्तगाल पहुँचने पर, टाइम ज़ोन बदलने पर लोगों को एक घंटा अतिरिक्त मिल जाता है. बाद में लोग नाव आदि से स्पेन लौट आते हैं.


हरियाणा सरकार ने 42 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. वर्ष 2013 से 2017 के मध्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार ने 42 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया. राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरस्कार प्रदान किये.
ii. पुरस्कार राशि के रूप में कुल 2.10 करोड़ रु 42 खिलाड़ियों को दिए गए. भीम पुरस्कार में पुरस्कार राशि, एक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, ब्लेजर, टाई और एक स्कार्फ़ दिया गया.


मिताली, हरमनप्रीत आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में
Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1i. हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद जारी आईसीसी महिला बल्लेबाजों की सूची में भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज और शीर्ष बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को क्रमशः दूसरे और 10वें स्थान पर रखा गया है.
iiइस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 804 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि मिताली राज के 733 अंक हैं. ऊँचे लम्बे छक्के मारने के लिए प्रसिद्ध हरमनप्रीत को 574 अंक मिले हैं.
iii. महिला बल्लेबाजों की सूची में, दक्षिण अफ्रीका की मरिज़न्ने कैप और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के बाद झूलन गोस्वामी तीसरे स्थान पर हैं.

Current Affairs : Daily GK Update 23thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_22.1