Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 29th...

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017

प्रिय पाठकों,


आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



पेटीएम, ASCI का सदस्य बनने वाली पहली कंपनी बनी

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i.देश की तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम, अप्रैल 2017 से, स्व-नियामक स्वैच्छिक संगठन भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का सदस्य बनने के लिए तैयार है.
ii.यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल के वर्षों में ई-कॉमर्स कंपनियां, जो टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल मीडिया पर बड़े खर्च करने वाले हैं, उनके द्वारा विज्ञापन का उल्लंघन बढ़ रहा है.
iii.अलीबाबा समर्थित पेटीएम ने पेटीएम फाइनेंशियल सर्विसेज नामक एक नई कंपनी की स्थापना की है, जो कि वित्तीय योजनाएं जैसे कि बीमा और म्यूचुअल फंड को योजनाबद्ध भुगतान बैंक खाता धारकों को बेचेंगे.


IRDAI ने ICICI Pru Life पर जुर्माना लगाया
Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने विभिन्न आरोपों के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ii.कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
इस शुल्क में फ्री लुक रद्दीकरण जो विनियमन के अनुरूप नहीं हैं और समर्पण के प्रसंस्करण/आंशिक निकासी में देरी शामिल हैं.



 भारतीय नौसेना ने INCLU L51 को शामिल किया

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.भारतीय नौसेना ने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी एमके IV क्लास के आठ जहाजों के पहले निगरानी जहाज आईएनएलसीयू एल51 को शामिल किया. पोर्ट ब्लेयर में एक समारोह में, अंडमान निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा AVSM ने इसे भारतीय नौसेना में नियुक्त किया.
ii.जहाज की नियुक्ति से राष्ट्र की ‘मेक इन इंडिया’ की पहल और युद्धपोत डिजाइन एवं निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशीकरण के प्रयासों में शानदार अध्याय का एक पंख जोड़ा गया है.


यूएन ने डेविड बीसले को विश्व खाद्य कार्यक्रम का अध्यक्ष नियुक्त किया

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i.संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर डेविड बीसले को रोम स्थित विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ii.बीसले दुनिया के सबसे बड़े मानवतावादी संगठन के मामलों का संचालन करेंगे और 80 देशों में 90 मिलियन से अधिक लाभार्थियों की सेवा करेंगे. वह एक अन्य अमेरिकी एथरीन कजिन की जगह लेंगे जो 2012 से WFP के कार्यकारी निदेशक थे.



आर अश्विन को मिली सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी

Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i.भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और साथ ही आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के लिए धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में गारफील्ड सोबर्स ट्राफी प्राप्त की.
ii.इसके साथ ही, 2004 में राहुल द्रविड़ और 2010 में सचिन तेंदुलकर के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले अश्विन तीसरे भारतीय और कुल 12 वें खिलाड़ी बन गए हैं



उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य :
    • भारतीय नौसेना ने INCLU L51 को शामिल किया.
    • INCLU की फुल फॉर्म Indian Navy inducts surveillance ship है.
    • नौसेना स्टाफ के प्रमुख (सीएनएस) सुनील लांबा हैं जो भारतीय नौसेना में उच्चतम-रैंक अधिकारी हैं.
    • आर अश्विन को सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी मिली.
    • आर अश्विन यह ट्राफी प्राप्त करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पूर्व यह राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) को मिली है.
    • सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी एक क्रिकेट ट्राफी है जो प्रतिवर्ष आईसीसी द्वारा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ दी ईयर को दी जाती है.
    • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिस्टल निर्माता स्वारोवस्की द्वारा ट्रॉफी को हाथ से बनाया गया है.
    • ट्रॉफी का नाम वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान सर गारफील्ड सोबर्स के नाम पर रखा गया है.
    • दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर डेविड बीसले, रोम स्थित विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफपी) का नेतृत्व करेंगे.
    • वह एथरीन कजिन की जगह लेंगे जो 2012 से WFP के कार्यकारी निदेशक थे.
    • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस हैं.
    • IRDAI का मुख्यालय हैदराबाद तेलंगाना में है.
    • IRDAI की स्थापना 2002 में हुई थी.
    • IRDAI के चेयरमैन टी एस विजयन हैं.
    • पेटीएम, ASCI का सदस्य बनने वाली पहली कंपनी बनी.
    • पेटीएम, 197 कम्युनिकेशन की 100% सहायक कंपनी है.
    • पेटीएम ने पेटीएम फाइनेंशियल सर्विसेज नामक एक नई कंपनी की स्थापना की है.
    • विजय शेखर शर्मा पेटीएम के संस्थापक और सीईओ हैं.

    Current Affairs: Daily GK Update 29th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    CRACK SBI PO 2017



    More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.