Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 26th...

Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


Daily-gk-update-bankers-adda
1. डॉ. जितेंद्र सिंह ने सुशासन दिवस पर ई-एचआरएमएस की शुरुआत की
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय(DoNER) के केन्द्रीय राज्य मंत्री (I/C), डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक-मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ई-एचआरएमएस) का शुभारंभ किया.

ii.उन्होंने इसे कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा सुशासन दिवस के आयोजन के दौरान शुरू किया. मंत्री ने प्रणाली के 5 मॉड्यूल की 25 एप्लीकेशन का शुभारंभ किया. मार्च 2017 के दौरान डीओपीटी के लिए लॉन्च की गई ई-सर्विस बुक को ई-एचआरएमएस में भी एकीकृत किया जाएगा.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राष्ट्रीय स्तर पर सुशासन दिवस को 25 दिसंबर को मनाया जाता है.
  • यह दिन भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस का प्रतीक है.
2.विजय रुपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की  
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की राजधानी गांधीनगर में विजय रूपानी ने एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने रूपानी और उनके उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित 21 मंत्रियों को कार्यालय और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ii.मुख्यमंत्री रुपानी के साथ उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ कुल 19 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें से नौ कैबिनेट रैंक में और 10 राज्य मंत्री थे.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • विजय रूपानी गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री हैं.
  • ओम प्रकाश कोहली गुजरात के वर्तमान राज्यपाल हैं.
  • नितिन पटेल गुजरात के उप मुख्यमंत्री हैं.
3. 20 वर्षों में विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे मोदी
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वैश्विक अभिजात वर्ग की वार्षिक जम्बोरी में भाग लेने वाले 20 वर्षों में प्रथम प्रधान मंत्री बनेंगे. बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित की जाएगी.

ii.जिनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ की पांच दिवसीय दावोस वार्षिक बैठक जनवरी 2018 में शुरू होगी.  मुकेश अंबानी, चंदा कोचर और उदय कोटक सहित शीर्ष भारतीय सीईओ भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. 1997 में तत्कालीन प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भाग लिया था जिसके बाद अब तक दावोस शिखर सम्मेलन में मोदी पहले भारतीय प्रधान मंत्री होंगे.  
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • स्विट्जरलैंड की राजधानी-बर्न, मुद्रा-स्विस फ़्रैंक
  • डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष- क्लाऊस श्वाब , मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • डब्ल्यूईएफ को मूलतः यूरोपीय प्रबंधन फोरम कहा जाता था.
4. एसएलसीएम ने फसल के बाद ऋण के लिए एचडीएफसी,इंडसइंड बैंक के साथ किया समझौता  
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. कृषि सेवा समाधान प्रदाता सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) ने भारत और म्यांमार में संचालित एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ सहायक प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने हेतु समझौता किया.

ii.यह समझौता न केवल किफायती ब्याज दरों पर फसल काटने के बाद ऋण हेतु किसानों की पहुंच को बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि यह बाजार में अपने उत्पादों की उचित मूल्य की खोज हेतु वैज्ञानिक भंडारण सुविधाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करेगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एसएलसीएम समूह के सीईओ- संदीप सभरवाल
  • एचडीएफसी बैंक के सीईओ- आदित्य पुरी, मुख्यालय- मुंबई
  • इंडसइंड बैंक के अध्यक्ष- आर. शेषसाई, मुख्यालय-मुंबई, मालिक-हिंदुजा ग्रुप.
5. अमेज़ॅन ने किया ‘ब्लिंक’ का अधिग्रहण
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. अमेज़ॅन ने एक एंडोवर, मेसाचुसेट्स-आधारित कंपनी ‘ब्लिंक’ को ख़रीदा है जो इंटरनेट से जुडी दरवाजे की घंटी और सुरक्षा कैमरे बनाती है.

ii.यह कदम अमेज़ॅन को तेजी से बढ़ते सुरक्षा कैमरे के बाजार में स्पर्धा करने में सक्षम करेगा तथा गूगल पेरेंट अल्फाबेट की अगली सहायक कंपनी के खिलाफ और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा.

6. सैमसंग, ऐक्सिस बैंक ने सैमसंग पे पर ‘बिल भुगतान’ की पेशकश के लिए टाई-अप किया 
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने एक और नई सुविधा लांच करते हुए अपनी प्रमुख पेमेंट सर्विस सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ का उद्घाटन किया.

ii.’बिल पेमेंट्स’ की शुरूआत के साथ, उपभोक्ता अपने वर्तमान स्थान के आधार पर सैमसंग पे पर रिमाइंडर सेट करके और पसंदीदा बिलर की खोज के माध्यम से अपने उपयोगिता बिल का भुगतान कर पाएंगे.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • सैमसंग कोरिया आधारित कंपनी है.
  • डॉ. ओह-ह्यून क्वॉन-मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सैमसंग के अध्यक्ष.
  • एक्सिस बैंक की सीईओ- शिखा शर्मा, मुख्यालय- मुंबई.
7. जाल्यम बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने जीते 5 पदक 
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के करागांडा में आयोजित जाल्यम झारल्गापोव बॉक्सिंग टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.

ii.इस प्रतियोगिता में, 49 किलो में के. शाम कुमार, 91 किलो में नमन तंवर और 91 किलो की श्रेणी में सतीश कुमार देश के स्वर्ण पदक विजेता हैं. 19 वर्षीय नमन तंवर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर भी चुना गया है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कज़ाखिस्तान की राजधानी – एस्टाना, मुद्रा- कजाकिस्तान तेंजे.
8. बंगाली फिल्म अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का निधन 
Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. प्रसिद्ध बंगाली फिल्म अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1958 में चित्तो बसु द्वारा निर्देशित फिल्म मा में बाल कलाकार के रूप में ब्रेक मिलने के बाद मुखोपाध्याय ने 1960 के दशक में कई यादगार भूमिकाएं निभाई.

ii.राज्य सरकार ने मुखोपाध्याय को बंगाली फिल्मों में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया था. बालिका बोधु (1967), धोंयी मेये (1971), अग्निश्वर (1975), अमर पृथ्वी (1985), बाग बंदी खेल (1975) उनकी लोकप्रिय फ़िल्में हैं.

यहाँ भी देखें:
            Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 26th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1