1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

13 फरवरी : विश्व रेडियो दिवस, पीएम मोदी ने अपनी बधाई दी

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1iप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2017 को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर अपनी बधाइयाँ दी. पीएम मोदी ने रेडियो को “बातचीत करने, सीखने और संवाद के लिए एक बढ़िया तरीका ” बताया.
ii2011 में, यूनेस्को जनरल कांफ्रेंस ने 13 फरवरी को, 1946 में जिस दिन संयुक्त राष्ट्र रेडियो की स्थापना हुई थी, विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. दुनिया की 95 प्रतिशत आबादी तक पहुंचने की क्षमता के साथ रेडियो सबसे अधिक प्रचलित जन माध्यम है.

कर्नाटक विधानसभा ने ‘कंबाला’ को वैध करने वाला बिल किया पास
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भैंसों की पारंपरिक दौड़ ‘कंबाला’ को वैध करने के लिए कर्नाटक विधानसभा ने सोमवार को विधेयक पास कर दिया. यह विधेयक केवल उन कार्यक्रमों को अनुमति देता है, जिनमें पशुओं को अनावश्यक दर्द नहीं पहुंचाया जाएगा.
ii. दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कंबाला पर रोक लगा रखी थी. इससे पहले तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को मंज़ूरी देने वाला विधेयक पास हो चुका है.

आँध्रप्रदेश में राष्ट्रीय महिला संसद (NWP) शुरू
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. आँध्रप्रदेश विधानसभा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय महिला संसद (NWP) महिला सशक्तीकरण- लोकतंत्र का सुदृढ़ीकरण’ थीम के साथ राजधानी अमरावती में शुरू हुई.
ii. NWP का उददेश्य समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और सक्षम बनाना है. NWP का एक उददेश्य महिला सशक्तिकरण के लिए नए विचारों, अवधारणाओं, सिद्धांतों और विचारधाराओं को उत्पन्न करना भी है.
iii. NWP में एक ‘इंटरनेशनल वुमन आइकॉन ऑफ़ दि वर्ल्ड’ पुरस्कार और 12 विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा उपलब्धि हासिल पुरस्कार भी दिया जाएगा. 

डिजिटल भुगतान योजना के तहत 8 लाख लोगों ने 133 करोड़ रु जीते
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की योजना के अंतर्गत पिछले 50 दिनों में 8 लाख से अधिक लोगों ने कुल 133 करोड़ रु पुरस्कार स्वरुप जीते हैं.
ii. डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 25 दिसम्बर को दो योजनायें; उपभोक्ताओं के लिए लकी ग्राहक योजना और व्यापारियों के लिए डिजी-धन व्यापार योजना  शुरू की थीं. ये दोनों योजनाओं 14 अप्रैल तक जारी रहेंगी.





चीनी सीमा पर गश्त के लिए आईटीबीपी को मिले स्नो स्कूटर्स

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को लद्दाख, उत्तराखंड और सिक्किम से लगी चीनी सीमा पर गश्त के लिए पांच नए स्नो स्कूटर्स दिए गए हैं.
ii. अधिकारियों ने बताया कि 1 करोड़ रु की कीमत वाले इन आधुनिक स्कूटरों में राइफल और गोला-बारूद के साथ दो जवान बैठ सकते हैं और ये पहाड़ी पर 45 डिग्री की ढलान पर चढ़ सकते हैं.





15 फरवरी को रिकॉर्ड 104 उपग्रह प्रक्षेपण के लिए इसरो तैयार

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. 15 फरवरी 2017 को 9.28 बजे SDSC SHAR श्रीहरिकोटा से, अपनी 39वीं उड़ान (PSLV-C37) में PSLV, 103 सह-उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन के लिए 714 किग्रा के कार्टोसैट-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. यह 505 किमी की ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा (SSO) में प्रक्षेपित किया जाएगा.
ii. अन्य सह-यात्री उपग्रहों में 101 नैनो-उपग्रह शामिल हैं, जिनमें से इजराइल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्ज़रलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), प्रत्येक का एक उपग्रह है और 96 उपग्रह संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के हैं, साथ ही 2 उपग्रह भारत के हैं. भारत के दो नैनो-उपग्रह इसरो के INS-1A और INS-1B हैं. 



खाद्य सुदृढ़ीकरण के नियम बनाने हेतु FSSAI से पैनल गठित किया

Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1iभारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य पदार्थों के सुदृढ़ीकरण पर नियमों को अंतिम रूप से फ्रेम करने के लिए और कुपोषण की समस्या का रणनीतिक समाधान तैयार करने के लिए एक 11 सदस्सीय वैज्ञानिक पैनल नियुक्त किया है.
iiखाद्य सुदृढ़ीकरण का अर्थ है कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधार हेतु विमर्शपूर्वक खाद्य पदार्थों में आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी या वृद्धि करना.
iii. FSSAI पहले ही पांच खाद्य पदार्थों नामक, दूध, गेंहू का आता, चावल और खाद्य तेल के सुदृढ़ीकरण के लिए दिशानिर्देशों का प्रारूप जारी कर चुका है.

सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला पहला युद्धपोत बना ‘आईएनएस सर्वेक्षक’
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. भारतीय नौसेना का सर्वेक्षण पोत ‘आईएनएस सर्वेक्षक’ सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला पहला युद्धपोत बन गया है.
ii. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि संचार उपकरण, बैटरी चार्जिंग और सामान्य रौशनी के लिए यह सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई गई है. डीज़ल जेनरेटर में नियमित रखरखाव की ज़रूरत होती है जबकि इस प्रणाली में उसकी ज़रूरत नहीं है.

