1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 29th...

Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1. स्पेन को हराकर इंग्लैंड बना फीफा अंडर-17 चैंपियन
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. भारत की मेजबानी में खेले गए फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में कोलकाता में खिताबी मुकाबले  में दो यूरोपीय टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने स्पेन को 5-2 के बड़े अंतर से मात देते हुई चैपियन के ताज पर कब्जा किया.

ii.फिल फोडेन ने 69वें मिनट में इंग्लैंड को 3-2 से आगे कर दिया. हडसन ओडोइ ने बायें छोर से गेंद स्पेन के गोल की ओर बढ़ाई, जिसे फोडेन ने लपक लिया और इंग्लैड 3-2 से आगे हो गया. इसके बाद इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन स्पेन के खिलाफ जारी रहा और इंग्लैंड ने 4-2 से बढ़त बनाई और इंग्लैंड फीफा अंडर-17 चैंपियन बन गया.
2. पटना पाइरेट्स ने तीसरी बार प्रो कबड्डी का खिताब जीता
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. प्रो कबड्डी के फाइनल में गुजरात को पटना ने 55-38 से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है. फाइनल में कप्तान परदीप नरवाल ने 19 अंक लेकर गुजरात को कोई मौका नहीं दिया, परदीप और डिफेन्स के सामने गुजरात की टीम का प्रदर्शन फीका नजर आया और पाइरेट्स की टीम चैम्पियन बन गई.

ii.गुजरात के सचिन तवर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने पटना के डिफेन्स(defence) को तोड़ा और वही गुजरात की ओर से सचिन ने 15 रेड में 11 अंक हासिल बनाए.
3. ISSF  विश्व कप फाइनल: संग्राम ने डबल ट्रैप में रजत पदक जीता
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. संग्राम दहिया ने नई दिल्ली में ISSF विश्व कप फाइनल में रजत पदक जीता. डबल ट्रैप एक्सपोनेंट संग्राम ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन टूर्नामेंट में अपना पहला सीनियर पदक जीता.

ii.यह उंनका पहला प्रतिष्ठित समारोह था.
IBPS PO Mains परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से उपयोगी तथ्य –
  • जितू राय और हीना सिद्धु ने पहले दिन 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है.
  • पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल के फाइनल में अमनप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता.  
4. विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज 
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे खेल के दौरान विराट कोहली 9000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय थे. उन्होंने 96 गेंदों पर अपना 32वां वनडे शतक बनाया.

ii.महेंद्र सिंह धोनी 2016 में मील का पत्थर तक पहुंचे थे, जबकि अन्य भारतीयों ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी शामिल किया है. कुल मिलाकर, कोहली, विराट कोहली ने मैच में शतकीय पारी खेली और सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग को 31 वें शतक के साथ सबसे अधिक वनडे सैकड़ों की सूची में पार कर दिया.
  • कोहली ने डेविलियर्स का सबसे तेज क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 205 रन बनाये हैं.
5. कैबिनेट ने छह आईआईटी कैंपों के निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दे दी है.

ii.स्थाई परिसरों में से प्रत्येक को तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), जम्मू (जम्मू और कश्मीर), भिलाई (छत्तीसगढ़) और गोवा में स्थापित किया जाएगा, जिनमें शैक्षिक वर्ष 2020-2021 से 1,200 छात्रों के आवास के लिए एक सुविधा होगी.
IBPS PO Mains परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से  उपयोगी तथ्य —
  • प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. 
  • वर्तमान में, इन संस्थानों में कुल 1,530 छात्रों की क्षमता के साथ अस्थायी कैंपस से काम कर रहे हैं.
  • आईआईटी खड़गपुर 1951 में भारत में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी था.
6.भारत और फ्रांस ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत दी
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. भारत और फ्रांस दोनों देशों सामरिक भागीदारी की एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और सशस्त्र बलों के लिए फ्रेंच मंत्री, सुश्री फ्लोरेंस पार्ली ने सेना के सैन्य संबंधों के विस्तार के लिए कई उपायों पर चर्चा की.

ii.दोनों देशों के बीच 2018 के आरंभ में VARUNA नामित संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा. दोनों मंत्रियों ने रक्षा उपकरणों और उद्योग सहयोग में व्यापक रूप से समीक्षा की गई, जहां फ्रांस एक प्रमुख भागीदार है.
उपरोक्त समाचार से RRB PO Mains परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पेरिस फ्रांस की राजधानी है.
  • इमानुअल मैक्रॉन फ्रांस के राष्ट्रपति हैं.
7. उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन और बरसाना को घोषित किया तीर्थ स्थल
Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वृंदावन और बरसाना को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन दोनों स्थलों पर अब पूरी तरह से मांस और शराब की खरीदारी व बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी.

ii.पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस फैसले के लिए प्रस्ताव लाकर एक्ट में संशोधन किया जाएगा. उसके बाद से वृन्दावन और बरसाना में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. और ये दोनों जगह देश के तीर्थस्थल में शामिल हो जाएंगे.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
  • राम नाइक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हैं
    8. कर्नाटक ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 
    Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    i. कर्नाटक सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जो कि छोटे-से-छोटे किसानों को प्रौद्योगिकी उन्मुख समाधानों के साथ सशक्त बनाने का इरादा रखता है जिससे उन्हें आय में वृद्धि करने में मदद मिलेगी.

    ii.किसानों के लाभ के लिए मूल्य पूर्वानुमान की प्रथाओं को बेहतर बनाने में मदद करने हेतु एमओयू कर्नाटक कृषि मूल्य आयोग और कृषि विभाग के साथ प्रयोग करेगा.
    RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं.
  • वजूभाई वाला कर्नाटक का राज्यपाल है.
  • सत्य नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं.
    9. चीन में दुनिया के पहले हाइड्रोजन ट्राम का संचालन शुरू
    Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

    i. हाइड्रोजन ईंधन बैटरी द्वारा संचालित दुनिया के पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम का चीन में संचालन शुरू हो गया. सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में हरित ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

    ii.ट्राम के निर्माता चाइना रेलवे रोलिंग कॉरपोरेशन (सीआरआरसी) तांगशान के अनुसार चीनी लोगों के अनुसंधान और विनिमार्ण पर आधारित दुनिया का यह सबसे पहला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम है जिसकी ऊर्जा का मुख्य स्रोत हाइड्रोजन है. ट्राम को उत्तर चीन के हेबेइ प्रांत के तांगशान में पहली बार व्यावसायिक प्रचालन के लिए लगाया गया है.
    इस ट्राम में तीन डिब्बे हैं जिसमें 66 सीटें हैं. ट्राम 12 किलोग्राम हाइड्रोजन भरे जाने के बाद 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ 40 किलोमीटर तक दौड़ सकता है.
    10. शर्मिला टैगोर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से  सम्मानित किया गया
    Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
    i. वर्ष 1959 में बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली 72 वर्षीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

    ii.उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी के हाथों दिया गया. शर्मिला ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1959 में अपुर संसार से की और कई बांग्ला तथा हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. साथ ही भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी अलंकृत किया है.
    RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • उन्हें फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है.
    • इन्हें 2003 की बंगाली फिल्म, अबार अरण्य के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया जा चूका है.
    11.एन.जे.गैंगटे को जाम्बिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया
    Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
    i. एन.जे.गैंगटे को जाम्बिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.

    ii.वे वर्तमान में विदेश मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • लुसाका जाम्बिया गणराज्य की राजधानी है.
    • एडगर लूंगू, जाम्बिया गणराज्य के राष्ट्रपति हैं.





    यहाँ भी देखें:
    Current Affairs: Daily GK Update 29th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


    Print Friendly and PDF