अंतर्राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन 2017 तिरुवनंतपुरम में शुरू
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1iअंतर्राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन (International Spice Conference) का दूसरा संसकरण 12 फरवरी 2017 को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में कोवलम में शुरू हुआ. सम्मलेन का उद्घाटन नेस्ले इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने किया.
iiतीन दिवसीय सम्मलेन की मेजबानी अखिल भारतीय मसाला निर्यातकों का फोरम (AISEF), कोचीन वाणिज्य एवं उद्योग चैंबर के साथ मिलकर कर रहा है.
iii. सम्मलेन का थीम (विषय) “21 वीं सदी का मसाला उद्योग-Disrupt or be Disrupted” है. इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य मसाला किसानों की आजीविका में सुधार के लिए प्रभावी रणनीति और अभिनव प्रौद्योगिकियों पर विचार-विमर्श करना, मसाला उद्योग की चुनौतियों को संबोधित करना, खाद्य सुरक्षा चिंता का विषय, मांग-आपूर्ति की असमानता की एवं टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है.

विमानन मंत्री ने ‘ज़ूम एयर’ की पहली घरेलू उड़ान को दिखाई हरी झंडी
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने रविवार को भारत की निजी विमानन कंपनी ‘ज़ूम एयर’ की घरेलू उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ii. एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान दिल्ली से दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) के लिए भरी. गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित ज़ूम एयर शुरुआती दौर में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध करवाएगी.

यूएस, जापान ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक मिसाइल अवरोधन किया
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. अमेरिका और जापान की सेना ने पहली बार अंतरिक्ष में एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लक्ष्य को भेदकर मिसाइल रक्षा प्रणाली स्टैण्डर्ड मिसाइल-3 (SM-3) ब्लाक IIA का सफलतापूर्वक परिक्षण किया.
ii. इस मिसाइल को अमेरिका के हवाई द्वीप के पश्चिम तट पर एक जहाज से प्रक्षेपित किया गया था. अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने कहा कि इस रक्षा प्रणाली ने अपनी प्राथमिक उद्देश्यों में से प्रत्येक को पूरा किया.

नरिंदर चौहान फिलीपींस गणतंत्र में भारत की राजदूत नियुक्त
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. पूर्व आईएफएस अधिकारी नरिंदर चौहान को फिलीपींस गणतंत्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है.
ii. वर्तमान में श्रीमती चौहान सर्बिया गणतंत्र में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त हैं.

MRPL ने मंगलुरु में कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1iमैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने मंगलुरु में कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की है.
iiउद्घाटन कार्यक्रम में MRPL के एमडी एच कुमार ने कहा कि यह केंद्र ‘औद्योगिक बिजली मिस्त्री’ और ‘सीएनसी ऑपरेटर-टर्निंग’ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 60 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा.
iii. एक अन्य कार्यक्रम में, दक्षिण कन्नड़ के सांसद नलिन कुमार कतील ने MRPL के धुआं मुक्त गांव अभियान का शुभारंभ किया. तेल और गैस संरक्षण महीने के एक भाग के रूप में, MRPL ने अपने निकटस्थ चार पंचायतों के गांवों को धुंए से मुक्त बनाने के लिए चिन्हित किया है.

यो-यो मा को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम ग्रैमी पुरस्कार
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1iतज्ञ वायलिन वादक यो-यो मा (Cello virtuoso Yo-Yo Ma) ने अपने सिल्क रोड पहनावे के साथ यूरेशिया भर में संगीत कनेक्शन की एक खोज Sing Me Home के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है.
iiमा ने मध्य पूर्व और एशिया को जोड़ने वाले ऐतिहासिक सिल्क रूट के संगीतकारों को एक साथ लाने के लिए The Silk Road Ensemble बनाया है. कलात्मक समानताएं खोजने और सांस्कृतिक समझ को आगे बढ़ाने का कारण खोजने की आशा के साथ उन्होंने ये रचना की है. 

डिएगो माराडोना फीफा के नए एम्बेसडर नियुक्त
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1iफीफा के शासी निकाय ने अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को अपना नया एम्बेसडर नियुक्त किया है.
ii. दुनिया भर में खेल को बढ़ावा देने के लिए 56 वर्षीय इस खिलाड़ी का फीफा की गतिविधियों में प्रमुख भूमिका होगी और उन्हें प्रासंगिक विकास परियोजनाओं में भी शामिल किया जाएगा.

जापान की कॉमिक आर्ट मंगा के लिजेंड जीरो तानिगुची का निधन
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1iजापान की कॉमिक आर्ट मंगा (Manga) के लिजेंड जीरो तानिगुची (Jiro Taniguchi) का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
ii. तानिगुची ने दि वाकिंग मैन, दि सम्मिट ऑफ़ गॉड्स और दि मैजिक माउंटेन जैसी कृतियों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल की थी. उत्तम लाइन ड्राइंग और जटिलता भरे परिदृश्य के निर्माण के लिए वे जाने जाते थे.






अश्विन बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को हैदराबाद में बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम का विकेट झटककर टेस्ट में सबसे तेज़ी से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
ii. अश्विन ने 45वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाकर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. अश्विन से पहले डेनिस लिली ने 48 टेस्ट में 250 विकेट लिए थे. 



पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार भारत ने जीता ब्लाइंड टी-20 विश्व कप
Current Affairs : Daily GK Update 13thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1i. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 फरवरी 2017 को भारत ने पाकिस्तान को ब्लाइंड टी-20 विश्व कप 2017 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
ii. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 198 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया.